Xiaomi Pocket Power Bank 10000mAh: शाओमी समय-समय पर मोबाइल के साथ पावर बैंक्स, एयर बड्स, स्मार्ट वॉच लॉन्च करता रहता हैं। शाओमी ने भारतीय बाजार में Pocket Power Bank लॉन्च किया हैं। जो मोबाइल चार्जिंग के लिए बहुत खास हैं। इस पावर बैंक में फास्ट चार्जिंग के साथ दो डिवाइस एक साथ चार्ज करने की क्षमता मौजूद हैं।
Xiaomi Pocket Power Bank 10000mAh स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी की यह पावर बैंक USB Type C के साथ आती हैं। इसमें आउटपुट के लिए 22.5W MAX पावर मिलती हैं। पावर बैंक में एक USB Type C आउटपुट पोर्ट और दो USB Type C A पोर्ट शामिल हैं। इसमें को पावर डिस्चार्ज मोड़ के साथ टू वे फास्ट चार्ज भी शामिल हैं। कंपनी की तरफ से पावर बैंक को 1 साल की वारंटी दी गयी हैं।
Xiaomi Pocket Power Bank 10000mAh बैटरी बैकअप
पावर बैंक 10000mAh बैटरी बैकअप के साथ आती हैं। जिससे एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। USB केवल की मदद से पावर बैंक 3.5 घंटे में फुल चार्ज होती हैं। मोबाइल, टेबलेट्स, एअर बर्ड्स, स्मार्ट वॉच जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स चार्ज कर सकते हैं।
Xiaomi Pocket Power Bank 10000mAh कीमत
इस Pocket Power Bank की कीमत 1699 रुपये हैं। खरीददारी के लिए Xiaomi के ऑफिसियल वेबसाइट और कई ई-कमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं।
Xiaomi Pocket Power Bank 10000mAh कलर्स
यह पावर बैंक Maroon & Blue कलर्स में उपलब्ध हैं। इन कलर्स के साथ पावर बैंक काफी प्रीमियम लूक देता हैं। 12 लेयर्स प्रोटेक्शन के साथ पॉकेट पावर बैंक काफी दमदार हैं।
इसे भी पढ़ें: