Motorola Razr 50 Ultra: मोटरोला अक्सर अपने स्मार्टफोन मार्केट में लांच करता रहता है. इस बार इस कंपनी ने Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन काफी यूनीक फीचर्स के साथ आता है. बढ़िया परफॉर्मेंस और दमदार कैमरे के लिए काफी लोग इस फोन को पसंद कर रहे हैं.
Motorola Razr 50 Ultra स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.9 inch, FHD+ pOLED |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Rear Camera | 50MP+ 13MP+ 8MP |
Front Camera | 32MP |
Battery & Charging | 4000mAh Battery 45W Fast Charging Support |
Price | Rs.94999 |
RAM | 12GB |
Storage | 512GB |
Color | Midnight Blue, Peach Fuzz, Spring Green |
Motorola Razr 50 Ultra प्रोसेसर
स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. मोटो के इस फोन में अनेक AI फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी काफी कामों में मदद करेंगे. इस शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाय क्वालिटी वीडियोस देखने के लिए यह फोन तेज और स्मूथ है
Motorola Razr 50 Ultra डिस्प्ले
Razr 50 Ultra में 6.9 इंच का pOLED 165 Hz डिस्प्ले दिया गया है. इसी के साथ सेकेंडरी स्क्रीन में 4 pOLED 165Hz डिस्प्ले दिया गया है. जो पावरफुल परफॉर्मेंस देगा.
Motorola Razr 50 Ultra कैमरा
मोटो का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लेस हैं. इस फोन में 50MP का मुख्य कैमरे के साथ 13MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. इसी के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. अच्छी क्वालिटी की फोटोस लेने में यह कैमरे आपकी मदद करेंगे
Motorola Razr 50 Ultra बैटरी और चार्जिंग
Motorola Razr 50 Ultra में 4000mAh की बड़ी और पावरफुल बैटरी दी गई है. जो लंबे समय तक टिक सकती है. इसी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो काफी तेजी से फोन चार्जिंग करने में मदद करेगा.
Motorola Razr 50 Ultra कीमत
मोतटो के इस स्मार्टफोन की कीमत 94999 रुपये रखी गई है. कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदने पर आपको और भी डिस्काउंट मिल सकते हैं.
Motorola Razr 50 Ultra फीचर्स
Moto Razr 50 Ultra सारे AI फीचर्स से लेस हैं. प्रीमियम लूक के साथ यह फोन काफी जबरदस्त नजर आता है. अगर आप फ्लिपेबल फोन्स पसंद करते हो तो यह फोन आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:
Xiaomi लेकर आया है 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 50MP कैमरा वाला जबरदस्त स्मार्टफोन