boAt Lunar Oasis: बोट कंपनी समय-समय पर लेटेस्ट स्मार्टवॉच मार्केट में लाती रहती हैं। अगर आप कम बजट में अच्छा स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हो तो वोट कंपनी आपके लिए लेकर आई है boAt Lunar Oasis। जिसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ हेल्थ फीचर्स और अन्य कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। यह स्मार्ट वॉच काफी प्रीमियम लुक देता हैं।
boAt Lunar Oasis डिस्प्ले और प्रोसेसर
Lunar Oasis में 1.43 इंच का अल्ट्रा अमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें Hi-Tech SIFLI चिपसेट दिया गया हैं। इसी के साथ इसमें इन हाउस X1 प्रोसेसर दिया गया हैं। बोट के इस स्मार्ट वॉच में 600 nits की पिक ब्राइटनेस दी गई हैं। मल्टी टास्किंग के लिए यह प्रोसेसर काफी बेहतरीन हैं।
boAt Lunar Oasis बैटरी लाइफ
कंपनी की तरफ से इस स्मार्ट वॉच में बैटरी लगभग 7 दिन टिकने का दावा किया जा रहा हैं। जो काफी अच्छा बैटरी बैकअप हो सकता हैं।
boAt Lunar Oasis कीमत
bOAt Lunar Oasis की कीमत 3499 रुपये हैं। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर आप इसे खरीद सकते हों।
boAt Lunar Oasis कलर्स
स्मार्टवॉच ओलिव ग्रीन, एक्टिव ब्लैक और ब्लैक मेटल स्ट्रैप कलर इन कलर्स में उपलब्ध हैं। इन कलर्स के साथ यह स्मार्ट वॉच जबरदस्त लूक देता हैं।
boAt Lunar Oasis फीचर्स
इस वॉच में जीपीएस नेविगेशन के साथ, हेल्थ मॉनिटर ऐसे अनेक फीचर्स मौजूद है. इस वॉच में फिटनेस के साथ 700 से ज्यादा एक्टिव मोड दिए गए हैं।क्षइस वॉच में हेल्थ अपडेट, वॉइस कॉल, नोटिफिकेशन, म्यूजिक, वेदर अपडेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सस्ते दाम में यह एक अच्छा स्मार्ट वॉच हैं।
इसे भी पढ़े
शाओमी ने लॉन्च की पॉकेट पावर बैंक, एक साथ दो डिवाइस हो सकेंगे चार्ज