WhatsApp Scam
WhatsApp Scam: हमारे देश में डिजिटल ठगी के मेल मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिन प्रतिदिन ऐसा मामला हम सुनते रहते हैं। हाल ही में मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया हैं। एक बुजुर्ग के साथ डिजिटल ठगी करके धोखेबाजों ने उनके लगभग 1.94 करोड़ रुपये ठग लिए। तो आईएं जानते हैं इस घटना के बारें में विस्तार से…
क्या हैं पुरा मामला
दरअसल 30 नवंबर को यह घटना हुई जिसमें पीड़ित व्यक्ति को अज्ञात नंबर पर व्हाट्सऐप विडिओ कॉल आया था जिसमें एक फर्जी पुलिस ऑफिसर ने खुद को मुंबई ब्रांच का एक अधिकारी बताया। वह जिस जगह बैठा हुआ था वह जगह भी पुलिस ठाणे जैसी प्रतीत हो रही थी। उसमें धोखेबाज ने पीड़ित व्यक्ति पर मनी लोंड्रिंग करने का आरोप लगाया।
धोकेबाज ने पीड़ित व्यक्ति पर भारतीय बिजनेसमन नरेश गोयल के साथ मिलकर मनी लोंड्रिंग करने का आरोप लगाया। जिससे बुजुर्ग पीड़ित व्यक्ति डर गया। इसी के साथ धोखेबाजों ने पीड़ित व्यक्ति को और डराने के उद्देश से कहा की उन्हें 247 ATM कार्ड मिले हैं। उनमें से एक कार्ड तुम्हारा भी हैं। हमें जो ATM कार्ड मिले हैं वह सभी लोग इस मनी लोंड्रिंग में शामिल हैं ऐसा धोखेबाजों ने पीड़ित को कहा।
इसे भी पढ़ें:
ला रहा है व्हाट्सऐप एक शानदार फीचर, जानें इसके बारें में
पीड़ित को पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया परन्तु बाद में कहा की वह खुद घर आकर पुछताछ करेंगे। इस जांच के बहाने धोखेबाजों ने पीड़ित व्यक्ति से पूरी बैंक डिटेल्स लेली। इसी के साथ सात दिनों में 1.94 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए दबाव डाला। यह घटना किसी को न बताने की धमकी भी पीड़ित व्यक्ति की दी गयी।
धमकी मिलने के कारण पीड़ित ने किसी को न बताने का निर्णय ले लिया। परंतु कुछ दिन बाद जब पीड़ित व्यक्ति ने अपनी बेटी को घटित हुई घटना के बारें में बताया तो बेटी ने तुरंत अपने पिता को पुलिस स्टेशन ले जाकर रिपोर्ट लिखवा दी। यह केस बेंगलुरु के दक्षिण- पूर्व इलाके में दर्ज किया गया था।
कैसे सुरक्षित रहें?
इस बात का ध्यान रखें की पुलिस कभी भी इस तरह कॉल करके अरेस्ट नही करती। अगर आपको ऐसे फर्जी कॉल आते हैं तो कॉल तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें और पुलिस ठाणे जाकर उस घटना के बारें में उनसे बात करें।
अगर आपको कोई व्यक्ति कॉल करके OTP बताने को कहती है तो उन्हें तुरंत मना करके कॉल डिसकनेक्ट करें। इसके बारें में पुलिस ठाणे जाकर शिकायत दर्ज करें।
ऐसी घटनाएं वर्तमान समय में ज्यादा घट रही हैं इसीलिए इस लेख को अपने सभी दोस्त और करीबियों से शेयर करें। जिससे कोई भी ऐसी घटनाओं का शिकार ना बन पायें।