फेसबुक का बैकअप कैसे लेते हैं | Facebook ka backup kaise le

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Facebook ka backup kaise le: फेसबुक वर्तमान समय में दुनिया सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। दुनियाभर में करोडो लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इसी के साथ फेसबुक एक बढ़िया पैसे कमाने का माध्यम हैं। फेसबुक पर हम फोटो और विडिओ पोस्ट करते रहते हैं।

Facebook ka backup kaise le

हैकिंग या अन्य कारणों से हमें फेसबुक में जो हमारा महत्वपूर्ण डेटा होता हैं उसे खोने का डर सताता रहता हैं। ऐसे में हमें फेसबुक का बैकअप लेना जरुरी हो जाता हैं। कसकर जो लोग फेसबुक पर पेज चलाकर पैसे कमाते हैं उन्हें ज्यादा सतर्क रहना पड़ता हैं। फेसबुक का बैकअप लेने के बाद आपको उसमें मौजुद डेटा खोने का डर नही रहता।

अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की Facebook ka backup kaise le

  • स्टेप 1: सबसे पहले फेसबुक ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब प्रोफाइल पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके Settings & Privacy पर क्लीक करें।
Facebook ka backup kaise le
  • स्टेप 4: अब Settings पर क्लीक करें।
Facebook ka backup kaise le
  • स्टेप 5: Account Center पर क्लीक करें।
Facebook ka backup kaise le
  • स्टेप 6: Your information and permissions पर क्लीक करें।
Facebook ka backup kaise le
  • स्टेप 7: अब Download your information पर क्लीक करें।
Facebook ka backup kaise le
  • स्टेप 8: Download or transfer information पर क्लीक करें।
Facebook ka backup kaise le
  • स्टेप 9: अब अपने फेसबुक अकाउंट पर क्लीक करना हैं।
  • स्टेप 10: अगर आप सारी इन्फोर्मेशन का बैकअप लेना चाहते हैं तो Available information पर क्लीक करें और कुछ ही इनफार्मेशन का बैकअप लेना है तो Specific types of information पर क्लीक करें।
  • स्टेप 11: Specific type of information पर क्लीक किया होगा तो जिन जिन चीजों का बैकअप लेना है उसे सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 12: Available information पर क्लीक किया होगा तो Date range का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लीक करके कितने दिनों का backup लेना है उसे सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 13: नीचे जिस ईमेल आयडी पर फेसबुक की तरफ से मेल आएगा उसे सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 14: अब फाइल जिस फॉरमेट में डाउनलोड करनी है उसे सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 15: अब Media Quality सिलेक्ट करके Create Files पर क्लीक करें।
Facebook ka backup kaise le
  • स्टेप 16: अब आपका रिकवेस्ट फेसबुक को चला गया हैं।

इसे भी पढ़ें:

डिलीट व्हाट्सऐप चैट लाये वापस, व्हाट्सऐप का बैकअप लेना सीखें

फेसबुक का बैकअप लेना क्यू जरुरी हैं

  1. कई लोग फेसबुक पेज बनाकर फेसबुक से अर्निंग करते हैं उनके लिए फेसबुक का बैकअप लेना जरुरी हैं।
  2. आजकल हैकिंग के खतरे बढ़ चुके हैं इसलिए आपका फेसबुक पेज अगर हैक हो जाये तो उसका बैकअप होना जरूरी हैं।
  3. कई बार सेटिंग में कुछ छेड़खानी करने पर भी आपका फेसबुक का डेटा डिलीट हो सकता हैं। ऐसे में बैकअप लेना बेहतर ऑप्शन हैं।

अब कुछ ही दिनों बाद आपने दिए हुए ईमेल आयडी मेल आएगा उसमें एक लिंक दी होगी उसपर क्लीक करके आप फेसबुक का backup डाउनलोड कर सकते हों।

Leave a Comment