पेटीएम से अपने मोबाइल में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें | Paytm se recharge kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Paytm se Recharge kaise kare: दोस्तों, वर्तमान समय में सबकुछ ऑनलाइन हो चूका हैं।बिल पेमेंट से लेकर ऑनलाइन अर्निंग तक सबकुछ मोबाइल पर हम घर बैठे कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप्स का उपयोग काफी बढ़ चूका हैं। Paytm पिछले कुछ दिनों में भारत में काफी लोकप्रिय ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप बनके उभरा हैं।

Paytm एक सुरक्षित मनी ट्रांसफर ऐप हैं जिसकी मदत से हम अनेक सेवाओं का घरबैठे लाभ उठा सकते हैं. Paytm से हम अनेक प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको Paytm se recharge kaise kare इसके बारें में जानने वाले हैं.

Paytm क्या हैं

Paytm भी PhonePe और Google Pay की तरह ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप है. जो हमें अनेक सुविधाएं प्रदान करता हैं. इसकी स्थापना 2010 में की गयी थी. Paytm से हम मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, ऑनलाइन बील्स, बुकिंग के साथ अनेक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

Paytm se Recharge kaise kare

  • स्टेप 1: Paytm ॲप ओपन करें।
  • स्टेप 2: नीचे स्कोल करके Mobile Recharge पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब यहा पर मोबाईल नंबर डालें।
  • स्टेप 4: जिस कंपनी का सिम है उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब अपने हिसाब से सही रिचार्ज प्लॅन चुनें।
  • स्टेप 7: अब Proceed to pay पर क्लिक करें।
  • स्टेप 8: अपना UPI PIN डालें।

अब पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

अब रिचार्ज करने के लिए दुकान जाने की जरुरत नहीं, फ़ोन पे से ऑनलाइन रिचार्ज करना सीखें

Paytm से रिचार्ज करने के फायदे

  • हम Paytm से रिचार्ज करते है तो हमें PhonePe और Google Pay से कम टॅक्स देना पडता हैं।
  • Paytm एक मनी ट्रान्सफर ऐप है जिसकी मदत से हम मनी ट्रान्सफर करते है पर हम उससे रिचार्ज भी कर सकते हैं।
  • हमें रिचार्ज करने के लिए मोबाइल शॉप नही जाना पड़ता।
  • Paytm एक सुरक्षित ॲप हैं।

Paytm से रिचार्ज करने के नुकसान

  • Paytm से रिचार्ज करने पर रिचार्ज अमाऊंट से भी ज्यादा पैसे देने पडते हैं।
  • अगर हम ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते है यह मालूम होने के बाद हम बार बार डाटा बूस्टर का रिचार्ज करते हैं।

रिचार्ज करते समय क्या सावधानियां बरतें

  • Paytm से रिचार्ज करने से पहले हमें हमारा नेटवर्क सही है या नही सबसे पहले देखना हैं।
  • रिचार्ज करते समय योग्य प्लॅन चुनें।
  • रिचार्ज करने से पहले बँक बॅलन्स चेक करें।

Paytm ऑनलाइन मनी पेमेंट ॲप हैं। इसमें हमें ऑनलाइन पेमेंट करने के साथ अन्य कई सुविधाएं भी मिलती हैं।

इस लेख में हमने Paytm se recharge kaise kare इसके बारें में जानकारी दी हैं। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हैं तो अपने दोस्तो के साथ यह लेख शेअर जरूर करें। आपके पास टेक्नोलोजी से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमारा व्हाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप जॉईन करें।

Leave a Comment