अब रिचार्ज करने के लिए दुकान जाने की जरुरत नहीं, फ़ोन पे से ऑनलाइन रिचार्ज करना सीखें | PhonePe se Recharge kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PhonePe se recharge kaise kare: आजकल ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप्स की वजह से मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट करना आसान हो गया हैं। आज कल हम सभी लोग लगभग रिचार्ज ऑनलाइन ही करते है PhonePe मनी ट्रान्सफर, मोबाईल रिचार्ज और अन्य ऑनलाइन सुविधाओ के लिए बेहतर हैं।

कई लोग PhonePe डाऊनलोड कर लेते है पर उनको यह पता नही होता की PhonePe से रिचार्ज कैसे करते हैं। तो आज हम इस लेख में जानेंगे की PhonePe se recharge kaise kare

PhonePe क्या है

PhonePe एक ऑनलाइन मनी ट्रांसफार ऐप हैं. जो अनेक सेवाओ से लेस हैं. PhonePe से हमें अनेक सुविधाएं मिलती हैं. जिसमें Mobile Recharge, Dish TV Recharge, Fastag Recharge, Home loans, insurance इसी के साथ अनेक काम हम इससे कर सकते हैं.

PhonePe se recharge kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले PhonePe ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब Mobile Recharge पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब आपके सामने Search by number or name का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: जिस नंबर पर आप रिचार्ज करना चाहते है वह नंबर यहाँ पर डालें।
PhonePe se recharge kaise kare
  • स्टेप 5: अब आपके सामने बहुत सारे रिचार्ज प्लॅन्स आ रहे है आपको उसमें से सही रिचार्ज प्लॅन चुनना हैं।
  • स्टेप 6: अब Proceed To Pay क्लिक करे
Paytm se recharge kaise kare
  • स्टेप 7: Pay पर क्लिक करें।
Paytm se recharge kaise kare
  • स्टेप 8: अब अपना UPI PIN डालें और थोडी देर वेट करे अब आपका रिचार्ज हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें:

अपने मोबाइल पर गूगल पे से रिचार्ज करना सीखें

PhonePe से रिचार्ज करने के फायदे

  • PhonePe एक मनी ट्रान्सफर ॲप हैं इसकी मदत से हम रिचार्ज भी कर सकते हैं।
  • हमें रिचार्ज करने के लिए मोबाइल स्टोअर पर नही जाना पडता इसकी वजह से हमारा समय बचता हैं।
  • PhonePe एक सुरक्षित ॲप हैं इसपर हम भरोसा कर सकते हैं।
  • इस ऐप की मदत से हम किसी भी समय रिचार्ज कर सकते हैं।

Phonepe से रिचार्ज करने के नुकसान

  • अगर हम PhonePe से रिचार्ज करते है तो हमे एक्स्ट्रा टॅक्स देना पडता हैं।
  • अगर हमारे मोबाईल का नेटवर्क सही नही है तो हमने जो रिचार्ज किया है वह प्रोसेसिंग में चला जाता हैं और हमारा पेमेंट बीच में ही अटक जाता हैं।
  • अगर हम बार बार PhonePe से डाटा बूस्टर रिचार्ज करते हैं। इससे हमे पैसे का नुकसान झेलना पडता हैं।

अगर आप PhonePe से बिना टैक्स दिए रिचार्ज करना चाहते हों तो इसके लिए हम सिम कार्ड के ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हम बिना टॅक्स दिए रिचार्ज कर सकते हैं।

PhonePe हमारे लिए बहुत यूजफुल ऐप हैं। इसकी मदत से हम बहुत सारे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment