गूगल से कोई भी फोटो कैसे डाउनलोड करें | Google se Photo kaise download kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Google se Photo kaise download kare

Google se Photo kaise download kare: हम मोबाइल में वालपेपर लगाने के लिए अक्सर गूगल से इमेज डाउनलोड करते हैं। कई बार हम नेचर के फोटोज या भगवान के फोटोज Full hd में डाउनलोड करते हैं। इसी के साथ अनेक कामों के लिए हमें किसी भी फोटो की जरुरत पड़ती हैं. फोटोज का भंडार गूगल को कहा जाता है. गूगल में हमें हर प्रकार के फोटोज मिल जाते हैं.

इस लेख में हम आपको मोबाइल और कम्पूटर में गूगल से कोई भी फोटो डाउनलोड करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं। जिससे आप कुछ ही समय में गूगल से अनेक फोटोज download कर सकते हों.

मोबाइल में Google se Photo kaise download kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले गूगल में जाएं।
  • स्टेप 2: अब Search पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: आपको जो फोटो डाउनलोड करनी हैं उस पर क्लिक करके रखें।
  • स्टेप 4: अब Download image पर क्लीक करें।

अब आपकी गैलरी में फोटो डाउनलोड हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना सीखें

कंप्यूटर में Google se Photo kaise download kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले गूगल में जाएं।
  • स्टेप 2: Search पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: अब जो फोटो डाउनलोड करनी है उसे सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 4: उस इमेज को New Tab में ओपन करें।
  • स्टेप 5: Save image as पर क्लीक करके इमेज डाउनलोड करें।

अब आपके कम्पूटर के फाइल्स में फोटो डाउनलोड हो जाएगी‌‌।

इस लेख में हमने गूगल से फोटो डाउनलोड करने के कुछ आसान बताएं हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

आपके मन में टेक्नोलोजी से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमसे व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते हों।

गूगल से गैलरी में फोटो डाउनलोड कर सकते हैं क्या?

जी हां, गूगल से गैलरी में फोटो डाउनलोड होते हैं.

Leave a Comment