Redmi K70 Ultra: बहुत दिनों के इंतजार के बाद Xiaomi के सब ब्रांड रेडमी ने अपना स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra लॉन्च कर दिया है. प्रीमियम लोक के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स इसमें दिए गए हैं. 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.
Redmi K70 Ultra स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.67 inch,1.5K OLED |
Processor | MediaTek Dimensiity 9300+ 4nm |
Camera | Back Camera Primary Camera- 50MP Second Camera- 8MP Micro Shooter- 2MP Front Camera- 20MP |
Battery & Charging | 5500 mAh Battery 120W Fast Charging |
Price | 25900 to 46000 |
RAM | 12GB, 16GB & 24 |
Storage | 256GB, 512GB & 1TB |
Colour | ink Feather Black, Clear Snow White, ice Blue |
Redmi K70 Ultra प्रोसेसर
शाओमी ने रेडमी के फोन में MediaTek Dimensity 9300+ 4nm का पावरफुल प्रोसेसर दिया हैं. जो गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए जबरदस्त काम करेगा.
Redmi K70 Ultra डिस्प्ले
K70 Ultra में 6.67 इंच का 1.5K OLED दिया गया है. जो काफी बेहतरीन है. जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं. 4000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. जिससे धूप में स्क्रीन देखने में काफी आसानी होती है.
Redmi K70 Ultra कैमरा
K70 Ultra ट्रिपल रियर रेयर कैमरा सेटअप साल से लेस हैं. इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony IMX906 कैमरा दिया गया है. इसी के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो शूटर दिया गया है. 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. जो दिन के साथ रात में भी काफी अच्छी फोटोस ले सकता है.
Redmi K70 Ultra बैटरी और चार्जिंग
शाओमी ने इस बार 5500 की दमदार बैटरी दी है. इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. जो सिर्फ 24 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
Redmi K70 Ultra कीमत
Redmi K70 Ultra की कीमत भारत में 25900 रुपये से 46000 रुपये तक रखी गई है. 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 29900 रुपये हैं. 12GB RAM+ 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 33300 रुपये है. 16GB+ 512GB स्टोरेज वाली फोन की कीमत 41400 और 24GB+ 1TB स्टोरेज वाली फोन की कीमत 46000 रुपए है.
Redmi K70 Ultra फीचर्स
शाओमी ने Redmi K70 Ultra में अनेक धांसू फीचर्स दिए हैं. रेडमी का यह मोबाइल अनेक प्रीमियम कलर्स के साथ आता है. जो काफी यूनिक लुक के साथ आता है.
इसे भी पढ़ें:
Samsung लेकर आया हैं फोल्डेबल स्माटफोन, AI फीचर्स के साथ देगा जबरदस्त लूक