अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे बनाएं | instagram par Private Account kaise banaye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप भी यह जानना चाहते हों की instagram par Private Account kaise banaye तो यह लेख आपके लिए हैं। इन्स्टाग्राम बीते कुछ सालों में सबसे पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका हैं। दुनियाभर के करोड़ों लोग इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इन्स्टाग्राम इस्तेमाल करने के लिए हमें सबसे पहले उसमें अकाउंट बनाना पड़ता हैं।

इन्स्टाग्राम अपने यूजर्स की सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखता हैं इसलिए इन्स्टाग्राम ने अपने अकाउंट को प्राइवेट और पब्लिक करने के ऑप्शन दिए हैं। इन्स्टाग्राम अकाउंट पब्लिक होने से हमारी प्रोफाइल हर कोई देख सकता हैं और इन्स्टाग्राम अकाउंट अगर प्राइवेट हैं तो कोई भी हमारी प्रोफाइल नही देख सकता।

इस लेख में हम आपको इन्स्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसके बारें में जानकारी देने वाले हैं।

प्राइवेट अकाउंट फीचर के बारें में जानकारी

इन्स्टाग्राम में Private Account का फीचर मौजूद हैं। जिससे हम अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट रख सकते हैं. सिर्फ हमारे फोलोवर्स और हमने जिन्हें फॉलो किया हैं वही इन्स्टाग्राम यूजर्स हमारी प्रोफाइल देख सकता हैं। कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट पब्लिक ना रखकर प्राइवेट रखना होता हैं। कई लोग चाहते है की हमारा अकाउंट हमारी मर्जी के बगैर कोई ना देखे. उन लोगो के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हैं।

इसे भी पढ़ें:

इन्स्टाग्राम पर मनचाही पोस्ट करें हाइड, बहुत आसान हैं तरीका

instagram par Private Account kaise banaye

  • स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करें।
  • स्टेप 2: जिस अकाउंट को प्राइवेट अकाउंट करना है उसे लॉग इन करें।
  • स्टेप 3: अब प्रोफाइल पर क्लीक करें।
  • स्टेप 4: ऊपर दिए गए 3 लाइंस पर क्लीक करें।
 instagram par Private Account kaise banaye
  • स्टेप 5: अब Account Privacy पर क्लीक करें।
 instagram par Private Account kaise banaye
  • स्टेप 6: Private Account का ऑप्शन इनेबल करें।
 instagram par Private Account kaise banaye
  • स्टेप 7: Switch to private पर क्लीक करें।
 instagram par Private Account kaise banaye

Professional instagram account private kaise banaye

  • स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करें।
  • स्टेप 2: जो अकाउंट प्राइवेट करना है उसे लॉग इन करें।
  • स्टेप 3: अब प्रोफाइल पर क्लीक करें।
  • स्टेप 4: अब 3 लाइंस पर क्लीक करें‌।
 instagram par Private Account kaise banaye
  • स्टेप 5: Account Privacy पर क्लीक करें।
 instagram par Private Account kaise banaye
  • स्टेप 6: अब Private Account का ऑप्शन इनेबल करें।
 instagram par Private Account kaise banaye
  • स्टेप 7: Switch to private पर क्लीक करें।
 instagram par Private Account kaise banaye

अब आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।

इन्स्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के फायदे

  • आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रहता हैं।
  • कोई भी इन्स्टाग्राम यूजर आपको फॉलो करता हैं तो आपके पास रिक्वेस्ट आती हैं‌।
  • आपकी इन्स्टाग्राम प्रोफाइल सिर्फ आपके फोलोवर्स और आपने जिन लोगो को फॉलो किया है उनको ही दिखती हैं।
  • आपका अकाउंट स्पैम और ट्रोलिंग से बचता हैं।

इस लेख में हमने आपको instagram par private account kaise banaye इसके बारें में जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment