instagram par Post Hide kaise kare: इन्स्टाग्राम वर्तमान समय में दुनिया सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका हैं। दुनियाभर में करोड़ों लोग इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। हम भी इन्स्टाग्राम पर अक्सर पोस्ट, स्टोरीज, रील्स डालते रहते हैं।
इन्स्टाग्राम पर अक्सर अनेक पोस्ट्स डालते रहते हैं। कई बार हमें लगता हैं की कुछ पोस्ट कुछ दिनों के लिए प्रोफाइल से गायब की जाए और कुछ दिन बाद फिर से वह पोस्ट्स रिस्टोर की जाएं। ऐसे में हम सोचने लगते हैं की क्या यह संभव हैं तो जवाब हैं जी हां। इन्स्टाग्राम मे ऐसा फीचर मौजूद हैं जिसकी मदत से हम इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाईड कर सकते हैं।
instagram par Post Hide kaise kare
इन्स्टाग्राम पर पोस्ट हाइड करना बहुत आसान हैं। इस प्रक्रिया से आप अपने पोस्ट डिलीट करने से हाइड सकते हों। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिएं instagram par Post hide kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करें।
- स्टेप 2: अब प्रोफाइल पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब यहां पर आपको आपकी सारी पोस्ट दिखाई देगी।
- स्टेप 4: जिस पोस्ट को हाईड करना हैं उसपर क्लीक करें।
- स्टेप 5: अब 3 डॉट्स पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: Archive पर क्लीक करें।
अब आपकी पोस्ट हाइड हो चुकी हैं. आपकी पोस्ट्स में आपने हाइड की हुई पोस्ट दिखाई नही देगी।
इसे भी पढ़ें:
इन्स्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम लिखना सीखें, सिर्फ 1 मिनट में
instagram par Post unhide kaise kare
इन्स्टाग्राम अकाउंट में कई यूजर्स कुछ दिनों तक 0 पोस्ट रखने के लिए पोस्ट हाइड कर देते हैं। फिर कुछ दिनों बाद वह पोस्ट्स रिस्टोर कर देते हैं। इन्स्टाग्राम पर हाइड की हुई पोस्ट कुछ दिनों बाद अनहाइड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिएं।
- स्टेप 1: इन्स्टाग्राम ओपन करें।
- स्टेप 2: प्रोफाइल पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब Archive पर क्लीक करें।
- स्टेप 5: ऊपर Posts Archive सिलेक्ट करें।
- स्टेप 6: जिस पोस्ट को अनहाइड करना हैं उसपर क्लीक करें।
- स्टेप 7: अब Show on Profile पर क्लीक करें।
- स्टेप 8: एक बार और Show on profile पर क्लीक करें।
अब आपकी पोस्ट रिस्टोर होकर अनहाइड हो चुकी हैं और आपके पोस्ट सेक्शन में दिखाई देगी।
इस लेख में हमने instagram par Post Hide kaise kare इसके बारें में जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें।