Chrome ki Notification kaise band kare: अगर आप भी Chrome की नोटीफीकेशन्स से परेशान हों तो यह लेख आपके लिए हैं। अक्सर हम Chrome पर कई कामों से अनेक वेबसाइट्स विजिट करते रहते हैं। वेबसाईट पर जाते ही कई वेबसाइट्स नोटीफिकेशन Allow या Block करने का ऑप्शन देती हैं। कई बार हम नोटीफिकेशन Allow कर देते हैं। जिससे बार बार हमारे Chrome पर बार बार नोटीफिकेशन आती रहती हैं।
Chrome ki Notification kaise band kare
Chrome की ज्यादा नोटीफिकेशन्स आने पर हम परेशान हो जाते हैं और हम Chrome की नोटीफिकेशन बंद करने के तरीके खोजने लगते हैं इसीलिए इस लेख में हम Chrome ki Notification kaise band kare इसके बारें में जानने वाले हैं।
Chrome में जाकर नोटीफिकेशन बंद करें
- स्टेप 1: सबसे पहले Chrome में जाएं।
- स्टेप 2: अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: Settings पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब नीचे स्क्रोल करके Notifications पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: Allow notifications पर क्लीक करें।

अब Chrome की नोटीफिकेशन बंद हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:
गूगल से कोई भी फोटो कैसे डाउनलोड करें
मोबाइल की होम स्क्रीन से नोटिफिकेशन बंद करें
मोबाइल की होम स्क्रीन से Chrome की नोटीफिकेशन बंद करना सबसे आसान तरीका हैं। Chrome की नोटीफिकेशन बंद करने का इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिएं।
- स्टेप 1: मोबाइल की होम स्क्रीन ओपन करें।
- स्टेप 2: अब Chrome ऐप पर अपनी उंगली से एक सेकंड दबाकर रखें।
- स्टेप 3: अब App info पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: Manage notifications पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: अब यहां पर Allow notifications का ऑप्शन ऑफ कर दें।

अब आपके Chrome की नोटीफिकेशन बंद हो जाएगी।
अगर आपको ऐसी ही टेक्नोलोजी से रिलेटेड और जानकारी चाहिए तो आप हमसे व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते हों। यह लेख अपने जरुरतमंद दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।