Photo ka background change kaise kare: दोस्तों, हम अक्सर मोबाइल या कैमरा से फोटोज क्लिक करते हैं। लेकिन फोटोज क्लिक करने के बाद कई बार पीछे का बैकग्राउंड अच्छा नहीं लगता। ऐसी स्थिति में हम अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं लेकिन फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करते हैं इसके बारे में कई लोगों को पता नहीं हैं इसीलिए इस लेख में हम फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के तरीके बताएंगे।
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले हर व्यक्ति को अक्सर फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने की जरुरत पड़ती हैं। अगर आप भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हों तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
Photo ka background change kaise kare
मोबाइल से Photo ka background change kaise kare
remove.bg app- download link
- स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लीक करके ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: Upload Image पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है उसे सेलेक्ट करें।
- स्टेप 4: Background पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: अब नीचे अनेक बैकग्राउंड देखेंगे उनमें से कोई भी पसंदीदा बैकग्राउंड सिलेक्ट करें।
- स्टेप 6: अब Done पर क्लीक करें।

- स्टेप 7: Download पर लीक करें।

- स्टेप 8: अब फोटो को आप मोबाइल की गैलरी में जाकर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
फोटो का साइज कम करें आसानी से, होंगे अनेक फायदे
कंप्यूटर से Photo ka background kaise change kare
- स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: अब Select a file पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है उसे सिलेक्ट करें।
- स्टेप 4: नीचे अनेक कलर्स देखेंगे उनमें से कोई अच्छा कलर सिलेक्ट करें।

- स्टेप 5: अब download पर क्लीक करें।

- स्टेप 6: आपकी फोटो कंप्यूटर में डाउनलोड हो चुकी है. File explorer पर क्लिक करके आप उसे देख सकते हों।
इस लेख में हमने Photo ka background kaise change kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वॉइन करें।