Fastag recharge kaise kare: Fastag वर्तमान समय में टोल प्लाजा के लिए महत्वपूर्ण सेवा हैं। Fastag हमें लंबी लाइनों में खड़ा होने से बचाता हैं। हम ऑनलाइन रिचार्ज मारकर Fastag का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें टोल टैक्स अकाउंट से अपने आप कट हो जाता हैं।
Fastag recharge kaise kare
कई बार हम टोल पर होते है और हमारे Fastag अकाउंट पर बैलेंस कम होता हैं। ऐसे में हमें Fastag से पेमेंट ना होने पर डबल चार्ज देना पड़ता हैं इसीलिए हमें Fastag recharge करना जरुरी हैं. जिससे आपको टोल टैक्स देने आसानी होती हैं।
Fastag क्या होता हैं
Fastag एक कैशलेस टोल पेमेंट सिस्टम हैं। जिसका इस्तेमाल टोल पर पेमेंट करने के लिए किया जाता हैं। पहले के समय में टोल प्लाजा पर बहुत लंबी लंबी लाइनें लगा करती थी। जिनसे बचने के लिए भारत सरकार ने Fastag का निर्माण किया। यह टेक्नोलोजी का एक उत्तम नमूना हैं। Fastag से ऑनलाइन टोल कटने में मदत होती हैं।
इसे भी पढ़ें:
पेटीएम से अपने मोबाइल में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे
Fastag रिचार्ज कैसे करे
Fastag रिचार्ज करना बहुत आसान हैं। सिर्फ 1 मिनट में हम किसी भी रिचार्ज ऐप से Fastag रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइयें जानते हैं Fastag recharge kaise kare
PhonePe से Fastag recharge kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले PhonePe ओपन करें।
- स्टेप 2: अब Transit & Food में जाकर Recharge FASTag पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अगर आप किसी गाड़ी के लिए पहली बार रिचार्ज कर रहे हो तो Add New Vehicle पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: आपने जिस बैंक का Fastag बनाया हैं उसे चुनकर अपना गाड़ी नंबर डालें।
- स्टेप 5: अब आपको 500, 750 और 1000 ऐसे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुनकर Proceed to pay पर क्लीक करें और अपना UPI पिन डालें।

अब आपका रिचार्ज सक्सेसफुल हो चूका हैं।
Google Pay से Fastag recharge kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले Google Pay ओपन करें।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करके Bills & recharges में जाकर FASTag recharge पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब अपनी Fastag बैंक चुनकर अपनी गाड़ी का नंबर डालें।
- स्टेप 4: अब आपको रिचार्ज अमाउंट डालकर Pay पर क्लीक करना हैं।
- स्टेप 5: अब अपना UPI पिन डालना हैं।
अब आपका Fastag रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा।
इस लेख में हमने आपको Fastag के लिए रिचार्ज कैसे किया जाता हैं इसके बारें में जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें.