मोबाइल से ट्रैक करें पोस्ट, जानें कहां पर पहुंचा है पार्सल | Speed Post track kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Speed Post track kaise kare

Speed Post track kaise kare: हम अक्सर किसी को कोई भी वस्तु या डॉक्यूमेंट भेजने के लिए स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करते हैं। पोस्ट भारतीय डाक की एक महत्वपूर्ण सुविधा हैं जिसके मध्यम से आप कोई भी पार्सल एक दुसरे को भेज सकते हों‌। यह एक विश्वसनिय और सुरक्षित तरीका हैं पार्सल डिलीवरी करने का। अगर आपने कोई पार्सल भेजा है और आप उसे ट्रैक करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको इसके बारें में बताने वाले हैं।

आपका पार्सल कहां तक पहुंचा है इसके बारें में आप आसानी से कुछ ही सिंपल स्टेप्स में जान सकते हों। जिससे आपका आपके पार्सल के बारें में अतिरिक्त जानकारी मिल जाएगी तो आईएं जानते हैं Speed Post track kaise kare

Speed Post क्या हैं

स्पीड पोस्ट भारतीय डाक विभाग का एक महत्वपूर्ण सेवा हैं। जो एक जगह से दुसरे जगह डॉक्यूमेंट, पार्सल और अन्य सामग्री भेजने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। यह एक पारंपरिक सेवा हैं जो कई सालों से चली आ रही हैं। तेजी से डाक सामग्री वितरित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं‌।

इसे भी पढ़ें:

अब घरबैठे मंगाए कोई भी प्रोडक्ट, Flipkart से ऑर्डर करना सीखें

Speed Post tracking kaise kare

स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के लिए आपको भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट पर जाना हैं। अगर आप मोबाइल से Speed Post ट्रैक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।

मोबाइल से Speed Post track kaise kare

Speed Post Tracking Post Master

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके speed post tracking ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: ऐप ओपन करके Tracking ID Number (Consignment Number) डालकर Track पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: अब आपके सामने आपके पार्सल से रिलेटेड सारी जानकारी, लोकेशन दिखाई देगा।

SMS से Speed Post track kaise kare

आप स्पीड पोस्ट की ट्रेकिंग SMS के जरिये भी कर सकते हों। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन करें।
  • स्टेप 2: अपने मैसेज बॉक्स में Speed Post Tracking <Space> स्पीड पोस्ट नंबर लिखें।
  • स्टेप 3: उसके बाद इस मैसेज को 55352 नंबर पर भेज दें।

इस लेख में हमें आपको Speed Post ट्रैक कैसे किया जाता है इसके बारें में जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल में समय समय पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना ना भूलें।

Leave a Comment