Apne Naam ki ringtone kaise Banaye: किसी भी व्यक्ति का कॉल आने पर मोबाइल में रिंगटोन बजने लगती हैं। यह नया ट्रेंड आने के कारण अनेक लोगों को अपने नाम की रिंगटोन बनाने में दिलचस्पी बढ़ चुकी हैं। रिंगटोन एक फैशन बन चुकी हैं। इसीलिए अनेक लोग अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते हैं।
अपने नाम की रिंगटोन बनाना बहुत आसान हैं। आप अपने नाम के साथ कोई भी अपना पसंदीदा गाना लगा कर रिंगटोन बना सकते हों। तो आईए जानते हैं Apne Mobile ki ringtone kaise lagaye
Apne Naam ki ringtone kaise Banaye
- स्टेप 1: उपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करके Your Name में अपना नाम डालें।
- स्टेप 3: Choose text message में आपको रिंगटोन में जो टेक्स्ट डालना है उसे सिलेक्ट करें।
- स्टेप 4: अब Audio format में ऑडियो फॉरमॅट सिलेक्ट करें।
- स्टेप 5: Choose Ringtone पर क्लीक करके जिस टाईप की रिंगटोन सिलेक्ट करनी हैं उसे सिलेक्ट करें।

- स्टेप 6: अब Add Name पर क्लीक करें।

- स्टेप 7: Your Name में अपना नाम डालें. Choose Text में अपनी रिंगटोन के लिए टेक्स्ट चुनें.
- स्टेप 8: Create Ringtone पर क्लीक करें।

- स्टेप 9: Download Ringtone पर क्लीक करें।

अब आपने बनाई हुई रिंगटोन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
मोबाइल में डाउनलोड की हुई रिंगटोन अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हों तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- स्टेप 1: अपने मोबाइल के सेटिंग में जाएं।
- स्टेप 2: अब Sound & Vibration पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब Ringtone पर क्लीक करें

- स्टेप 4: On this devise पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: अब आपने कुछ समय पहले डाउनलोड की हुई रिंगटोन यहां पर दिखाई देगी।
अब आपकी रिंगटोन सेट हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: