Document scan kaise kare: वर्तमान समय डिजिटल और ऑनलाइन का युग हैं. आजकल सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं. बिल भरना शॉपिंग करने तक हम ऑनलाइन का ही सहारा लेते हैं. वर्तमान समय में हमें भर्तियों के लिए अप्लाई करने, ट्रेडिंग करने एवं ऐसे ही अनेक कामों के लिए हमें डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने के लिए कहा जाता हैं.
Document scan kaise kare
आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें डाक्यूमेंट्स स्कैन करने नही आते. इस लेख में हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर से डाक्यूमेंट्स स्कैन करने के कुछ आसान तरीकें बताने वाले हैं. जिसकी मदत से आप कोई भी डॉक्यूमेंट आसानी से स्कैन कर सकते हों. तो आईएं जानते हैं Document scan kaise kare.
मोबाइल से Document scan kaise kare
- स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके Doc Scanner ऐप डाउनलोड करें
- स्टेप 2: अब ऐप ओपन करें
- स्टेप 3: अब कैमरा के आइकॉन पर क्लीक करें जो डॉक्यूमेंट स्कैन करने है उसे स्कैन करें
- स्टेप 4: अच्छी फोटो लेने के बाद Continue पर क्लीक करें
- स्टेप 5: अब इस ऑप्शन पर क्लीक करें
- स्टेप 6: अब डॉक्यूमेंट सेव करना हैं तो save पर क्लीक करें
- स्टेप 7: अगर आपको डॉक्यूमेंट शेयर करना है तो शेयर ऑप्शन पर क्लीक करें
इसे भी पढ़ें:
पीडीएफ बनाना सीखें बस 2 मिनट में | PDF kaise banaye
कंप्यूटर से Document scan kaise kare
- स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करें
- स्टेप 2: अब Scan ऑप्शन पर क्लीक करें
- स्टेप 3: अब गैलरी में से जो फोटो स्कैन करना है उसपर क्लीक करें
- स्टेप 4: डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए ऊपर दिए गए सेव ऑप्शन पर क्लीक करें
डॉक्यूमेंट स्कैन करने के फायदे
- डिजिटल रूप से डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए डॉक्यूमेंट स्कैन करना जरुरी हो जाता हैं
- स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स शेयर करना आसान हो जाता हैं.
- स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट स्पष्ट दिखते है.
- फोटो स्कैन करके अपलोड करना अन्य प्रक्रिया से बेहतर होता हैं.
अगर आपको हमारा Document scan kaise kare यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. एसी ही महत्वपूर्ण जानकारी समय समय पर अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें.