ऐसे करें यूट्यूब को ठीक, यह हैं 12 आसान तरीकें | Youtube nahi chal raha hai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Youtube nahi chal raha hai: आजकल यूट्यूब को कोन नहीं जानता। यूट्यूब का टोप ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म में से एक हैं। यूट्यूब दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता हैं। हम अक्सर यूट्यूब पर कोई भी पसंदीदा गाना, फिल्म, वेब सीरीज और अन्य वीडियो देखते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूट्यूब आपके मोबाइल में ठीक से काम नहीं करता। इसके अनेक कारण हो सकते हैं। इसी के बारे में हम आज इस लेख में जानेंगे।

यूट्यूब एक बड़ा प्लेटफार्म होने के बावजूद कभी-कभी हमारे मोबाइल में ठीक से काम नहीं करता। ऐसे में हमें यह जानना बहुत जरूरी है की किस कारण से Youtube nahi chal raha hai। इंटरनेट कनेक्शन, सर्वर प्रॉब्लम, मोबाइल में cashe जमा होना ऐसे अनेक कारण है जिनकी वजह से कभी-कभी यूट्यूब ठीक से नहीं चल पाता। तो आइए विस्तार से जानते हैं इसके उपाय क्या हैं।

Youtube nahi chal raha hai

Youtube अपडेट करें

कहीं ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स होते हैं जो कोई भी ऐप अपडेट नहीं करते। इसीलिए ऐप ठीक से काम नहीं करती। ऐसे में अगर आपका यूट्यूब अपडेट नहीं है. तो प्ले स्टोर पर जाकर उसे तुरंत अपडेट करें। ऐप अपनी परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए और यूजर की सुरक्षा के लिए समय-समय पर अपडेट्स लेकर आते हैं। इसीलिए अपडेट आने के बाद तुरंत ही यूट्यूब अपडेट करें।

Youtube रिस्टार्ट करें

कई बार कोई भी ऐप ज्यादा देर चलाने पर स्लो चलने लगती हैं। ऐप में Cashe होने पर अक्सर यह दिक्कत आती हैं। अगर आपका यूट्यूब स्लो चल रहा है तो यूट्यूब रीस्टार्ट करें जिससे यूट्यूब फास्ट चलने लगेगा। समय-समय पर यूट्यूब रीस्टार्ट करते रहें।

इसे भी पढ़ें:

मोबाइल में आ रही हैं स्लो नेटवर्क की प्रोब्लेम, काम आयेंगे ये 10 टिप्स

Youtube का Cashe और Data क्लियर करें

अगर यूट्यूब ज्यादा ही स्लो चल रहा हैं या बिलकुल नही चल रहा ऐसे में यूट्यूब का Cashe और Data क्लियर करने से बड़ा फायदा होता हैं। हम कोई भी अप जितना समय इस्तेमाल करते हैं उतना ही उसमें Data और Cashe जाता है जो ऐप को स्लो करता हैं। ऐसे में यूट्यूब का Cashe और Data क्लियर करने से फास्ट चलेगा और अच्छी परफॉर्मेंस देगा।

यूट्यूब का Cashe और Data क्लियर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: यूट्यूब पर उंगली से क्लिक करके रखें।
  • स्टेप 2: अब App info पर क्लिक करें।
Youtube nahi chal raha hai
  • स्टेप 3: Storage usage पर क्लिक करें।
Youtube nahi chal raha hai
  • स्टेप 4: अब Clear data और Clear cashe पर क्लिक करें।
Youtube nahi chal raha hai

अब यूट्यूब का Cashe और Data क्लियर हो चुका हैं।

Youtube वीडियोस की क्वालिटी Low रखें

कई बार आप यूट्यूब में High वीडियो क्वालिटी पर वीडियो चलाते हों। ऐसे में नेटवर्क स्लो होने पर युटुब लोडिंग लेता हैं। High क्वालिटी होने पर यूट्यूब तेजी से आपका मोबाइल डाटा खत्म करेगा। इसीलिए इस बात का ध्यान रखें की यूट्यूब हमेशा Medium या Low क्वालिटी पर चलाएं।

नेटवर्क चेक करें

कई बार हमें नेटवर्क की समस्या होती हैं। कई जगह ऐसी होती है जहां नेटवर्क कम मिलता हैं। ऐसी स्थिति में कम नेटवर्क होने पर यूट्यूब नहीं चलेगा। कम नेटवर्क होने पर अगर यूट्यूब नहीं चल रहा तो दूसरे ऐप्स चला कर देखें। अगर वह एप्स भी नहीं चल रहे हैं तो नेटवर्क का इश्यू हैं।

इसे भी पढ़ें:

जानिए टेलीग्राम चैनल बनाने का सही तरीका

इंटरनेट कनेक्शन चेक करें

अक्सर हम चार्जिंग की बचत करने के लिए मोबाइल का इंटरनेट डाटा बंद करके रखते हैं और जरूरत पड़ने पर ही ऑन करते हैं। कई बार हम मोबाइल ओपन करने के बाद मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन करना भूल जाते हैं। अगर आपका Youtube nahi chal raha hai तो इंटरनेट डाटा ऑन है या ऑफ है इसकी पुष्टि करें। अगर इंटरनेट डाटा ऑफ है तो उसे ऑन करें।

Youtube का सर्वर चेक करें

कई बार किसी टेक्निकल इश्यू के कारण कुछ देर के लिए यूट्यूब का सर्वर भी बंद हो सकता हैं। उसी समय अगर आप यूट्यूब ओपन करेंगे तो सर्वर डाउन होने के कारण नहीं चलेगा। इसीलिए किसी दूसरे मोबाइल में चेक करें कि यूट्यूब चल रहा है या नहीं। या किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल करके पूछे कि उनके मोबाइल में यूट्यूब चल रहा है या नहीं।

मोबाइल में ज्यादा लोड ना रखें

ज्यादा ऐप्स, फोटोस, वीडियोस, फाइल्स होने पर मोबाइल लोड लेने लगता हैं। ऐसे में कई ऐप्स ठीक से काम नहीं करते। अगर आपके मोबाइल में ज्यादा लोड है तो यूट्यूब पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता हैं। इसी कारण कई बार यूट्यूब स्लो चलने लगता हैं।

डीवाइस रिस्टार्ट करें

लगातार मोबाइल इस्तेमाल करने से मोबाइल में Cashe बढ़ जाता है और मोबाइल ठीक से काम नहीं करता। ऐसे में समय-समय पर मोबाइल रीस्टार्ट करना आवश्यक होता हैं। रीस्टार्ट करने से मोबाइल रिफ्रेश हो जाता है और तेजी से काम करने लगता हैं। अगर आपने कई दिनों से मोबाइल रीस्टार्ट नहीं किया है तो इसका असर यूट्यूब पर भी पढ़ सकता हैं। इसीलिए समय-समय पर मोबाइल रीस्टार्ट करते रहें।

VPN का इस्तेमाल ना करें

अगर आप मोबाइल में VPN इस्तेमाल करते हो तो यह यूट्यूब को ब्लॉक कर सकता हैं‌। ऐसे में VPN की सेटिंग में जाकर यूट्यूब को इनेबल करें या VPN का इस्तेमाल ना करें।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में Youtube को इनेबल करें

हम अक्सर मोबाइल में सुरक्षा के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं। कई एंटीवायरस सॉफ्टवेयर्स यूट्यूब को अनुमति नहीं देते। ऐसे में एंटीवायरस के सेटिंग में जाकर यूट्यूब को इनेबल करें।

Youtube अकाउंट देखें

कई बार हमसे जाने अनजाने में स्मार्टफोन की सेटिंग्स में बदलाव हो जाते हैं। ऐसे में यूट्यूब अकाउंट में जाकर ठीक से चेक करें कि हमसे कोई सेटिंग चेंज तो नही हुई। सेटिंग चेंज हो गयी हों तो उसे ठीक करें। जिससे यूट्यूब फिर से चलने लगेगा।

अगर आपका Youtube nahi chal raha hai तो ऊपर दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यूट्यूब में आई समस्या सुलझा सकते हों।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

Leave a Comment