Mobile mai network nahi chal raha: मोबाइल में अगर इंटरनेट ना हो तो मोबाइल का उपयोग सिमित हो जाता हैं। मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया हैं। मोबाइल से हम घर बैठे ढर्रों कम कर सकते हैं। आए दिन अनेक लोगों को स्लो नेटवर्क का सामना करना पड़ता हैं। नेटवर्क की समस्या से हजारों लोग परेशान रहते हैं। इस लेख में हम मोबाइल में आने वाली स्लो नेटवर्क की प्रोब्लेम को कैसे दूर कर सकते हैं इस बारें में जानेंगें।
नेटवर्क के बिना मोबाइल डब्बे के समान हो जाता हैं। मोबाइल के साथ नेटवर्क अगर जुड़ जाए तो हम घर बैठे क्या कुछ नही कर सकतें। इस 5G के फ़ास्ट नेटवर्क के युग में भी कई लोगों को नेटवर्क की दिक्कतों का सामना कर पड रहा हैं। नेटवर्क कम होने की वजह से मोबाइल ठीक से कम नही कर पाता। इसीलिए मोबाइल में तेज नेटवर्क होना बहुत जरुरी हैं।
कॉल पर बात करते समय अपने आप कॉल कट होना, डाउनलोडिंग स्लो होना, किसी भी ऑनलाइन ऐप का ठीक से काम ना करना यह सब स्लो मोबाइल नेटवर्क की निशानियाँ हैं।अगर आपके भी Mobile ka network nahi chal raha तो इस लेख से आपको काफी मदत मिलेंगी।
नीचे कुछ आसान तरीके दियें हैं जिनकी मदत से आप मोबाइल नेटवर्क की प्रोब्लेम से छुटकारा पा सकते हैं।
Mobile mai network nahi chal raha
मोबाइल को रिस्टार्ट करें
कई बार नेटवर्क स्लो होने पर मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करने से मोबाइल का नेटवर्क ठीक से चल सकता है। मैं भी कई बार इस ट्रिक का उपयोग और मुझे फायदा भी हुआ हैं। नेटवर्क की प्रॉब्लम ना होने पर भी 5/6 दिनों बाद मोबाइल को रीस्टार्ट करते रहिये। इससे मोबाइल ठीक काम करताहैं. इसीलिए मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करना आवश्यक हैं।
मोबाइल की नेटवर्क स्पीड यहाँ चेक करें
मोबाइल की नेटवर्क स्पीड चेक करने के लिए google.com/apps/android.speedtest इस वेबसाइट पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें।
एरोप्लेन मोड़ ऑन और ऑफ करें
नेटवर्क ना चलने पर एरोप्लेन मोड ऑन और ऑफ करने से कई बार नेटवर्क बेहतर तरीके से चलने लगता हैं। एरोप्लेन मोड ऑन करने से सिम का नेटवर्क पूरी तरह से चला जाता है और फिर से एरोप्लेन मोड़ ऑफ करने पर नेटवर्क बेहतर आ जाता हैं। इसीलिए मोबाइल में नेटवर्क ना आने पर एरोप्लेन मोड ऑन और ऑफ करते रहें।
मोबाइल अपडेट करें
एंड्राइड मोबाइल में समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट आता रहता हैं। अगर आपका मोबाइल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं कर रहा तो इसे को अपडेट करना आवश्यक हैं। कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने से नेटवर्क प्रोब्लेम दूर हो सकती हैं।
सिम कार्ड निकाले और फिर डालें
बहुत दिनों से अगर आपने मोबाइल से सिम कार्ड को नही निकाला है तब भीं नेटवर्क की प्रोब्लेम आ सकती हैं। कई बार सिम कार्ड के पोर्ट में धुल बैठ जाती हैं। सिम कार्ड निकाल के किसी कपडे से साफ़ करेंऔर फिर से डालें इससे पुराने मोबाइल्स में नेटवर्क आने संभावनाएं ज्यादा होती हैं। एंड्राइड मोबाइल में भी यह तरीका कुछ हद तक काम करता हैं. इसीलिए सिम कार्ड को निकाल के फिर से डालें।
सिम कार्ड को अन्य मोबाइल में डालकर देखें
कई बार हमारे मोबाइल नेटवर्क संबंधित कोई पार्ट ख़राब होने पर भी मोबाइल में नेटवर्क की प्रोब्लेम आ सकती हैं। इसीलिए सिम को किसी अन्य मोबाइल मे डालकर देखें। दुसरे मोबाइल में अगर नेटवर्क ठीक से नही आ रहा हैं तो आपके सिम कार्ड में कुछ प्रोब्लेम हो सकती हैं। ऐसी स्तिथि में सिमकार्ड नया खरीद लें। अगर दुसरे मोबाइल में नेटवर्क आ रहा हैं तो अपने मोबाइल लो ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर जाएं।
नेटवर्क सेटिंग रिसेट करें
मोबाइल में नेटवर्क प्रोब्लेम आने पर कई बार नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता हैं। इसीलिए नेटवर्क सेटिंग रिसेट करें। मोबाइल में नेटवर्क प्रोब्लेम ना आने पर भी नेटवर्क सेटिंग अपडेट करने से मोबाइल का नेटवर्क और तेज चलता हैं। इसीलिए समय समय पर नेटवर्क सेटिंग अपडेट करते रहें।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानियें नेटवर्क सेटिंग कैसे अपडेट करें।
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और system settings पर क्लिक करें।

- स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके Back up and reset पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: अब Reset phone पर क्लिक करें।

- स्टेप 5: Reset network settings पर क्लिक करें।

- स्टेप 6: अब मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालें।
अब आपके मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग रिसेट हो जाएगी।
सिम पोर्ट में पोजिशन बदलें
कई लोग सिम पोर्ट में SIM 2 में सिम डाल देते हैं। SIM 2 में सिम डालने से मोबाइल नेटवर्क स्लो हो जाता है। इसीलिए सिम को SIM 1 में डाल दें। अगर आपके पास 2 सिम हैं तो जिस सिम को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उसे SIM 1 में डाल दें। SIM 1 में सिम डालने से मोबाइल नेटवर्क तेजी से चलता हैं।
लोकेशन बदलें
कई बार हम जिस एरिया में रहते हैं वहा नेटवर्क कमजोर होता हैं। इसीलिए अगर आपको नेटवर्क की बहुत ज्यादा प्रोब्लेम आ रही है तो आपको तेज नेटवर्क वाले एरिया में स्थलांतर करना पड़ेगा।
सिम बदलें
हम जिस एरिया मे रहते है वहा किसी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी का नेटवर्क ही स्लो हो सकता हैं। इसीकारण मोबाइल में नेटवर्क प्रोब्लेम आ जाती हैं। इसीलिए किसी तेज नेटवर्क वाले सिम को खरीद लें। इससे आपकी नेटवर्क की प्रोब्लेम खत्म हो जाएगी।
कस्टमर केअर से संपर्क करें
ऊपर के सभी तरीके आजमाने पर भी आपके Mobile mai network nahi chal raha तो कस्टमर केअर से संपर्क करें। वह आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे जैसे की- एरिया। आप उन्हें सही लोकेशन बता दें। वह कुछ ही देर में आपके मोबाइल में नेटवर्क से संबंधित प्रोब्लेम और सोल्युशन बतायेंगे।
अगर आपको हमारा Mobile mai network nahi chal raha यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़े: