यूट्यूब पर बार-बार आने वाली Ads से हों परेशान, तो कीजिए इन स्टेप्स को फॉलो l Youtube ki Ads kaise band kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Youtube ki Ads kaise band kare: वर्तमान समय में यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। जिस पर हम दिन भर का अधिक से अधिक समय बिताते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग तक यूट्यूब देखते हैं। लेकिन युटुब देखते समय सबके सामने यह समस्या आती है कि युटुब पर Ads बहुत चलती हैं।

Youtube ki Ads kaise band kare

यूट्यूब पर ज्यादा Ad चलने के कारण हम सब परेशान हो जाते हैं। इसीलिए इस लेख में हम आपकोh यूट्यूब पर चल रहे Ads बंद करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं। तो आईए जानते हैं को नYouTube ki Ads kaise band kare

Skip Ads ऐप डाउनलोड करें

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Skip Ads ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अब कुछ परमीशंस को Allow करें
  • स्टेप 3: अब Skip Ads ऑन करे।
  • स्टेप 4: अब ऐप रिफ्रेश करके फिर से ओपन करें
  • स्टेप 5: अब Start Auto Skip Ads पर क्लिक करें
  • स्टेप 6: अब यूट्यूब की सेटिंग में जाए।
  • स्टेप 7: Accessibility पर क्लिक करें
  • स्टेप 8: Accessibility player पर क्लीक करे

अब आपके यूट्यूब के Ads skip हो जाएंगे।

इसे भी पढ़े:

यूट्यूब पर लाइव आना सीखें

YouTube Primium लें

अगर आप यूट्यूब पर बार-बार Ads देखने से परेशान हो तो आप भी Youtube Primium का सब्सक्रिप्शन लें सकते हों। YouTube Primium यूट्यूब की Ads बंद करने का अच्छा तरीका हैं।

Phoenix ब्राउज़र का इस्तेमाल करें

अगर आप Phoenix ब्राउज़र पर यूट्यूब इस्तेमाल करते हो तो आप इस ब्राउज़र की मदद से यूट्यूब की Ads बंद कर सकते हों। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिएं और जानिएं Phoenix ब्राउज़र का इस्तेमाल करके यूट्यूब की Ads कैसे बंद करें

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Phoenix ब्राउज़र डाउनलोड करें
  • स्टेप 2: अब Youtube पर क्लीक करें
  • स्टेप 3: अब आपको Ad blocking का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ऑन करें

अब आपके यूट्यूब पर Ads नहीं आएंगी।

इस लेख में हमने Youtube ki Ads kaise band kare इसके बार में जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment