WhatsApp par HD photo kaise bheje: व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक हैं. भारत में तो लगभग हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता हैं. व्हाट्सऐप पर हम एक दुसरे को फोटोज, वीडियोज, डाक्यूमेंट्स, टेक्स्ट मेसेज शेयर करते रहते हैं.
हम अक्सर किसी भी व्यक्ति को फोटोज भेजने होते है तो व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. पर व्हाट्सऐप पर फोटो भेजने के बाद फोटो की क्वालिटी डाउन हो जाती हैं. ऐसे में हमें व्हाट्सऐप पर HD फोटोज कैसे भेजे जाते है इसके बारें में जानना आवश्यक हैं. इस लेख में हम आपको व्हाट्सऐप पर HD फोटो भेजने का आसान तरीका बताने वाले हैं.
WhatsApp par HD photo kaise bheje
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप ओपन करना है
- स्टेप 2: जिस व्यक्ती को आप फोटो भेजना चाहते है उसकी चैट ओपन करें
- स्टेप 3: चॅट बॉक्स में जाकर कैमरा के ऑप्शन पर क्लीक करें

- स्टेप 4: अब आपको जो फोटो भेजनी है उसपर क्लीक करें
- स्टेप 5: आपको ऊपर HD का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लीक करें

- स्टेप 6: अब यहांपर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. Standard quality और HD quality दोनों में से एक ऑप्शन चुनें.

- स्टेप 7: अब Send ऑप्शन पर क्लीक करें

अब आपकी फोटो HD में भेजी जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें:
व्हाट्सऐप के स्टीकर बनाना सीखे, मजेदार होगी व्हाट्सऐप चैट
WhatsApp पर फोटो भेजते समय क्या क्या सावधानिया बरतें
- अगर आपको HD में फोटो भेजना है तो आपके मोबाइल में अच्छा इंटरनेट होना जरुरी है.
- अगर आपको फोटो HD में भेजना है तो अपने व्हाट्सऐप को अपडेट रखे.
- व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें
इस लेख में हमने आपको WhatsApp par HD photo kaise bheje इसके बारें में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आय हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
ऐसी ही टेक्नोलोजी से रिलेटेड जानकारी अपने पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें.