WhatsApp hide kaise kare: मोबाइल में अनेक महत्वपूर्ण ऐप्स होते हैं इनमें से ही एक है व्हाट्सऐप। इसके बारे में आपको बताने की जरूरत नहीं है। भारत में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में व्हाट्सऐप डाउनलोड हैं। व्हाट्सऐप पर हम फोटोस वीडियो भेजने के साथ चैटिंग भी करते हैं। कई लोग अपनी पर्सनल चैट छुपाने के लिए व्हाट्सऐप हाइड करना चाहते हैं तो आईए जानते हैं व्हाट्सऐप हाइड करने के कुछ आसान तरीके।
WhatsApp hide kaise kare
व्हाट्सऐप पर हम एक अक्सर किसी न किसी से चैटिंग करते हैं। व्हाट्सऐप में हमारी अनेक पर्सनल चीजें होती है। जिन्हें हम छुपाना चाहते हैं। दोस्त और रिश्तेदार अक्सर हमारा मोबाइल लेकर व्हाट्सऐप वगैरा चेक करते रहते हैं। इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए व्हाट्सऐप हाइड करना सबसे फायदेमंद हैं। इस लेख में हम आपको WhatsApp hide kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
हर कंपनी के मोबाइल की सेटिंग में एक फीचर होता है जिसकी मदद से आप कोई भी ऐप हाइड कर सकते हों। मोबाइल की सेटिंग से व्हाट्सऐप हाइड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा दूसरा लेख पढ़ सकते हैं।
किसी भी मोबाइल में ऐप कैसे छुपाएं
मोबाइल की सेटिंग से WhatsApp hide kaise kare
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।
- स्टेप 2: अब Privacy पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: Hide Apps पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब एक पासवर्ड सेट करें और उसे ध्यान में रखें।
- स्टेप 5: अब व्हाट्सऐप पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अब सेटिंग पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: अब Set access code पर क्लीक करें।
- स्टेप 8: अब आपको आगे # लगाकर कुछ डिजिट्स डालने हैं जैसे #6782#
- स्टेप 9: अब कॉल सेक्शन में जाए और आपने अभी जो डिजिटल सेट किए हैं उसे दबाएं।
- स्टेप 10: अब अपने हाईड किया हुआ ऐप दिखाई देगा उसे अब आप ओपन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
डिलीट व्हाट्सऐप चैट लाये वापस, व्हाट्सऐप का बैकअप लेना सीखें
Guest mode ऑन करके WhatsApp hide kaise kare
- स्टेप 1: मोबाइल की नोटिफिकेशन बार में जाएं।
- स्टेप 2: अब इस ऑप्शन पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब Guest पर क्लीक करके OK पर क्लीक करें।
- स्टेप 5: अब आपके मोबाइल का गेस्ट मोड ऑन हो चुका है।
गेस्ट मोड ऑन होने के बाद मोबाइल में कुछ चुनिंदा ऐप्स ही दिखाई देंगे जिसमें व्हाट्सऐप नहीं होगा। फिर से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप गेस्ट मोड से ऑनर पर स्विच हो सकते हों। अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों से ऐप हाइड करने का यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका हैं।
व्हाट्सऐप का आइकॉन चेंज करें
ऐप का आइकॉन चेंज करना ऐप हाईड का सबसे आसान तरीका हैं। आपका आइकॉन और नाम चेंज करने के बाद आपके अलावा किसी को भी पता नहीं चलेगा कि यह ऐप कौन सा हैं। अलग ही आइकॉन देखने के बाद अक्सर लोग उसे पर क्लिक करना टाल देते हैं। तो आईए जानते हैं व्हाट्सऐप का आइकॉन कैसे चेंज करें।
- स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके X Icon Changer ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: अब ऐप ओपन करें।
- स्टेप 3: अब व्हाट्सऐप पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब पेंसिल पर क्लीक करके WhatsApp नाम बदलकर कोई अन्य नाम रखें।
- स्टेप 5: अब व्हाट्सऐप के लिए इसमें से कोई भी आइकॉन चुनें और OK पर क्लीक करें।
आपके व्हाट्सऐप का आइकॉन बदल चुका हैं।
इस लेख में हमने आपको WhatsApp hide kaise kare इसके बारें में जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ऐसी ही जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप, टेलीग्राम एवं इन्स्टाग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।