Mobile mai app hide kaise kare: वर्तमान समय में मोबाइल कितना जरूरी हो चुका है यह आपको बताने की जरूरत नहीं हैं। मोबाइल जितना महत्वपूर्ण हैं उससे ज्यादा मोबाइल में डाउनलोड किए गए ऐप महत्वपूर्ण होते हैं। मोबाइल ऐप्स की मदद से चलता हैं। मोबाइल में हर विधि करने के लिए किसी न किसी ऐप की जरूरत पड़ती हैं।
मोबाइल में हमारी कई ऐसी पर्सनल चीजें होती है जो हम किसी के साथ शेयर करना नहीं चाहते। या फिर हमारे कई फोटोस या वीडिओस होते है जो हम छुपा कर रखना चाहते हैं। हम कोई ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं और हम उसे छुपा कर रखना चाहते हैं तो किसी भी मोबाइल में ऐप कैसे छुपाया जाता है ये हम इस लेख में जानेंगे।
ऐसी कई गेम्स होती है जो हमें घरवालों से छुपानी पड़ती हैं। या फिर किसी ऐप को हम इस्तेमाल कर रहे हैं यह किसी को पता ना चले इसलिए ऐप हाइड करना महत्वपूर्ण माना जाता हैं।
सभी मोबाइल्स में कोई ना कोई सेटिंग होती है जिससे हम कोई भी ऐप हाइड कर सकते हैं। या फिर प्ले स्टोर में ऐसे अनेक ऐप्स है जिनकी मदद से हम दूसरे ऐप्स को हाइड कर सकते हैं। तो हम इस लेख में विस्तार से Kisi bhi mobile mai app kaise hide kare यह जानेंगे।
Mobile mai app hide kaise kare
मोबाइल में ऐप हाइड करने के लिए अनेक ऐप्स उपलब्ध हैं। हर मोबाइल में सेटिंग के जरिए आप ऐप हाइड कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानी मोबाइल में ऐप कैसे छुपाएं।
Realme Mobile mai app hide kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाए।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करके Privacy पर क्लिक करें।

- स्टेप 3: Hide apps पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: अब आपको एक पासवर्ड सेट करना है और उसे याद रखना हैं।
- स्टेप 5: जिस ऐप को हाईड करना है उसपर क्लिक कर दें।

- स्टेप 6: अब Hidden पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 7: जिन एप्स को हाईड किया है उनकी लिस्ट दिखाई देगी।
- स्टेप 8: उपर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 9: Set access code पर क्लिक कर दें। इसमें आपको कुछ Digits डालने हैं और उनके आगे और पीछे # लगाकर confirm ऑप्शन पर क्लिक करके Done पर क्लिक करें। जैसे- #1562#
- स्टेप 10: अब मोबाइल Calls सेक्शन में जाये और जो डिजिट्स आपने डाले थे उन्हें आगे और पीछे # लगाकर डाल दें।
अब आपने जो ऐप हाइड किए हैं वहाँ दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें:
डिलीट व्हाट्सऐप चैट लायें वापस, व्हाट्सऐप का बैकअप लेना सीखें
Vivo Mobile mai app hide kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले Settings ओपन करें।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करके Privacy पर क्लिक करें।

- स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके App hidding पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: 6 अंको का एक पासवर्ड डाले और उसे याद रखें।
- स्टेप 5: नीचे स्क्रॉल करके View hidden apps पर क्लिक करे और जिस ऐप को हाइड करना है उसपर क्लिक करें।

- स्टेप 6: अब अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाये और नीचे से ऊपर दो उंगलियां स्वीप करें।
- स्टेप 7: उपर डाला हुआ पासवर्ड डालें।
अब हाइड किया हुआ ऐप दिखाई देगा।
Redmi mobile mai app hide kaise kare
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करके Apps पर क्लिक करे।
- स्टेप 3: अब App Lock पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब आपको ऐक लॉक सेट करे और Add पर क्लिक करना करें।
- स्टेप 5: यहाँ पर आप ऐप्स पर लॉक लगा सकते हों हो किंतु फ़िलहाल के लिए इसे अनटिक कर दिया दें।
- स्टेप 6: Use app lock पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: अब Hidden apps पर क्लिक करें।
- स्टेप 8: जिस ऐप को हाइड करना है उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 9: अब मोबाइल को होम स्क्रीन पर आयें।
- स्टेप 10: अपने हाथ के दो फिंगर्स को इक दुसरे के साथ चिपका के एक फिंगर ऊपर और एक फिंगर नीचे साथ में करें।
- स्टेप 11: अब ऊपर सेट किया हुआ पासवर्ड डाले और हाइड किये हुए ऐप्स ओपन हो जायेंगे।
OPPO Mobile mai app ko hide kaise kare
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जायें।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करके Privacy पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: नीचे स्क्रोल करके App Lock पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब Set Password पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: 6 अंको का एक पासवर्ड डाले दे और उसे याद रखें।
- स्टेप 7: ऐक प्रश्न पूछा जाएगा उसका उत्तर लिख दे और याद रखे यह पासवर्ड भूल जाने पर आपके काम आएगा।
- स्टेप 8: अब सिलेक्टेड ऐप्स को अनटिक करे और Lock पर क्लिक करें।
- स्टेप 9: अब जिस ऐप को हाइड करना है उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 10: App Lock को इनेबल करे और Hide from Home Screen पर क्लिक करें।
- स्टेप 11: Set access code पर क्लिक करें।
- स्टेप 12: अब एक कोड डाले और कोड डालने से पहले और बाद में # इस्तेमाल करे और ऊपर Done पर क्लिक करें।
- स्टेप 13: अब मोबाइल के कॉल सेक्शन में आकर अपना कोड डायल करें।
अब आपका हाइड किया हुआ ऐप दिखाई देगा उसपर क्लिक करके ऐप इस्तेमाल कर सकते हों।
उपर सभी Mobile mai app ko hide kaise kare के बारे में सभी जानकारी दी हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।