अब आपका इंटरनेट होगा सुरक्षित, VPN के बारें में जानिएं | VPN kya hota hai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

VPN kya hota hai: VPN का मतलब होता हैं वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क। यह एसी इंटरनेट सेवा जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहता हैं।VPN आपके मोबाइल के IP एड्रेस को छिपाकर एक वर्चुअल IP एड्रेस देता हैं। कई बार कई गेम्स मोबाइल में नही चलती ऐसे में हम VPN का इस्तेमाल करके मोबाइल में गेम खेल सकते हैं। तो आयीए जानते हैं VPN के बारें में…

VPN kya hota hai

VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network होता हैं। कई बड़ी कंपनिया अपने डेटा को सिक्योर रखने के लिए VPN का इस्तेमाल करती हैं। जो नेटवर्क असुरक्षित होते हैं उन्हें सिक्योर करने का काम VPN करता हैं। अपना IP एड्रेस छुपाने के लिए VPN का इस्तेमाल होता हैं।

इसे भी पढ़ें:

ओटीजी क्या है और कैसे काम करता है, जानिए इसके फायदे

VPN कैसे काम करता हैं

जब आपके इंटरनेट से VPN कनेक्ट होता हैं तो VPN आपके IP एड्रेस को छिपाता हैं और आपको एक नया IP एड्रेस डेटा हैं। अब आपका ट्रैफिक आपके द्वारा चुने गए सर्वर तक जाता हैं। इसके दौरान आपका इंटरनेट ट्रैफिक पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं। इस दौरान VPN आपको ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करता हैं।

VPN अपने नेटवर्क से कैसे कनेक्ट करें

अगर आप अपने मोबाइल में VPN कनेक्ट करना चाहते हों तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए‌।

Faster VPN- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके VPN डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अब Tap to connect पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: अब ALLOW पर क्लीक करें।
  • स्टेप 4: अब यहाँ पर टाइम दिखाई देगा तब तक यह VPN कनेक्ट रहेगा। बाद में फिर से VPN कनेक्ट करें।

VPN के फायदे

  • VPN आपके इंटरनेट ट्रैफिक को सुरक्षित रखता हैं।
  • हैकर्स और अन्य ऑनलाइन खतरों से VPN आपको सुरक्षित रखता हैं।
  • VPN आपके IP एड्रेस को छुपता हैं।
  • VPN का उपयोग करके आप सार्वजानिक Wi-Fi का सुरक्षित उपयोग कर सकते हों।
  • VPN की मदत से आप ऑनलाइन ट्रेकिंग और मोबाइल में आने वाली Ads से बच सकते हों।
  • आपके मोबाइल में वायरस और मेलवेयर आने से VPN कुछ हद तक बचा सकता हैं।

क्या VPN का इस्तेमाल करना चाहिएं?

अगर आप मोबाइल में इंटरनेट का हल्का फुल्का इस्तेमाल करते हैं तो आपको VPN इस्तेमाल करने की आवश्यकता नही हैं लेकिन आप इंटरनेट की मदत से ट्रेडिंग, बैंकिंग, ऑनलाइन अर्निंग से रिलेटेड कोई कम करते हैं तो आपको VPN जरुर इसतेमाल करना चाहिए।

कई वेबसाइट्स भारत में बैन हैं फिर भी हम उनका इस्तेमाल करते हैं तो हमें VPN जरुर इस्तेमाल करना चाहिए।

VPN का फुल फॉर्म क्या होता है?

VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network होता हैं।

VPN फ्री होते हैं या पैड?

VPN फ्री और पैड दोनों होते हैं।

क्या VPN सुरक्षित होते है?

हां, VPN सुरक्षित होते हैं।

Leave a Comment