Voice recording kaise kare: आज का युग डिजिटल युग हैं. इस समय आपको मोबाइल की आवश्यकता के बारें में समझाने की जरुरत नही है क्योंकि आजकल हर कोई मोबाइल का महत्व और उपयोगिता के बारें में जनता हैं. मोबाइल से कई ऐसे काम चुटकियों में हो जाते है जिन्हें बाहर हमें करने में घंटों का समय लग सकता हैं.
Voice recording kaise kare
मोबाइल में कॉलिंग के साथ कई काम हम कर सकते हैं. अगर आपको किसी की आवाज रिकॉर्ड करनी है तो भी आप मोबाइल का इस्तेमाल करके किसी की भी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हों. अक्सर की व्यक्ति का बयान लेने के लिए और सच और झूट साबित करने के लिए भी अक्सर voice recording का इस्तेमाल किया जाता हैं.
इस लेख में हम जानेंगे की मोबाइल पर अलग अलग तरीकों से Voice recording kaise kare
मोबाइल से Voice recording कैसे करे
हर मोबाइल में Voice recorder दिया जाता है उसे ओपन करके आप आसानी Voice recording कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको मोबाइल में दिया गया Voice recorder ऐप ओपन करना हैं. फिर आपको Voice recording स्टार्ट करनी हैं. बिच बिच में आप recording बंद भी कर सकते हों. recording सेव करने के लिए कन्फर्म ऑप्शन पर क्लीक करना हैं. अब आपके मोबाइल में आपने की हुई recording सेव हो जाएगी.
ऐप डाउनलोड करके Voice recording कैसे करे
- स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके Voice Recorder ऐप डाउनलोड करें
- स्टेप 2: Voice recording स्टार्ट करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लीक करें

- स्टेप 3: Pause करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लीक करें

- स्टेप 4: दोबारा स्टार्ट बटन पर क्लीक करने से आपने की हुई recording सेव हो जाएगी.

- स्टेप 5: अब यहां पर आपने सेव की हुई recording सुन सकते हो और देख भी सकते हों.

इसे भी पढ़ें:
कॉल रिकॉर्डिंग ओंन और ऑफ कैसे करे, जानें इसके फायदे नुकसान और नियम
इस लेख में हमने आपको Voice recording kaise kare के बारें में जानकारी दी हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
ऐसी ही टेक्नोलोजी से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें जिसपर हम हररोज अपडेट्स डालते रहते हैं.