Call recording kaise kare
Call recording kaise kare: मोबाइल में कॉलिंग अनेक फीचर्स में से सबसे महत्वपूर्ण फीचर होता हैं। मोबाइल का निर्माण खासकर कॉलिंग के लिए ही किया गया था। लेकिन कालानुसार उसमें बदलाव होते गए और आज मोबाइल का महत्व और आवश्यकता आपको बताने की जरूरत नहीं हैं। मोबाइल का आज भी कॉलिंग के लिए अधिक उपयोग होता हैं। मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग का भी फीचर मौजूद होता है जिससे हम सारे कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस लेख में हम इसी फीचर के बारे में बात करेंगें।
मोबाइल में अनेक फीचर के साथ कॉल रिकॉर्डिंग भी एक फीचर मौजूद हैं। हमारे मोबाइल की सारी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स हम रिकॉर्ड कर सकते हैं। कई बार कॉल रिकॉर्डिंग हमारे लिए सबूत के तौर पर बहुत काम आती हैं। जब हमें किसी नंबर से ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी के लिए कॉल आते हैं तो फोन रिकॉर्डिंग की जरूरत पड़ती हैं।
इस लेख में हम कॉल रिकॉर्डिंग क्या है, कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें, कॉल रिकॉर्डिंग बंद कैसे करें, मनचाहे कॉल रिकॉर्ड कैसे करें, ऐप के माध्यम से और बिना ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
Call recording क्या है
हमारे मोबाइल नंबर पर जब भी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल आता है तो हम इसे रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसी प्रक्रिया को कॉल रिकॉर्डिंग कहते हैंं। रिकॉर्ड हुई कॉल रिकॉर्डिंग फाइल में सेव होती है हम उसे बाद में सुन सकते हैं।
Call recording कैसे करें
मोबाइल की सेटिंग की मदत से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें।
- स्टेप 1: सबसे पहले कॉल ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 2: ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें।

- स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: Call recording पर क्लिक करें।

- स्टेप 5: आपको Unknown नंबर्स की कॉल रिकॉर्ड करनी है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 6: आपके सारे कॉल्स के लिए रिकॉर्डिंग ऑन करनी है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 7: Always record selected numbers को इनेबल करें।
- स्टेप 8: अब Choose a contact पर क्लिक करके जिन कॉल्स की रिकॉर्डिंग ऑन करनी है उन्हें सिलेक्ट करें। सभी कॉल्स की रिकॉर्डिंग ऑन करनी है तो एक-एक नंबर सेलेक्ट करें।

अब आपके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग होना शुरू हो जाएगी। कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के लिए डायलर पैड पर मोबाइल नंबर के आगे यह ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग सुन सकते हों।

इसे भी पढ़ें:
Call recording ऑफ कैसे करें
ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कॉल रिकॉर्डिंग सेक्शन में जाकर सारी रिकॉर्डिंग ऑफ कर सकते हों।
इस बात का ध्यान रखें कि सारे मोबाइल्स में कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग नहीं होती। कई मोबाइल्स में ही कॉल रिकॉर्डिंग की सेटिंग उपलब्ध हैं।
प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके Call recording kaise kare
प्ले स्टोर पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अनेक एप्स उपलब्ध हैं। गूगल ने अपडेट में अनेक एप्स को बैन किया है किंतु ऐसी कई ऐप्स मौजूद है जिसे कॉल रिकॉर्डिंग आसानी से की जा सकती हैं।
- प्ले स्टोर पर जाकर Call Recorder ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप ओपन करने के बाद परमीशंस को Allow करें।
- किसी दोस्त को कॉल लगाकर थोड़ी देर बात करें और कॉल कट कर दें।
- अब Automatic Call Recorder ऐप ओपन करें Inbox पर क्लिक करें।

- अब आपको पूरी कॉलिंग डिटेल दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आप रिकॉर्डिंग सुन सकते हों।

कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Apps Name | Download Link |
All Call recorder | यहाँ क्लिक करें |
Call Recorder- Cube ACR | यहाँ क्लिक करें |
Call Recorder Automatic | यहाँ क्लिक करें |
Call Recorder- Auto Recording | यहाँ क्लिक करें |
डायलर पैड की मदत से Call recording kaise kare
डायलर पैड से कॉल रिकॉर्डिंग करना सबसे आसान तरीका हैं। कॉल शुरू होने के बाद आप डायलर पैड की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग ऑन और ऑफ कर सकते हों।
- Record पर क्लिक करके कॉल रिकॉर्डिंग ऑन कर सकते हैं।

- कॉल रिकॉर्डिंग ऑफ करने के लिए Stop Recording पर क्लिक करें।

Call recording के फायदे
- ब्लैकमेलिंग के कॉल आने पर कॉल रिकॉर्डिंग करना फायदेमंद हो सकती हैं।
- बिजनेस में कस्टमर केयर में सुधार करने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग मददगार साबित होती हैं।
- कॉल सेंटर में प्रशिक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं।
- बिजनेस बढ़ाने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग काफी महत्वपूर्ण होती हैं।
- किसी विवाद में कॉल रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर काम आ सकती हैं।
- किसी घटना की जांच में कॉल रिकॉर्डिंग महत्वपूर्ण होती हैं।
- फ्रॉड से बचने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग काफी महत्वपूर्ण हैं।
Call recording के नुकसान
- कॉल रिकॉर्डिंग का गलत इस्तेमाल हो सकता हैं।
- आपकी आपकी और सामने वाले की प्राइवेसी भंग हो सकती हैं।
- फोन चोरी होने पर कॉल रिकॉर्डिंग गलत हाथों में जा सकती हैं।
- कॉल रिकॉर्डिंग की वजह से बातचीत खुलेपन से नहीं की जा सकतीं।
- कॉल रिकॉर्डिंग से मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं।
Call recording के नियम
भारत में कॉल रिकॉर्डिंग करना अपराध माना जाता हैं। दोनों व्यक्तियों के सहमति के बिना कॉल रिकॉर्डिंग करना कानूनी तौर पर गलत हैं। इसीलिए दोनों व्यक्तियों की सहमति लेकर ही कॉल रिकॉर्डिंग करेंं। बिना सहमति के कॉल रिकॉर्डिंग करना अपराध है इससे आपको सजा हो सकती हैं।
इस लेख में हमने Call recording kaise kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।