Vivo V40 series: Vivo अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। S40 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro 7 अगस्त को भारत में लॉन्च होंगे। इन दोनो फ़ोन्स की डिटेल सामने आ चुकी हैं। इन स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। 50MP कैमरा के साथ 5500 की दमदार बैटरी इसमें दी गई हैं। अब हम जानेंगे क्या है इन स्मार्टफोंस में खास
Vivo V40 series स्पेसिफिकेशन
Display | 6.78 inch, AMOLED |
Processor | Snapdragon 7 Gen 3 |
Rear Camera | 50MP+ 50MP+50MP |
Front Camera | 50MP |
Battery & Charging | 5500mAh Battery 80W Fast Charger |
Color | Ganges Blue, Titanium Grey |
Vivo V40 series कैमरा
Vivo इस बार कुछ नयी पेशकश करने जा रहा हैं। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 50MP चारों कैमरे दिए गए हैं। 50MP का प्राइमरी 50MP का अल्ट्रा वाइड 50MP का टेली फोटो रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
Vivo V40 series डिस्प्ले
V40 और V40 Pro में 6.78 इंच का 1.5k कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता हैं। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। इन स्मार्टफोन्स में 4500 nits ब्राइटनेस मिलती हैं। जो धूप में स्क्रीन आसानी से दिखने में मदद करते हैं।
Vivo V40 series प्रोसेसर
मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Vivo की तरफ से इन फोन्स में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ Adreno 720 जीपीयू सेटअप दिया गया हैं। स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी।
Vivo V40 series बैटरी और चार्जिंग
बैटरी बैकअप की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं। उसी के साथ स्मार्ट फोन चार्ज करने के लिए 80W का फ्लैश फास्ट चार्जर दिया गया हैं। यह बैटरी ज्यादा समय चलने के साथ जल्दी फास्ट चार्ज होगी।
Vivo V40 series कीमत
कीमत की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन V40 Pro की कीमत 43000 रुपये और V40 की कीमत 33000 रुपये हो सकती हैं।
Vivo V40 series फीचर्स
फोन को पानी धूल और मिट्टी से बचाने वाली IP68 रेटिंग दी गई हैं। यह स्मार्टफोन्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Android 14 पर काम करेंगे। किसी के साथ अनेक कलर्स के साथ यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम दिख रहे हैं।
Vivo V40 series लॉन्च डेट
Vivo V40 और Vivo V40 Pro 7 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:
गजब ! रियलमी ने लांच किया सस्ता फोन, 8000 से कम में मिलेगा Realme Narzo N61, जानें पूरी डिटेल्स