OPPO ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OPPO K12X: प्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कंपनी OPPO ने हाल ही में अपना स्मार्टफोन OPPO K12 लॉन्च किया हैं। पहले यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ था। अब OPPO ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। 5100mAh की दमदार बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन बजट में लॉन्च हो चुका हैं।

OPPO K12X स्पेसिफिकेशन

Display6.67 inch HD+
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
Rear Camera32MP+ 2MP
Front Camera8MP
Battery & Charging5100mAh
45W Supervooc Charging Support
PriceRs.12999 & Rs.15999
RAM6GB & 8GB
Storage 128GB & 256GB
ColorBreeze Blue, Midnight Violet

OPPO K12X कैमरा

स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए में 32MP मेन कैमरा के साथ 2MP का लेंस दिया गया हैं। इसी के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।

OPPO K12X डिस्प्ले

OPPO की तरफ से इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया हैं। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. धूप में अच्छी स्क्रीन दिखाने के लिए डिस्प्ले में 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती हैं‌।

OPPO K12X प्रोसेसर

K12X में इस MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर दिया गया हैं। गेमिंग, मल्टीमीडिया और स्क्रोलिंग के लिए यह अच्छा प्रोसेसर माना जाता हैं‌

OPPO K12X बैटरी और चर्जिंग

स्मार्टफोन में 5100 mAh बैटरी दी गई हैं। इसी के साथ स्मार्टफोन चार्जिंग करने के लिए 45W का सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट दिया हैं। जो काफी तेजी से मोबाइल चार्जिंग करने में मदद करेगा।

OPPO K12X किमत

कीमत की बात कर तो, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 12999 में यह स्मार्टफोन मिल रहा हैं। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 15999 रुपए में स्मार्टफोन खरीद सकते हों। कीमत के हिसाब से स्मार्टफोन में काफी बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। खरीददारी के लिए ऑफर्स ऑफर मिल रहे हैं। HDFC, SBI और AXIS Bank कार्ड के साथ स्मार्टफोन 1000 रुपए के डिस्काउंट पर ले सकते हों।

OPPO K12X फीचर्स

OPPO K12X गर्मी, मॉइश्चर और शौक आसानी से झेल सकता हैं। स्मार्टफोन IP54 के रेटिंग के साथ आता हैं। धूल, मिट्टी और पानी से होने वाले नुकसान बचा रहता हैं। ब्रिज ब्लू और मिडनाइट वायलेट कलर्स में यह स्मार्टफोन काफी यूनिक दिखता हैं।

इसे भी पढ़ें:

VIVO का बड़ा धमाका, 50MP के चार विवो V40 और Vivo V40 Pro होंगे लॉन्च

Leave a Comment