कोई भी सिम ब्लॉक कैसे करे | जाने ये आसान तरीके | Sim block kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sim block kaise kare: आज के समय में मोबाइल चोरी होने की घटनाएं बहुत बढ़ रही हैं। ऐसे समय में हमारे फोन में सिम होता हैं। ऐसे में लोगों को लगता है कि कहीं उनके नंबर का गलत इस्तेमाल ना हों। ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो गया या खो गया तब आपको फोन में मौजूद सिम को ब्लॉक करना बहुत जरूरी हैं।

सिम ब्लॉक करने के बाद आपकी जरूरी जानकारी सुरक्षित रहेगी और कोई आपकी सिम का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा। इसी कारण आपको सिम को ब्लॉक करना बहुत जरूरी हैं।

Sim block kaise kare

अनेक तरीके होते हैं जिससे आप किसी भी सिम को ब्लॉक कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कई ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप Jio, Airtel और VI इन सीमों को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और किसी भी सिम को ब्लॉक करने का आसान तरीका जानिए।

Jio का Sim block kaise kare

कस्टमर केयर से जिओ का Sim block kaise kare

अगर आप जिओ का सिम ब्लॉक करना चाहते हो जिओ कस्टमर केयर से संपर्क करें। नीचे दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर टोल फ्री है। किसी भी दूसरे मोबाइल से आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • स्टेप 1: आप किसी मोबाइल नंबर से 1800 889 9999 इस नंबर पर संपर्क करें संपर्क करें।
  • स्टेप 2: आपको ऑन- कॉल निर्देशों का पालन करना होगा।
  • स्टेप 3: आप उनके प्रतिनिधि को बताएं कि आपको आपका जिओ सिम ब्लॉक कराना हैं।
  • स्टेप 4: वे आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे तो उन्हें आप सही जानकारी दे। जैसे- आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, आपके पिताजी का नाम
  • स्टेप 5: अब जिओ का प्रतिनिधि आपके सिम को ब्लॉक कर देगा।

अब आपका जिओ का सिम ब्लॉक हो चुका है। ब्लॉक किए गए नंबर से SMS, Call और अन्य सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें:

जिओ के सिम को ब्लॉक कैसे करें

जिओ की वेबसाइट से जिओ का Sim block kaise kare

sim block kaise kare
  • स्टेप 1: सबसे पहले jio.com इस वेबसाइट पर क्लिक करना हैं।
  • स्टेप 2: अब अपना जिओ नंबर डाले उस पर OTP आएगा उसे बताए गए स्थान पर डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: स्क्रीन के नीचे कोने में आपको Jio care ऑप्शन दिखाई देगा।
  • स्टेप 4: Jio care ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Chat with us ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब उनसे बात करें और उन्हें बताएं कि आपको जिओ का सिम ब्लॉक करना हैं।

जल्द ही वह आपका जिओ का सिम ब्लॉक कर देंगे और आपके संबंधित नंबर की सभी सेवाएं स्थगित की जाएगी।

जिओ स्टोर से जिओ का Sim block kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप नजदीकी जिओ स्टोर पर जाए।
  • स्टेप 2: आप स्टोर रिस्पेक्टिव से बात करें और उन्हें बताएं कि आपको जिओ का सिम ब्लॉक कराना हैं।
  • स्टेप 3: अभी आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगेंगे जैसे की- Aadhar card, Voter id
  • स्टेप 4: जैसे ही की पहचान सही हो जाएगी तो आपका सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

अब आपका सिम ब्लॉक हो चुका हैं।

Airtel का Sim block kaise kare

Airtel store से एयरटेल का Sim block kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाए।
  • स्टेप 2: अब आप एयरटेल रिस्पेक्टिव से बात करें और एयरटेल का सिम ब्लॉक करने के लिए उनसे अनुरोध करें।
  • स्टेप 3: वे आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछेंगे जैसे की- आधार कार्ड, ईमेल आईडी. आप उन्हें सही जानकारी दें।
  • स्टेप 4: अब वह आपका एयरटेल सिम ब्लॉक कर देंगे।

Airtel Thanks App से एयरटेल का Sim block kaise kare

  • स्टेप 1: प्ले स्टोर पर जाकर Airtel Thanks App डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: ऐप खोलने के बाद आपका एयरटेल नंबर दर्ज करें, अब आपके एयरटेल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर Log in करें।
  • स्टेप 3: स्क्रीन के नीचे दाएं कोने में आपको Help सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: Chat with us ऑप्शन पर क्लिक करें और सिम ब्लॉक करने के लिए उनसे अनुरोध करें।

अब वे जल्द ही आपका एयरटेल का सिम ब्लॉक कर देंगे।

कस्टमर केयर से एयरटेल का Sim block kaise kare

अगर आप एयरटेल का सिम ब्लॉक करना चाहते हैं तो एयरटेल कस्टमर केयर से संपर्क करें नीचे दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं कर इसके लिए आपको दूसरे एयरटेल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

  • स्टेप 1: आपको किसी भी एयरटेल सिम वाले मोबाइल से 198 या 121 पर कॉल करना हैं।
  • स्टेप 2: अब आपको एयरटेल रिस्पेक्टिव से बात करके एयरटेल का सिम ब्लॉक करने का यह अनुरोध करना हैं।
  • स्टेप 3: वे आपसे कुछ जानकारी मांगे तो उन्हें सही जानकारी दें। जैसे की- ईमेल आईडी, आधार कार्ड
  • स्टेप 4: अब वे आपका एयरटेल का सिम ब्लॉक कर देंगें।

VI का Sim block kaise kare

VI वेबसाइट से VI का Sim block kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको VI सिम ब्लॉक की अधिकृत वेबसाइट myvi.in/block-your-sim पर जाएं।
  • स्टेप 2: अब अपना वह VI नंबर दर्ज करे जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हों।
  • स्टेप 3: अब Get OTP पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: VI सिम खरीदते समय दिया गया वैकल्पिक के नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा उसे दर्ज करें और Conform पर क्लिक करें।

अब आपका VI सिम आधिकारिक तौर पर ब्लॉक हो चुका हैं।

VI कस्टमर केयर से VI का Sim Block kaise kare

VI का सिम कस्टमर केयर की मदद से ब्लॉक करने के लिए आपके पास अन्य VI नंबर होना आवश्यक हैं।

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको अन्य किसी भी VI नंबर से 199 पर कॉल करना हैं।
  • स्टेप 2: कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताए गए सही नंबर दबायें।
  • स्टेप 3: वह आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे। जैसे- वैकल्पिक नंबर या ईमेल, जिसपर OTP भेजा जाएगा।
  • स्टेप 4: अब उन्हें आप OTP बतायें।

अब आपका VI का सिम ब्लॉक हो जाएगा।

VI स्टोर से VI का Sim block kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले नजदीकी VI स्टोर पर जाए‌।
  • स्टेप 2: आप VI रिस्पेक्टिव से बात करें और उन्हें बताएं कि आपको अपना VI कासिम ब्लॉक कराना हैं।
  • स्टेप 3: वह आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगेंगे जैसे की- आधार कार्ड, ईमेल आईडी एवं वैकल्पिक मोबाइल नंबर
  • स्टेप 4: आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • स्टेप 5: अब आप उन्हें OTP बताएं. जैसे ही वे OTP दर्ज करेंगे आपका VI सिम ब्लॉक हो जाएगा।

अब आपका VI सिम आधिकारिक रूप से ब्लॉक हो चुका हैं। आपके नंबर की सभी सेवाएं बंद कर दी जाएगी।

मैंने आपको कोई भी Sim block kaise kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

इसे भी पढे:

किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

Leave a Comment