Jio sim block kaise kare: आजकल मोबाइल चोरी होना आम बात हो चुकी हैं। हमारे मोबाइल में सिम कार्ड होता हैं। मोबाइल चोरी होने के बाद हमारे सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल ना हों इसीलिए हमें हमारा सिम कार्ड ब्लॉक करना बहुत जरुरी हैं। सिम कार्ड ब्लॉक कैसे किया जाता है इसके बारे में कई लोगों को पता नहीं हैं। इसीलिए इस लेख में हम जिओ का सिम ब्लॉक कैसे करें इसके बारें में विस्तार से जानेंगे।
आजकल हमारे देश में जिओ का सिम कार्ड काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। इसीलिए हम जियो सिम कार्ड ब्लॉक करने के तरीके आपके साथ शेयर करने वाले हैं। जिओ का सिम ब्लॉक करना बहुत आसान हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए Jio sim block kaise kare
Jio Sim block kaise kare
जिओ की वेबसाइट से Jio sim block kaise kare
Jio website link- jio.com
- स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लीक करें।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करके अपना जिओ नंबर एंटर करें।

- स्टेप 3: आपके जिओ नंबर पर एक OTP आएगा उसे बताए गए स्थान पर डालकर लॉगिन करें।
- स्टेप 4: Menu पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: Support पर क्लीक करें।

- स्टेप 6: नीचे स्क्रॉल करके Contact us पर क्लीक करें।

- स्टेप 7: अब Chat with us पर क्लीक करें।

- स्टेप 8: अब कस्टमर केयर से बात करके अपना जिओ नंबर ब्लॉक करने के बारे में बताएं।
- स्टेप 9: अब आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछेंगे और कुछ ही समय में आपके जिओ नंबर की सेवा स्थगित हो जाएगी।
संबंधित पोस्ट:
कोई भी सिम ब्लॉक कैसे करें, जानें यह आसान तरीकें
My Jio ऐप से Jio sim block kaise kare
किसी भी जिओ यूजर के स्मार्टफोन में My Jio ऐप के मदत से आप अपना जिओ का सिम ब्लॉक कर सकते हों। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
My jio App download link- play.google.com/store/myjio
- स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लीक करके My Jio ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करें।
- स्टेप 3: अब Jio care पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: अब Chat with us पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: अब उनसे बात करें और जिओ का नंबर ब्लॉक करने के बारे में बताएं
- स्टेप 6: अब वह आपसे मोबाइल नंबर के साथ अन्य कुछ आवश्यक जानकारी पूछेंगे उसका सही जवाब दें।
कुछ ही समय में आपकी जिओ की सेवा स्थगित हो जाएगी।
कस्टमर केयर से Jio sim block kaise kare
जिओ का सिम ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर भी एक अच्छा विकल्प हैं। किसी भी दूसरे नंबर से कस्टमर केयर से बात करें और अपना जिओ का नंबर ब्लॉक करें।
- स्टेप 1: किसी भी दुसरे नंबर से 1800 889 9999 नंबर पर कॉल करें।
- स्टेप 2: अब ऑन- कॉल निर्देशों का पालन करें।
- स्टेप 3: प्रतिनिधि से बात करें और आपका जिओ का सिम ब्लॉक करना है इसके बारे में बताएं।
- स्टेप 4: अब वह आपसे आपका जिओ नंबर और कुछ आवश्यक जानकारी पूछेंगे। उन्हें सही जवाब दें।
- स्टेप 5: अब कुछ ही समय में जिओ का प्रतिनिधि आपका सिम ब्लॉक कर देगा।
इसे भी पढ़ें:
ई -सिम क्या हैं, कैसे काम करता हैं, क्या है इसके फायदे और नुकसान
जिओ स्टोर जाकर Jio sim block kaise kare
- स्टेप 1: किसी भी नजदीकी जिओ स्टोर में जाएं।
- स्टेप 2: अब आप स्टोर रिस्पेक्टिव से बात करके जिओ सिम ब्लॉक करना हैं इसके बारें में बताएं।
- स्टेप 3: अब वह आपसे कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स और मोबाइल नंबर मांगेंगे।
- स्टेप 4: डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद कुछ ही समय में आप जिओ सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।
इस लेख में हमने जिओ का सिम ब्लॉक करने के कुछ आसान तरीके बताएं हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।