किसी भी रियलमी मोबाइल को ऐसे करें रिसेट | Realme phone reset kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme phone reset kaise kare

Realme phone reset kaise kare: आज के समय में स्मार्टफोन्स का उपयोग बढ़ने के कारण अक्सर मोबाइल्स की परफॉर्मेंस कम हो रही हैं। मोबाइल हैंग होना, बैटरी की खपत ज्यादा होना, मोबाइल स्लो चलना, डाटा जल्दी खत्म होना ये सभी समस्याएं मोबाइल थोडा पुराना होने पर आती हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान सबसे आसान हैं जो है Factory Reset करना।

Realme के स्मार्टफ़ोन्स Battery, Performence, Gaming और Daily use के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं। Price, Specification और Budget के हिसाब से बढ़िया फोन्स हैं। इसीलिए भारत में काफी लोग इस मोबाइल को खरीदना पसंद करते हैं। हर मोबाइल की तरह Realme मोबाइल भी पुराना होने पर स्लो होने लगता हैं। इसीलिए इस लेख में हम Realme phone reset kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

मोबाइल रिसेट करने के फायदे, नुकसान और फैक्ट्री रिसेट कैसे करें। फैक्ट्री रिसेट करते समय बैकअप कैसे लें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

Factory Reset कैसे करें

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की Setting ओपन करें।
  • स्टेप 2: System Settings पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके Back up and reset पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 4: अब Reset phone पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 5: Erase all data पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 6: अब मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालें।

अब आपका मोबाइल Factory Reset हो जाएगा।

Factory reset करने से पहले Back up कैसे लें

फैक्ट्री रिसेट करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा मिट जाता है, फोटोस वीडियो फाइल्स, कॉन्टैक्ट्स पूरा मिट जाता हैं। इसीलिए फैक्ट्री रिसेट करने से पहले बैकअप लेना महत्वपूर्ण हैं। बैकअप लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल के सेटिंग में जाएं।
  • स्टेप 2: System settings पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 3: Back up and reset पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 4: Backup & migrate पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 5: अब Local Backup पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 6: New backup पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 7: Start पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare

अब मोबाइल रिसीट करने के बाद ईमेल आईडी डालने के बाद backup किया हुआ डाटा वापस आ जाएगा।

इसे भी पढ़े:

Google Drive में डाटा ट्रांसफर करें

Google drive सबसे आसान तरीका है मोबाइल के डाटा का बैकअप लेने का‌। फोटोस, वीडियोस, फाइल्स इसमें सेव कर सकते हों। गूगल ड्राइव में डाटा कैसे सेव करें इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले गूगल ड्राइव ओपन करें।
  • स्टेप 2: नीचे दिए गए + ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: Upload पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: जिस फाइल को गूगल ड्राइव में सेव करना है उसपर क्लिक करें।

अब फाइल गूगल में सेव हो चुकी हैं।

दुसरे फोन में डाटा ट्रांसफर करें

फैक्ट्री रिसेट करने से पहले डाटा के बैकअप के लिए डाटा ट्रांसफर करना सबसे आसान और सेफ तरीका हैं। एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर करने के लिए बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे इस लेख को पढ़िए। जिसमें एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर करने के और अनेक तरीके बताए गए हैं।

पुराने फोन से नए फोन फोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करें

मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करें

मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करना भी अच्छा ऑप्शन हैं। मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के अनेक ऑप्शन है जिन्हें फॉलो करके आप डाटा का बैकअप ले सकते हैं। उसमें से सबसे आसान तरीका नीचे दिया गया हैं।

USB Cable से कंप्यूटर से मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करें।

  • स्टेप 1: USB को कंप्यूटर की USB spot में लगाएं और मोबाइल की charging spot में लगायें।
  • स्टेप 2: कंप्यूटर के File Explorer पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: नीचे दिए गए ऑप्शन This PC पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 4: अब Devise Name दिखेगा उसपर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 5: Internal shared storage पर क्लिक करें।
Realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 6: जिस फाइल या फोटो को कंप्यूटर में ट्रांसफर करना हैं उसे Copy करें।
  • स्टेप 7: अब कंप्यूटर के फाइल्स में जाकर उसे Paste करे दें।

आपकी फाइल मोबाइल से कंप्यूटर में ट्रांसफर हो चुकी हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल से कंप्यूटर में आसानी से फाइल फोटोस या वीडियो ट्रांसफर कर सकते हों।

Factory reset के फायदे

  1. अगर मोबाइल स्लो चल रहा है तो फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती हैं।
  2. मोबाइल का वायरस चला जाता हैं।
  3. मोबाइल का पूरा डेटा साफ होने से मोबाइल पूरी तरह से नए जैसा चलने लगता हैं।
  4. मोबाइल बेचते समय फैक्ट्री रिसेट करने से आपकी पर्सनल डिटेल लीक नही होती।
  5. मोबाइल की लाइफ बढ़ जाती हैं।

Factory reset के नुकसान

  1. मोबाइल के सारे Contacts हट जाते हैं।
  2. मोबाइल्स के सारे एप्स डिलीट हो जाते हैंं।
  3. सारे वीडियोस डिलीट हो जाते हैंं।
  4. सारे फोटोस है जाते हैं।
  5. मोबाइल की सारी सेटिंग डिलीट हो जाती हैं।
  6. सारे Accounts में फिर से sign in करना पड़ता हैं।

Factory reset करते समय किन बातों का ध्यान रखें।

  1. मोबाइल का फैक्ट्री रिसेट करने से पहले पुरे डाटा का बैकअप लें।
  2. गूगल अकाउंट की पूरी जानकारी नोट कर लें। जैसे- ईमेल आईडी, पासवर्ड। Google drive या google photos में अपने डेटा का बैकअप लिया है तो अकाउंट sign in करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड जरूरी हैं।
  3. स्क्रीन लॉक याद रखें या नोट कर लें। मोबाइल रीस्टार्ट होने के बाद स्क्रीन लॉक डालना होगा।

इस लेख में हमने Realme phone reset kaise kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment