Mobile mai data transfer kaise kare: नया फोन खरीदने पर पुराने मोबाइल का डाटा नये मोबाइल में ट्रांसफर करने के लिए अनेक लोग टेंशन में रहते हैं। पुराने फोन के सभी कांटेक्ट डीटेल्स, फोटोस, वीडियोस, फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए अनेक लोग परेशान रहते हैं। हम आज इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। जिससे आप आसानी से पुराने मोबाइल का सभी डाटा नए मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं।
नया फ़ोन लेने पर सभी डिटेल्स नए फोन में ट्रांसफर करना जरूरी हो जाता हैं। सभी डिटेल्स नए मोबाइल में आने पर हमें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पडता। इसीलिए इस लेख के माध्यम से हम पुराने मोबाइल से नए Mobile mai data transfer kaise kare के बारे मे विस्तार से जानेंगे।
Mobile mai data transfer kaise kare
गूगल ड्राइव से ट्रांसफर
गूगल ड्राइव सबसे आसान तरीका है फाइल ट्रांसफर करने का जिसकी मदद से आप फोटोस, वीडिओस, फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हों। गूगल ड्राइव की मदद से आप लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर में एक दूसरे को फाइल ट्रांसफर कर सकते हों। इसके लिए आपको एक email id को दोनों डिवाइस में sign in करना पड़ता हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिये गूगल ड्राइव से डाटा ट्रांसफर कैसे करें।
- स्टेप 1: सबसे पहले गूगल ड्राइव में दोनों मोबाइल्स में सेम email id और password डालकर अपना अकाउंट बनाए।
- स्टेप 2: जिस फोन से डाटा ट्रांसफर करना है उस फ़ोन मे गूगल ड्राइव ओपन करें।
- स्टेप 3: New ऑप्शन पर क्लिक करके फाइल्स और फोटोस अपलोड करके किसी एक फाइल में सेव करें।
- स्टेप 4: अब दूसरे मोबाइल में गूगल ड्राइव ओपन करके My drive पर क्लिक करें।
अब आपको एक फोन से अपलोड की हुई सारी फाइल्स दूसरे फोन में दिखाई देगी।
इसे भी पढ़ें:
कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल ट्रांसफर कैसे करे
गूगल फोटोज से ट्रांसफर
अगर आपको एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फोटोस ट्रांसफर करने है तो आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल कर सकते हों। इसका उपयोग करके आप आसानी से फोटोस ट्रांसफर कर सकते हों। इसके लिए आपको एक email id को दूसरे डिवाइस में sign in करना पड़ता हैं।
गूगल फोटोज में दोनों मोबाइल्स में सेम email id और password डालकर अपना अकाउंट बनाएं। अब दोनों मोबाइल्स में गूगल ड्राइव ओपन करें। अब आप देख सकते हैं कि आपके मोबाइल की सारी फोटोस दोनों मोबाइल्स में दिखाई देगी।
ब्लूटूथ से ट्रांसफर
ब्लूटूथ सबसे पुराना और पहला तरीका है फोटोस, फाइल्स और वीडियो ट्रांसफर करने का। जिसके लिए आपको दोनों डिवाइस का ब्लूटूथ कनेक्ट करना पड़ता हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए ब्लूटूथ से फाइल ट्रांसफर कैसे करें।
- स्टेप 1: दोनों मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करें।
- स्टेप 2: मोबाइल में ब्लूटूथ सेक्शन में जाकर दूसरे डिवाइस का नाम दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

- स्टेप 3: दोनों डिवाइस नेम पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: दोनों मोबाइल्स में कनेक्टिंग परमिशन Allow कर दें।
- स्टेप 5: अब जिन फाइल्स या फोटोस को दुसरे डिवाइस में भेजना है उसपर पर क्लिक करके शेअर पर क्लिक करें।

- स्टेप 6: blutooth ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस devise पर भेजना है उसपर क्लिक करें।

- स्टेप 7: अब दुसरे डिवाइस में इनकमिंग फाइल्स को Accept करे।

अब भेजी हुई सारी फाइल्स दुसरे डिवाइस मे ट्रांसफर हो जाएगी।
शेयर इट से ट्रांसफर
इस ऐप का उपयोग अनेक लोग फाइल्स, फोटोस और वीडियो ट्रांसफर करने के लिए करते हैं। शेअर इट से फाइल्स ट्रांसफर करने में काफी आसानी होती है। बहुत कम डाटा में यह फाइल ट्रांसफर हो जाती है। ज्यादातर लोग हेवी गेम्स, फाइल्स, मूवीज ट्रांसफर करने के लिए इस ऐप का उपयोग करते हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए शेरीट से डाटा ट्रांसफर कैसे करें।
- स्टेप 1: दोनों मोबाइल में shareit://download link इस लिंक पर क्लिक करके Shear it ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
- स्टेप 2: सभी Permissions को Allow करें।
- स्टेप 3: जिस मोबाइल से फाइल ट्रांसफर करनी है उस मोबाइल पर Send और दुसरे मोबाइल में Recive पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: जिन files को ट्रान्सफर करना है उनपर क्लिक करके send पर क्लिक करें।

- स्टेप 5: एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल मे स्कैन करें
अब एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल मे फ़ाइल ट्रांसफर हो जाएगी।
सिम कार्ड से ट्रांसफर
सिम कार्ड की मदद से मोबाइल में से Contact दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ अपने पुराने फोन से सिम कार्ड निकाले और नए फोन में डालें। अब पुराने फोन के सारे Contact नए मोबाइल में आ जाएंगे।
व्हाट्सएप से ट्रांसफर
व्हाट्सएप की मदद से आप व्हाट्सएप की चैट दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हों।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए व्हाट्सएप से दूसरे मोबाइल में चैट ट्रांसफर कैसे करें।
- स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप 2: ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।

- स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: Chats पर क्लिक करें।

- स्टेप 5: Transfer chats पर क्लिक करें।

- स्टेप 6: अब Start पर क्लिक करें।

- स्टेप 7: अब अपने नए फोन में व्हाट्सएप ओपन करें और सेम नंबर डालें।
- स्टेप 8: अब आपको क्यु आर कोड दिखेगा उस पर पुराने मोबाइल से स्कैन करें।
अब पुराने डिवाइस से नए डिवाइस में चैट ट्रांसफर हो जाएगी।
कांटेक्ट ट्रांसफर
अपने पुराने मोबाइल से सारे कांटेक्ट (फ़ोन नंबर्स) नए मोबाइल में भेजना चाहते हो तो गूगल की मदद से भेज सकते हों। इसके लिए आपके मोबाइल के सभी कांटेक्ट sync होने चाहिए। अगर कांटेक्ट sync नही है तो उन्हें sync करें. यह प्रक्रिया बहुत आसान हैं। इसमें ईमेल आईडी से सभी कॉन्टैक्ट्स कनेक्ट किए जाते हैं।
जिस ईमेल आईडी पर कांटेक्ट सेव है उसी ईमेल आईडी से नए मोबाइल में sign up करें। अब आपके सारे कांटेक्ट नए मोबाइल में दिखाई देंगें।
एसएमएस बैकअप एंड रीस्टोर ऐप से ट्रान्सफर
SMS Backup & Restore App का इस्तेमाल करके आप SMS Backup करके दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं। ये ऐप सारे मैसेजेस को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर देगा। इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान हैं।
मेमोरी कार्ड से ट्रांसफर
अगर आपके मोबाइल में मेमोरी कार्ड है तो पुराने मोबाइल से मीडिया, फाइल्स, ऑडियो और वीडियो नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हों। इसके लिए आपको पुराने फोन से मेमोरी कार्ड निकाल कर नए फोन में डालना होगा। अब नए फोन में सारा डाटा ट्रांसफर हो जाएगा।
हमने इस लेख मे आपको नए मोबाइल से पुराने Mobile mai data transfer kaise kare के बारे मे विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़े: