मूवी डाउनलोड करना सीखें, यह हैं 5 आसान तरीकें | Movie kaise download kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Movie kaise download kare: मूवी देखना हर कोई पसंद करता हैं‌‌। कोई भी नई मूवी आने के बाद हम थिएटर में भीड़ करने लगते हैं। मूवी देखने के बाद हमारी सारी थकान और टेंशन दूर हो जाती हैं। इसलिए हम अक्सर मूवीज देखा करते हैं। आज कल लगभग सभी मूवीज मोबाइल पर ही मिल जाती हैं। कई मूवीज हमें पसंद होती है और उन्हें हम डाउनलोड करना चाहते हैं। कई लोगों को मूवी डाउनलोड करने के तरीके पता नहीं होते। इस लेख में हम मूवी डाउनलोड करने के कई आसान तरीके लेकर आए हैं।

ऐसे कई ऐप्स और वेबसाइट्स है जो मूवी डाउनलोड करने का दावा करते हैं लेकिन ऐसे बहुत कम ऐप्स और वेबसाइट्स है जो मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम मूवी डाउनलोड करने के तरीके लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप कुछ ही समय में मूवी डाउनलोड कर सकते हों‌ तो आईए जानते हैं Movie kaise download kare

Movie kaise download kare

Youtube

कई ऐसे ऐप्स होते है जिनकी मदद से आप मूवी सीधा गैलरी में डाउनलोड कर सकते हों लेकिन युटुब पर मूवी डाउनलोड करने के बाद आपको यूट्यूब पर ही उसे देखना पड़ेगा।

युटुब पर बहुत सारा कंटेंट उपलब्ध हैं।जिसे आप डाउनलोड कर सकते हों। मूवीस के साथ टीवी शो‌ वेब सीरीज गाने आप यूट्यूब पर डाउनलोड करके देख सकते हों। यूट्यूब पर बहुत सी मूवीस होती है जिसे आप डाउनलोड करके देखना पसंद करोगे।

यूट्यूब से कोई भी मूवी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले युटुब ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब Search पर क्लिक करके मूवी का नाम एंटर करें।
  • स्टेप 3: अब मूवी दिखेगी उसे प्ले करें।
  • स्टेप 4: Download पर क्लीक करें।
  • स्टेप 5: अब आप डाउनलोड हो चुकी मूवी को ऑफलाइन देख सकते हों।

इसे भी पढ़ें:

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करें डायरेक्ट गैलरी में, बिना किसी ऐप के

Disney+ Hotstar

Hotstar- download link

Disney+ Hotstar एक लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं। जिसमें मूवीज, वेब सीरीज टीवी सीरियल्स हम देख सकते हैं। इस ऐप में सभी कंटेंट फ्री नहीं हैं। इस पर मलयालम टीवी शो, ड्रामा भी काफी पोपुलर है, अच्छे Seriels और Drama सजेशन DDmalar LLC पर चेक कर सकते है, अपने एंटरटेनमेंट टाइम को अब और भी क्वालिटी टाइम बनाये. कई मूवीज वेब सीरीज देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar का सबस्क्रिपशन लेना पड़ेगा।

Disney+ Hotstar से मूवी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Hotstar डाउनलोड करके ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब Search पर क्लिक करके जिस मूवी को डाउनलोड करना है उसका नाम डालें।
  • स्टेप 3: अब मूवी पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब Download पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: मूवी डाउनलोड होने के बाद आप उसे ऑफलाइन देख सकते हों।

Netflix

Netflix- download link

Netflix भी एक OTT प्लेटफॉर्म हैं। जिस पर आप लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हों। कई वेबसीरिज और मूवीज रिलीज ओने के बाद सबसे पहले Netflix पर ही देखने मिलती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की Netflix पूरी तरह से पेड सब्सक्रिप्शन सेवा हैं। इस ऐप के माध्यम से मूवीस देखने के लिए आपको मासिक शुल्क भरना पड़ता है

Netflix से मूवी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके Netflix डाउनलोड करने के बाद उसका सब्सक्रिप्शन लें।
  • स्टेप 2: अब जिस मूवी को डाउनलोड करना है उसे सर्च करें।
  • स्टेप 3: अब मूवी प्ले करें।
  • स्टेप 4: नीचे Download पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब My Netflix में Downloads में जाकर आपने डाउनलोड की हुई मूवी ऑफलाइन देख सकते हों‌।

इसे भी पढ़ें:

स्मार्टफोन में वीडियो एडिट करने के लिए बेस्ट ऐप्स

Amazon Prime Video

Amazon Prime Video- Download link

Amazon Prime Video भी एक लोकप्रिय OTT प्लेटफार्म हैं. इसमें लेटेस्ट और ब्लॉकबस्टर मूवीज, वेबसिरिज और टीवी शो देखने मिलते हैं। Amazon Prime Video पैड सब्सक्रिप्शन सेवा है। लेकिन आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हों। कई मूवीज और वेबसीरिज आप इससे फ्री में डाउनलोड कर सकते हों।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जनिएं Amazon Prime Video से Movies kaise download kare

  • स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लीक करके Amazon Prime Video डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: लॉग इन करके ऐप ओपन करें।
  • स्टेप 3: Search पर क्लीक करके जो मूवी डाउनलोड करनी है उसका नाम डालें।
  • स्टेप 4: अब मूवी पर क्लीक करें।
  • स्टेप 5: अब Download पर क्लीक करें।
  • स्टेप 6: अब आप इस ऐप में डाउनलोड की हुई मूवी ऑफलाइन देख सकते हों।

MX Player

MX Player – Download link

MX Player पुराना और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म हैं।जिसमें हम मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शो देख सकते हैं. MX Player में पेड और फ्री दोनों ऑप्शंस मौजूद हैं‌। इस ऐप में ऑनलाइन मूवीस देखने से बेहतर मूवी डाउनलोड करके देखना ज्यादा फायदेमंद होता हैं। क्योंकि ऑनलाइन मूवी देखते समय समय पर काफी ज्यादा ऐड चलने लगती हैं‌। जो यूजर एक्सपीरियंस खराब कर देती हैं‌। इस ऐप का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से कोई भी अपनी पसंदीदा मूवी डाउनलोड कर सकते हों‌।

MX Player से मूवी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके MX Player ऐप ओपन करें।
  • स्टेप 2: ऐप ओपन करके लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: Search पर क्लिक करके जो मूवी डाउनलोड करनी है उसे टाइप करें।
  • स्टेप 4: अब मूवी प्ले करें।
  • स्टेप 5: नीचे Download ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके मूवी डाउनलोड करें।
  • स्टेप 6: मूवी पूरी डाउनलोड होने के बाद आप आसानी से MX Player में जाकर ऑफलाइन मूवी देख सकते हों‌।

इस लेख में हमने Movie kaise download kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी समय समय पर अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

अगर आपके मन में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सऐप से जुड़कर हमसे सवाल पुछ सकते हैंं हम जल्द ही आपका समाधान करने की कोशिश करेंगे।

2 thoughts on “मूवी डाउनलोड करना सीखें, यह हैं 5 आसान तरीकें | Movie kaise download kare”

  1. Hello there! Quick question that’s totally off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My site looks weird when viewing from my apple iphone. I’m trying to find a template or plugin that might be able to fix this problem. If you have any suggestions, please share. With thanks!

  2. Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks

Leave a Comment