अपने Jio नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के 5 आसान तरीकें | Jio me caller tune kaise lagaye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jio me caller tune kaise lagaye: आजकल भारत में जिओ का सिम काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। जिओ अपने ग्राहकों के लिए फ्री कॉलर ट्यून लगाने का मौका दे रहा हैं। जब कोई व्यक्ति आपको कॉल करता है तो ट्रिंग- ट्रिंग की जगह अपने सेट किया हुआ गाना बजने लगता है उसे कॉलर ट्यून कहते हैं। जिओ की इस फ्री सर्विस से हम अपना मनपसंद गाना कॉलर ट्यून पर लगा सकते हैं तो आईए जानते हैं जिओ में कॉलर ट्यून लगाने के तरीकें

जिओ में कॉलर ट्यून लगाना काफी आसान हैं। कॉलर ट्यून एक अच्छा एंटरटेनमेंट हैं। सामने वाले व्यक्ति का मूड फ्रेश करने के लिए कॉलर ट्यून उपयुक्त होता हैं। जिओ के इस फ्री सर्विस का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिएं। अब हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे कि Jio me caller tune kaise lagaye

Jio me caller tune kaise lagaye

My Jio ऐप से Jio me caller tune kaise lagaye

My Jio- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके My Jio ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: Trending now में जाकर Jio tunes पर क्लिक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 4: अब कोई भी अपना पसंदीदा कॉलर ट्यून चुने और उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब सेट पर क्लीक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye

अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें:

Jio, Airtel, Vi और BSNL में कॉलर ट्यून लगाने के तरीके जानें

My Jio वेबसाइट से Jio me caller tune kaise lagaye

My Jio- Website link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके My Jio वेबसाइट ओपन करें।
  • स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके Useful links में Jio Tunes पर क्लीक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 4: अब नीचे स्क्रोल करके Get Jio saavn पर क्लीक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 5: अब Jio saavn ऐप ओपन करें।
  • स्टेप 6: अब Jio Tunes पर क्लीक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 7: अब अपनी मनचाही कॉलर ट्यून सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 8: अब Set पर क्लीक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye

SMS से Jio me caller tune kaise lagaye

  • स्टेप 1: सबसे पहले Message ऐप ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब Start Chat पर क्लिक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 3: अब यहा पर 56789 टाइप करके कॉलर ट्यून लगाने के लिए अपना पसंदीदा गाना टाइप करें।
Jio me caller tune kaise lagaye

  • स्टेप 4: जो सॉन्ग लगाना है उसे टाइप करते चले और नीचे रिजल्ट आते रहेंगे।
  • स्टेप 5: जो सॉन्ग लगाना है उसका नंबर टाइप करके मैसेज सेंड कर दें।
  • स्टेप 7: अब 1 टाइप करके सेंड कर दें।
  • स्टेप 8: अब Y टाइप करके सेंड कर दें।

अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी हैं।

Jio saavn से Jio me Caller tune kaise lagaye

Jio saavn- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Jio saavn ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अपना नंबर डालकर लॉग इन करें।
  • स्टेप 3: ऊपर Jio Tunes पर क्लीक करें।
Jio me caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 4: अब अपना पसंदीदा गाना चुनें।
  • स्टेप 5: अब Set पर क्लीक करें‌।
Jio me caller tune kaise lagaye

अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी हैं।

Star दबाकर Jio me caller tune kaise kaise lagaye

अगर आपको किसी की कॉलर ट्यून पसंद आई है और आप उसे अपने मोबाइल में लगाना चाहते हैं जिओ की एक खास सेवा जिससे आप आसानी से दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी करके अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए कॉलर ट्यून कॉपी करके सेट कैसे करें।

  • स्टेप 1: आपको जो कॉलर ट्यून पसंद है उस व्यक्ति को कॉल करें।
  • स्टेप 2: कॉल रिसीव करने से पहले * (स्टार) दबाएं।
  • स्टेप 3: अब आपको कंफर्मेशन के लिए एक SMS प्राप्त होगा।
  • स्टेप 4: मैसेज आने के बाद आपको Y टाइप करना हैं।

अब कुछ देर बाद आपकी सेम कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

इस लेख में हमने आपको Jio me caller tune kaise lagaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। हमारी दी गई जानकारी अगर आपके काम आई हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। इसी के साथ ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

अगर आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई परेशानी है तो आप हमारे व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम के साथ जुड़कर सवाल पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपका समाधान करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment