Mobile ki speed kaise badhaye | मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile ki speed kaise badhaye: आज के समय में मोबाइल सब की जरूरत बन चुका है‌ हम जैसे मिडिल क्लास फैमिली के लोग एक बार मोबाइल लेने के बाद 4-5 साल उसे चलाना चाहते हैं। लेकिन जैसे- जैसे मोबाइल पुराना होने लगता है मोबाइल की स्पीड और परफॉर्मेंस स्लो होने लगती हैं। मोबाइल ठीक से ना चलने के कारण हमें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसीलिए इस लेख में हम पुराने से पुराने मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं के बारे में जानकारी देंगे।

इस डिजिटल युग में हमारा काफी समय मोबाइल इस्तेमाल करने में बीतता हैं। हम घर बैठे मोबाइल से अनेक काम कर सकते हैं। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के कारण मोबाइल की स्पीड कम होने लगती हैं। मोबाइल ठीक से काम नहीं करता।

मोबाइल की स्पीड कम होने के कारण कई बार तो कॉल रिसीव करने में भी परेशानी आती हैं। बार-बार मोबाइल को स्विच ऑफ करके ऑन करना पड़ता है। कई बार मोबाइल स्क्रीन पर ब्लैक स्क्रीन छा जाती हैं। मोबाइल बार-बार हैंग होने रखता हैं। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए हमने इस लेख में Mobile ki speed kaise badhaye के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं।

Mobile ki speed kaise badhaye

फैक्ट्री रिसेट

मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है फैक्ट्री रिसेट करना। इससे मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है और मोबाइल एकदम नए जैसा काम करने लगता हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की फैक्ट्री रिसेट करने के बाद आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता हैं।

फैक्ट्री रिसेट करते समय मोबाइल में मेमोरी कार्ड है तो उसे बाहर निकल लें। आपके मोबाइल में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट या फोटोस Google drive में सेव करके रखें। मोबाइल नंबर्स ईमेल आईडी पर सेव करके रखें। लेकिन ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड ध्यान में रखें या कहीं नोट कर ले क्योंकि मोबाइल रिसेट करने के बाद पुराना ईमेल और पासवर्ड डालते ही सेव किए हुए डॉक्यूमेंट, फोटोस और मोबाइल नंबर्स आपको दिखाई देंगे।

इस बात का ध्यान रखें की मोबाइल कंपनी के अनुसार मोबाइल की सेटिंग में थोडा बहुत बदलाव हो सकता हैं‌।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए फैक्ट्री रिसेट कैसे करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।
  • स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करके System settings पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके Back up and reset पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 4: अब Reset phone पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 5: नीचे Erase all data पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 6: अब आपको लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालना हैं।

अब आपका मोबाइल Switch off होकर कुछ ही देर में Restart हो जाएगा। अब आप देख सकते है की आपका मोबाइल एकदम नए जैसा चल रहा है और मोबाइल की स्पीड भी काफी बढ़ चुकी हैं।

मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करें

एंड्राइड मोबाइल में समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट आता रहता है। आपके मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रहना आवश्यक होता हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद मोबाइल में नए-नए फीचर्स ऐड होते हैं। मोबाइल की सुरक्षा एवं सुलभता के कारण अपडेट आता हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट आने के बाद तुरंत ही अपडेट करते रहे। जिससे मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती हैं।

मोबाइल में ज्यादा ऐप्स ना रखें

कई बार हम हम किसी काम के लिए कोई ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। काम पूरा होने के बाद हम उसे डिलीट करना भूल जाते है. इसीकारण हमारे मोबाइल में ऐप्स की तादाद काफी बढ़ जाती हैं। ज्यादा ऐप्स होने के कारन मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है और मोबाइल हैंग होने लगता हैं।

कई ऐप्स ज्यादा हेवी होते हैं। उनके कारण भी मोबाइल हैंग होने लगता है और मोबाइल की स्पीड कम होने लगती हैं। इसीलिए मोबाइल में ज्यादा हेवी ऐप्स ना रखें।

गैलरी में ज्यादा फोटोस और वीडियो ना रखें

हमारे मोबाइल में कई फोटोस और विडिओस होते हैं। व्हाट्सएप, टेलीग्राम इंस्टाग्राम, फेसबुक से हमारे मोबाइल की गैलरी में अनेक फोटो और विडिओस सेव हो जाते हैं। मोबाइल में किसी काम से कहीं से फोटोस डाउनलोड कर लेते हैं, स्क्रीनशॉट लेते हैं, कैमरे से भी अनेक फोटोस लेते हैं। जिनकी वजह से हमारे मोबाइल में ढेरों फोटोस सेव हो जाते हैं।

इनमें से कई फोटोस और विडियोज हमारे काम के नहीं होते। उन फोटोस को डिलीट करना आवश्यक हैं। ज्यादा फोटोस होने के कारण मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है और मोबाइल हैंग होने लगता हैं। इसीलिए मोबाइल में कम से कम फोटोस और वीडियो रखें। इस बात का ध्यान रखें की फोटोस से ज्यादा वीडियोस से मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा भरता है इसीलिए मोबाइल विडियोज कम से कम रखें।

मोबाइल में ज्यादा गेम्स ना रखें

कई मोबाइल यूजर्स गेम के काफी शौकीन होते हैं। मोबाइल में भर भरके गेम्स डाउनलोड कर लेते हैं। इसमें से कई गेम्स हेवी होती हैं। ज्यादा देर गेम खेलने से मोबाइल को काफी नुकसान झेलना पड़ता हैं इसीलिए मोबाइल में ज्यादा गेम्स ना रखें।

समय-समय पर ऐप्स का Cashe क्लिअर करें

मोबाइल में कुछ ऐप्स ऐसे होते हैं जिनके हम लगातार इस्तेमाल करते हैं। इसी कारण उन ऐप्स में ज्यादा Cashe होता हैं। समय समय पर अगर ऐप्स को क्लीन कर लिया जाए तो मोबाइल और ऐप्स ठीक से काम करते है और मोबाइल की स्पीड सुधरने में मदद होती हैं।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए ऐप्स को क्लीन कैसे करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले किसी भी ऐप पर क्लिक करके रखें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 2: अब App info पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 3: Storage usage पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 4: अब Clear cashe पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye

सेम स्टेप्स फॉलो करके सभी ऐप्स क्लीन करें। जिससे मोबाइल की स्पीड बढ़ जाएगी। जो ऐप आप ज्यादा इस्तेमाल करते हो उसे हर तीन या चार दिनों के बाद क्लीन करें। जिससे ऐप के साथ साथ मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती हैं।

मोबाइल में एंटीवायरस सॉफ्टवेअर डाउनलोड करें

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मोबाइल में वायरस को आने से रोकता है। कई बार हम थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते हैं। तो हमारे मोबाइल में वायरस आ जाता है। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर थर्ड पार्टी ऐप मोबाइल में इंस्टॉल होने से पहले हमें चेतावनी देता हैं। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से मोबाइल को सुरक्षित रखता हैं।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मोबाइल का वायरस हटाने में मदद करता हैं। आज के समय में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में अनेक फीचर्स पाए जाते हैं। जैसे की- पैरेंटल कंट्रोल सभी मोबाइल्स में एंटीवायरस सॉफ्टवेअर होना अनिवार्य हैं।

नीचे कुछ एंटीवायरस सॉफ्टवेअर ऐप्स की लिंक दी हैं। उसपर क्लिक करके प्ले स्टोर से यह ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

Avast antivirus & securityयहाँ क्लिक करे
Bidefender mobile securityयहाँ क्लिक करे
AVG antivirus & securityयहाँ क्लिक करे
Norton 360: Mobile securityयहाँ क्लिक करे
Malwarebytes mobile securityयहाँ क्लिक करे

मेसेजिंग ऐप्स की चैट क्लियर करें

वर्तमान समय में व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इन्स्टाग्राम मेसेजिंग ऐप्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। मेसेज भेजने के लिए यह सबसे उपयुक्त ऐप्स हैं। फोटोज, विडिओस, डाक्यूमेंट्स भी हम इन ऐप्स के माध्यम से भेज सकते हैं। आज कल चैट करने के लिए इन ऐप्स का काफी उपयोग किया जाता हैं।

ज्यादा चैट करने की वजह से और अनेक ग्रुप्स में जुड़ने की वजह से हमारे मोबाइल मे काफी फोटोस और विडियोज आते रहते है जिससे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है और मोबाइल हैंग होने लगता हैं। इसीकारण मोबाइल की स्पीड कम हो जाती हैं। आप समय समय पर ग्रुप्स चैट और पर्सनल चैट क्लियर करते रहे जिससे मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती हैं।

हमने इस लेख में आपको Mobile ki speed kaise badhaye के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment