Mobile heat kyu hota hai: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका हैं। हर समय हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। स्मार्टफोन से बहुत से काम आसान हो चुके हैं लेकिन स्मार्टफोन गर्म होना यह समस्या आजकल काफी पाई जाती हैं। इस परेशानी से कैसे छुटकारा पाएं इस लेख में हम जानेंगे।
Mobile heat kyu hota hai
मोबाइल गर्म होने के कारण
- ज्यादा गेम खेलना।
- मोबाइल धुप में रखना।
- ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल करना।
- एक साथ ज़्यादा ऐप्स चलाना।
- स्क्रीन ब्राइटनेस ज़्यादा रखना।
- मोबाइल कवर का इस्तेमाल करना।
- मोबाइल रात भर चार्ज करना।
- बैटरी खराब होना।
- ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल ना करना।
- लगातार मोबाइल इस्तेमाल करना।
- इंटरनेट लगातार ऑन रखना।
- चार्जिंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना।
- लगातार कैमरा ऑन रखना।
मोबाइल ठंडा रखने के उपाय
इंटरनेट का लगातार इस्तेमाल ना करें
वर्तमान समय में इंटरनेट का महत्व काफी बढ़ चूका हैं। इंटरनेट के बिना मोबाइल का उपयोग सीमित हो जाता हैं। आजकल अनेक कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती हैं। मोबाइल के लगभग सारे ऐप्स इंटरनेट के माध्यम से चलते हैं।इसीलिए हम मोबाइल में हर वक्त इंटरनेट चालू रखते हैं। इससे भी मोबाइल गर्म हो जाता हैं।
ज्यादा गेम ना खेलें
आजकल गेमिंग का क्रेझ काफी बढ़ चुका हैं।अनेक मोबाइल यूजर्स गेम खेलना पसंद करते हैं। लॉक डाउन के बाद से गेमिंग की दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी हैं। Pubg, Freefire जैसी गेम्स आने से मोबाइल यूजर्स घंटों गेम खेलते रहते हैं। इससे मोबाइल को काफी नुकसान होता हैं। ज्यादा गेम खेलने से मोबाइल गर्म हो जाते हैं। इसीलिए कम से कम गेम खेलें।
कई गेम्स ज्यादा हैवी होती हैं। इससे भी मोबाइल गर्म हो जाते हैं। इसीलिए मोबाइल में ज्यादा हेवी गेम्स ना रखें।
चार्जिंग करते समय मोबाइल इस्तेमाल ना करें
हम कई बार मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं। इससे मोबाइल गर्म हो जाता हैं। इससे मोबाइल के प्रोसेसर और बैटरी पर काफी लोड पड़ता हैं। इसीलिए चार्जिंग करते समय आवश्यकता होने पर ही मोबाइल चलाएं।
इसे भी पढ़े:
बैटरी प्रॉब्लम
मोबाइल की बैटरी खराब होना भी मोबाइल गर्म होने का कारण हो सकता हैं। कई बार मोबाइल की बैटरी खराब हो जाती है ऐसे में मोबाइल चार्जिंग ठीक से नहीं हो पाता और बैटरी ठीक से काम नहीं करती। ऐसे में मोबाइल अक्सर गर्म हो जाता हैं। इसलिए बैटरी खराब होने पर तुरंत बैटरी बदल दें।
फालतू ऐप्स हटाएं
मोबाइल का काम ऐप्स के माध्यम से चलता हैं। हर काम के लिए अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल होता हैं। मोबाइल में अनेक ऐप्स काम के होते हैं और कई ऐप्स कभी-कभी इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में हम मोबाइल में अनेक के ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। जरूरतमंद ऐप्स ही आपको ही मोबाइल में रखने चाहिए। फालतू ऐप्स और कभी-कभी इस्तेमाल होने वाले ऐप्स मोबाइल में ना रखें। जरूरत पड़ने पर ऐप डाउनलोड करें और फिर से डिलीट कर दें। इससे मोबाइल गर्म होने की समस्या खत्म हो जाएगी।
लगातार कैमरा ऑन ना रखें
कई लोगों को फोटोस लेने का, वीडियो बनाने का शौक होता हैं। लोग अक्सर मोबाइल में फोटो खींचते रहते हैं, वीडियो बनाते हैं। वीडियो बनाते समय ज्यादा देर कैमरा ऑन रखने से भी मोबाइल गर्म हो सकता हैं। कैमरा मोबाइल का हैवी पार्ट होता हैं। जो काफी तेजी से बैटरी खर्च करता हैं। इसीलिए ज्यादा देर कैमरा ऑन ना रखें।
मोबाइल कवर का इस्तेमाल ना करें
लगभग सारे मोबाइल यूजर्स मोबाइल के लिए कवर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे मोबाइल गिरने पर ज्यादा डैमेज नहीं होता और सुरक्षित रहता हैं। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते कि मोबाइल कवर के कारण मोबाइल गर्म हो जाता हैं। कवर के कारण मोबाइल से हिट ठीक से बाहर नहीं आती और मोबाइल गर्म हो जाता हैं।
फिर भी आप मोबाइल की सुरक्षा के लिए कवर लगाना चाहते हैं तो पतला कर लगायें। ज्यादा मोटा कवर ना लगायें। जिससे मोबाइल ज्यादा गर्म नहीं होगा।
एक साथ कई ऐप्स ना चलाएं
एक साथ कई ऐप्स चलाने से मोबाइल जल्दी गर्म हो सकता हैं। कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते है इससे मोबाइल के प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ता हैं। इसीलिए एक साथ कई ऐप्स ना चलाएं। कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स के सेटिंग में जाकर Background data और Background Activity ऑफ कर सकते हों। जिससे मोबाइल ठंडा रहने में मदद मिलेगी।
ब्राइटनेस कम रखें
मोबाइल का ब्राइटनेस ज्यादा होने से मोबाइल जल्दी गर्म हो जाता हैं। स्क्रीन ब्राइटनेस जितना ज्यादा होगा उतनी ज्यादा बैटरी खपत होगी और मोबाइल गर्म होगा इसलिए हमेशा मोबाइल का स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें।
रात भर चार्ज ना करें
कई लोग सोते समय मोबाइल चार्ज पर लगाते हैं और सुबह उठने के बाद ही चार्ज बंद करते हैं। यह मोबाइल की बैटरी के लिए काफी हानिकारक होता हैं। रात भर मोबाइल चार्ज पर कभी ना लगायें। हमेशा चार्जिंग होने पर मोबाइल तुरंत निकालना फायदेमंद रहता हैं।
ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें
कई बार चार्जर खराब होने पर हम लोकल चार्जर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे मोबाइल जल्दी चार्ज नहीं होता और गर्म हो जाता हैं। इसीलिए हमेशा चार्जिंग के लिए ओरिजिनल चार्जर का इस्तमाल करें।
मोबाइल धूप में ना रखें
कई बार गर्म वातावरण से मोबाइल गर्म हो जाता हैं। धूप में रखने से मोबाइल गर्म हो जाएगा। इसीलिए हमेशा मोबाइल ठंडी जगह पर रखें।
इस लेख में हमने Mobile heat kyu hota hai और उसके उपाय क्या है इसके बारे में चर्चा की हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।