Mobile mai delete photos vapas kaise laye
mobile mai delete photos vapas kaise laye: वर्तमान समय में मोबाइल का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं। मोबाइल में बहुत से डॉक्यूमेंट, फोटोस, वीडियोस, फाइल्स सेव होते हैं। कई बार गलती से महत्वपूर्ण फोटोस डिलीट हो जाते हैं. डिलीट करने के बाद हम रिकवरी के लिए परेशान हो जाते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डिलीट हुए फोटोस आप वापस लाये जा सकते हों। इसलिए इस लेख की माध्यम से हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके डिलीट हुए फोटोज वापस लाये जा सकते हैं।
हमारे मोबाइल में अनेक फोटोस होने के कारण कई बार गलती से जिन फोटोस को हम डिलीट नहीं करना चाहते वह फोटोस भी डिलीट हो जाते हैं। इसके बाद फोटोस रिकवर करने के लिए हम परेशान हो जाते हैं। लेकिन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से डिलीट हुए फोटोस वापस ला सकते हैं
गूगल फोटोस का इस्तेमाल करें
गूगल फोटोज डिलीट हुए फोटोस वापस लाने में आपकी मदद कर सकता हैं। गूगल फोटोज गेलरी के पुरे फोटोज का बैकअप रखता हैं. लेकिन उसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी पड़ती हैं. नीचे दिए स्टेस को फॉलो करके सेटिंग करें.
- स्टेप 1: सबसे पहले Google Photos ऐप ओपन करें
- स्टेप 2: ऊपर इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

- स्टेप 3: Backup पर क्लिक करें.

- स्टेप 4: अगर Backup ऑफ हैं तो turn on backup पर क्लिक करें

- स्टेप 5: अब Use data पर क्लिक करें.

- स्टेप 6: स्क्रॉल करके Unlimited सिलेक्ट करें.

अब आपके gallary में जो भी फोटोज आयेंगे उनका backup गूगल फोटोज में आ जाएगा. जिससे कोई भी फोटो डिलीट होने पर आप आसानी से गूगल फोटोज से रिस्टोर कर सकते हों.
अब हम गूगल फोटोज से डिलीट हुआ फोटोज रिस्टोर कैसे करें इसके बारे में जानेंगे. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानीये गूगल फोटो से डिलीट हुई फोटोस वापस कैसे लाएं।
- स्टेप 1: सबसे पहले Google Photos ओपन करें।
- स्टेप 2: Collections पर क्लिक करें

- स्टेप 3: Bin ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: जिस फोटो को रिस्टोर करना है उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: नीचे Restore का ऑप्शन दिया है उस पर क्लिक करें।

अब आपके फोन में आसानी से डिलीट हुई फोटो रिस्टोर हो जाएंगी।
इस बात का ध्यान रखें की गैलरी से फोटो डिलीट करने के बाद 60 दिन तक गूगल फोटोज में रहती हैं। 60 दिन के बाद परमानेंटली डिलीट हो जाती हैं। इसलिए 60 दिन से पहले की फोटो भी आप गूगल फोटो से रिस्टोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
गैलरी से फोटोज वापस लायें
गैलरी से फोटोस डिलीट करने के बाद भी फोटोस पूरी तरह से डिलीट नहीं होते। गैलरी में Resently Deleted का ऑप्शन आता है. उस पर क्लिक करके आप फोटोस वापस ले सकते हों।
किसी भी फोटो को डिलीट करने के बाद गैलरी में नीचे स्क्रॉल करके Resently deleted ऑप्शन पर क्लिक करें। उसमें 30 दिन के अंदर डिलीट किए हुए सारे फोटोस मिल जाएंगे। उस पर क्लिक करके आप फोटोस को रिस्टोर कर सकते हो।
इस बात का ध्यान रखें की Resently deleted फोटो डिलीट करने के बाद में 30 दिन तक ही रहते हैं उसके बाद ऑटोमेटेकली डिलीट हो जाते हैं। इसीलिए 30 दिन पहले के कोई भी फोटोस आप रिस्टोर कर सकते हों।
फाइल रिकवरी ऐप का इस्तेमाल करें
- स्टेप 1: इस लिंक पर क्लिक करके File Recovery- Photo Recovery ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: अपनी भाषा चुनें और Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 3: यहाँ अनेक ऑप्शन दिए गए हैं. फोटोस, विडियोस, फाइल्स. अगर आपको फोटोज रिकवर करने हैं तो उसपर क्लिक करें.

- स्टेप 4: एक बार स्क्रीन पर टेब करें और फोटोज स्कैन होना सुरु हो जायेंगे.

- स्टेप 5: अब आपको डिलीट किये हुवे सारे फोटोज दिखाई देंगे.

- स्टेप 6: जिस फोटो को रिस्टोर करना है उसपर क्लिक करें और रिकवर करें पर क्लिक करें।

इस लेख में हमने Mobile mai delete photos vapas kaise laye के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं।अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।