इन्स्टाग्राम पर लास्ट सीन हाईड कैसे करें, जानें आसान तरीका | instagram last seen hide kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

instagram last seen hide kaise kare: इन्स्टाग्राम आज के समय में दुनिया सबसे पोपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म हैं। दुनिया के करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। प्ले स्टोर पर आज के समय में इस ऐप के 500 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं। इन्स्टाग्राम में अनेक अलग अलग फीचर्स मौजूद हैं। जो हमें इन्स्टाग्राम इस्तेमाल करते समय फायदेमंद साबित होते हैं।

इन्स्टाग्राम पर आजकल लगभग हर एक व्यक्ति का अकाउंट मौजूद हैं। हमारे बहुत सारे दोस्त इन्स्टाग्राम पर होते हैं. हम इन्स्टाग्राम पर कौनसा दोस्त कितने समय पहले इन्स्टाग्राम पर Active था यह देख सकते हैं लेकिन कई लोग अपनी प्राइवेसी के लिए इन्स्टाग्राम का last seen हाइड करना चाहते हैं। इस लेख में हम आपको इसी के बारें में जानकारी देने वाले हैं।

instagram last seen hide kaise kare

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए instagram last seen hide kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब अपने प्रोफाइल पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: ऊपर दिए गए तीन लाइंस पर क्लीक करें।
instagram last seen hide kaise kare
  • स्टेप 4: अब Messages and story replies पर क्लीक करें।
  • स्टेप 5: Show activity status पर क्लीक करें
instagram last seen hide kaise kare

अब आपका last seen हाइड हो चूका हैं।

इसे भी पढ़ें:

अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे बनाएं

इस बात का ध्यान रखे की इन्स्टाग्राम पर last seen हाइड करने से आपका Active स्टेटस दिखना भी बंद हो जाएगा। इसी के साथ आपको दुसरे किसी भी इन्स्टाग्राम यूजर का Active स्टेटस और last seen दिखना बंद हो जाएगा।

इस लेख में हमने आपको instagram par last seen hide kaise kare इसके बारें में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हैं‌। इस लेख की मदत से आप आसानी से अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर last seen हाईड कैसे करें‌।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना हमारा ब्लॉग पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Leave a Comment