पुराने फोन से नए फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर कैसे करें, जानें यह आसान तरीकें | Contact transfer kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Contact transfer kaise kare: नया फोन लेने के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या आती है, कि मोबाइल का डाटा दूसरे मोबाइल में कैसे ट्रांसफर करें और इससे भी बड़ी समस्या पुराने फोन से नए फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर कैसे करें। पुराने फोन से नए फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर करना ज्यादा मुश्किल नहीं है पर इसका तरीका आपको पता होना चाहिएं। इसीलिए इस लेख में हम कांटेक्ट ट्रांसफर करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं।

Contact transfer kaise kare

हम अक्सर कुछ समय बाद मोबाइल बदलते हैं। यह एक आम प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया हर मोबाइल यूजर करता हैं। नया मोबाइल लेने के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि मोबाइल में सेव सारे कांटेक्ट दूसरे मोबाइल में कैसे ट्रांसफर करें। जिससे हमारे मोबाइल मे सेव सारे कॉन्टेक्ट सुरक्षित ट्रांसफर हो सकें। तो आईए जानते हैं पुराने फोन से नए फोन में Contact transfer kaise kare

Google Account का उपयोग करें

गूगल अकाउंट पुराने फोन से नए फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर करना आसान तरीका है। गूगल अकाउंट में sync करके आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कॉन्टेक्ट्स ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

पुराने फोन में कॉन्टैक्ट्स ऐप ओपन करके अगर आपका गूगल अकाउंट sync नहीं है तो sync करें। अब नये मोबाइल में सेम गूगल अकाउंट लॉगिन कीजिएं। अब आपके कांटेक्ट तुरंत ही नये फोन में आ जाएंगे‌।

इसे भी पढ़ें:

पुराने फोन से नए फोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करें

Bluetooth का उपयोग करें

ब्लूटूथ की मदद से भी आप आसानी से पुराने फोन से नए फोन में कॉन्टेक्ट्स ट्रांसफर कर सकते हों। यह भी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कांटेक्ट ट्रांसफर करने का एक आसान तरीका हैं।

आपको सबसे पहले पुराने मोबाइल में कॉन्टैक्ट ऐप ओपन करके सारे कांटेक्ट सिलेक्ट करने हैं। उसके बाद शेअर ऑप्शन पर क्लिक करके ब्लूटूथ सिलेक्ट करना हैं। अब दूसरे मोबाइल में भी ब्लूटूथ ऑन करें। पुराने फोन के ब्लूटूथ सेक्शन में जाएं वहां पर नए फोन का नाम दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। अब नए फ़ोन में रिक्वेस्ट Accept करें।

अब आपके नए फोन में फाइल ट्रांसफर हो जाएगी। उस फाइल पर क्लिक करें‌। Contacts and dialer पर क्लीक करें। अब आपके पास दो ऑप्शन आएंगे। एक मोबाइल में कांटेक्ट सेव करने का और दूसरा ईमेल आईडी पर कॉन्टेक्ट सेव करने का। दो में से कोई एक ऑप्शन चुने और OK पर क्लिक करें।

अब आपके नये कांटेक्ट मोबाइल में सेव हो जाएंगे।

SIM कार्ड से कांटेक्ट ट्रांसफर करें

सिम कार्ड में अपने कॉन्टैक्ट्स कॉपी करके भी आप आसानी से दूसरे मोबाइल में कांटेक्ट ट्रांसफर कर सकते हों‌। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए सिम कार्ड से Contact transfer kaise kare

जिस मोबाइल में कांटेक्ट सेव है उस मोबाइल के कांटेक्ट ऐप में जाकर सेटिंग में जाएं। अब सेटिंग में जाएं। अब Manage sim पर क्लीक करके OK पर क्लीक करें। अब आपकी सिम में सारे कांटेक्ट सेव हो जाएंगे‌‌। अब दूसरे मोबाइल में यह सिम डालें। अब आपके मोबाइल में सारे कॉन्टेक्ट दिख जाएंगे।

व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करें

हालांकि व्हाट्सऐप से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कांटेक्ट ट्रांसफर करने में कुछ समय लग सकता हैं‌। लेकिन यह तरीका भी कारीगर साबित होता हैं। तो आईए जानते हैं व्हाट्सएप से पुराने फोन से नये फोन में Contacts transfer kaise kare

अपने पुराने मोबाइल का व्हाट्सऐप ओपन करके किसी एक दोस्त को सारे कांटेक्ट भेज दें‌। नये मोबाइल में व्हाट्सऐप खोलने के बाद उस दोस्त को आपने भेजे हुए सारे कॉन्टेक्ट वापस भेजने के लिए कहें। उसके बाद Add पर क्लिक करके एक-एक कांटेक्ट सेव करते रहें।

कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लें

यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कांटेक्ट ट्रांसफर करने का‌। जिससे आपके पास कांटेक्ट सेव भी हो जाएंगे और आप इसे दूसरे मोबाइल में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हों।

Mail, Google Drive और Google Contacts में आप आसानी से बैकअप ले सकते हों और डाउनलोड हुई फ़ाइल दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हों। कॉन्टैक्ट्स का बैकअप कैसे लेते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट जरूर पढ़ें।

अब मोबाइल के कांटेक्ट नंबर रहेंगे सुरक्षित, कांटेक्ट बैकअप करना सीखें

टेक्नोलॉजी से रिलेटेड अन्य जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप, टेलीग्राम एवं इंस्टाग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

Leave a Comment