कॉल फॉरवर्डिंग ऑन और ऑफ कैसे करें | Call forwarding kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Call forwarding kaise kare: कॉल फॉरवर्डिंग मोबाइल में अत्यंत उपयोगी सुविधा हैं। हमारा मूल मोबाइल नंबर बिजी, स्विच ऑफ, पहुंच से बाहर होने पर या कॉल का जवाब न देने पर कॉल अपने आप दिए गए दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती हैं। इस लेख में हम कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें, कॉल फॉरवर्डिंग बंद कैसे करें और कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

आजकल हम कॉलिंग में काफी बिजी रहते हैं। वर्तमान समय में बातचीत करने का सबसे मुख्य जरिया कॉलिंग ही हैं। कॉलिंग से बहुत से काम आसान हो जाते हैं। हम घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में कॉल लगा सकते हैं। इसीलिए कॉलिंग का महत्व बहुत ज्यादा हैं। लेकिन कई बार हमारा कॉल बिजी होने पर या अन्य कारणों से हम कॉल रिसीव नहीं कर पाते। कॉल करने वाले को कई बार इमरजेंसी हो सकती है ऐसे में कॉल फॉरवर्डिंग सबसे बेहतरीन तरीका है जिससे आप दूसरे नंबर पर कॉल ट्रांसफर कर सकते हों।

इस लेख में हम कॉल फॉरवर्डिंग क्या है, कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें, कॉल फॉरवर्डिंग बंद कैसे करें, इसके फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगें।

call forwarding क्या हैं

कॉल फॉरवर्डिंग एक बहुत ही उपयोगी सुविधा हैं। कई बार हमारा मोबाइल नंबर बिजी होने पर, मोबाइल स्विच ऑफ होने पर, पहुंच से बाहर होने पर या कॉल रिसीव न करने पर अपने आप कॉल फॉरवर्ड हो जाता हैं। कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग करते समय आपको जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है उसे डालना पड़ता हैं। ऊपर दी गई कोई भी समस्या आने पर अपने आप फॉरवर्ड किए हुए नंबर पर कॉल चली जाती हैं। आप कॉल फॉरवर्डिंग ऑन और ऑफ भी कर सकते हो और कॉल फॉरवर्डिंग का नंबर भी चेंज कर सकते हों।

Call forwarding kaise kare

कॉल फॉरवर्डिंग करने के दो तरीके हैं।

  1. डायलर पैड में कोड डालकर कॉल फॉरवर्डिंग करना।
  2. मोबाइल की सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग करना।

सबसे पहले हम मोबाइल की कॉल सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें इसके बारे में जानेंगे।

लगभग सभी मोबाइल्स की सेटिंग में कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मौजूद होता हैं। अगर किसी मोबाइल में ऑप्शन मौजूद नहीं है तो आप डायलर पैड की मदद से कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हों। इस बात का ध्यान रखें की मोबाइल की सेटिंग से कॉल फॉरवर्डिंग करते समय हर मोबाइल की सेटिंग में थोड़ा बदलाव हो सकता हैं।

मोबाइल की सेटिंग से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाए।
  • स्टेप 2: Mobile Network पर क्लिक करें।
Call forwarding kaise kare
  • स्टेप 3: अब Call settings पर क्लिक करें।
Call forwarding kaise kare
  • स्टेप 4: Advanced settings पर क्लिक करें।
Call forwarding kaise kare
  • स्टेप 5: Call forwarding पर क्लिक करें।
Call forwarding kaise kare
  • स्टेप 6: मोबाइल में दो सिम है तो कोई एक सिम कार्ड चुनें।
  • स्टेप 7: Voice call पर क्लिक करें।
Call forwarding kaise kare
  • स्टेप 8: नीचे 4 ऑप्शन्स दिए गए हैं उनमें अपने हिसाब से ऑप्शन चुनकर जिस दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है उसे डालें।
Call forwarding kaise kare

अब आपकी कॉल फॉरवर्डिंग ऑन हो चुकी हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग ऑफ करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्टेप 5 में Call forwarding ऑफ करें।

कॉल फॉरवर्डिंग मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्टेप 8 में कॉल फॉरवर्डिंग नंबर अपडेट करें।

इसे भी पढ़ें:

डायलर पैड में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें।

सभी टेलीकॉम कंपनियों के कॉल फॉरवर्डिंग ऑन और ऑफ करने के लिए USSD कोड अलग-अलग हैं। नीचे सभी सिम कार्ड के लिए USSD कोड्स दिए गए हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग में 4 ऑप्शंस मौजूद होते हैं।

  • When busy- कॉल बिजी होने पर कॉल फॉरवर्ड हो जाता हैं।
  • When unanswered- कॉल रिसीव न करने पर कॉल फॉरवर्ड हो जाता हैं।
  • When Unreachable- कॉल ना लगने पर कॉल फॉरवर्ड हो जाता हैं।
  • Always forward- आने वाले सभी कॉल्स फ़ॉरवर्ड हो जाते हैं।

Jio नंबर में Call forwarding kaise kare

FuntionUSSD codes
Always forward*401*mobile number #
When busy*405*mobile number #
When unanswered*403* mobile number#
When unreachable*409*mobile number #

Jio नंबर में call forwarding off kaise kare

FuntionUSSD codes
Always forward#413#
When busy#406#
When unanswered#404#
When unreachable#410#

VI नंबर में Call forwarding kaise kare

FuntionUSSD codes
Always forward**21*mobile number#
When busy**67*mobile number#
When unanswered**61*mobile number#
When unreachable**62*mobile number#

VI नंबर में Call forwarding off kaise kare

FuntionUSSD codes
Always forward##002#
When busy##67#
When unanswered##61#
When unreachable##62#

Airtel नंबर में Call forwarding kaise kare

FuntionUSSD codes
Always forward**21*mobile number#
When busy**67*mobile number#
When unanswered**61*mobile number#
When unreachable**62*mobile number#

Airtel नंबर में Call forwarding off kaise kare

FuntionUSSD codes
Always forward##21#
When busy##67#
When unanswered##61#
When unreachable##62#

BSNL नंबर में Call forwarding kaise kare

FuntionUSSD codes
Always Forward**21**mobile number#
When busy**67*mobile number#
When unanswered**61mobile number#
When Unreachable**62*mobile number#

BSNL नंबर में Call forwarding off kaise kare

FuntionUSSD codes
Always forward##21#
When busy##67#
When unanswered##61#
When unreachable##62#

कॉल फॉरवर्डिंग के फायदे

  • इमरजेंसी कॉल मिस नहीं होता।
  • कॉल महत्वपूर्ण कॉल मिस नहीं होता।
  • संकटकालीन स्थिति में मदद मिलती हैं।
  • एरिया में नेटवर्क प्रॉब्लम होने पर कॉल फॉरवर्डिंग बेस्ट ऑप्शन हैं।
  • छुट्टियों के दिनों में ऑफिस वर्क में कॉल फॉरवर्ड करने से दूसरा सहकारी सारे कॉल रिसीव करेगा जिससे ऑफिस वर्क में कोई बाधा नहीं पड़ेगी।

कॉल फॉरवर्डिंग के नुकसान

  • प्राइवेट मोबाइल नंबर लिक हो सकते हैं।
  • प्रायवेट बातें लीक हो सकती हैं।
  • स्कैम हो सकता हैं।
  • बैंक अकाउंट को खतरा हो सकता हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग करते समय भरोसे वाले व्यक्ति के नंबर पर ही करें वरना आपको नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

इस लेख में हमने Call forwarding kaise kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment