Call details kaise nikale
Call details kaise nikale: आज के समय में मोबाइल हमारे लिए एक महत्वपूर्ण घटक बन चूका हैं। मोबाइल से हम दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। हम मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल कॉलिंग के लिए ही करते हैं. ऐसे में हमें कई बार कॉल डिटेल्स की जरुरत पड़ती हैं । अगर आप किसी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हों तो यह भी संभव हैं।
कई बार हमें किसी कारण से कॉल डिटेल्स निकलने की जरुरत होती हैं लेकिन हमें पता नही होता की कॉल डिटेल्स कैसे निकली जाती हैं। इस लेख में दी जानकारी की मदत से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकल सकते हों। तो आईएं जानते हैं Call details kaise nikale
Mubble ऐप से call details kaise nikale
मोबाइल से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए Mubble ऐप आपकी मदद कर सकता हैं. इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकल सकते हों. इसके लिए आपको मोबाइल में Mubble ऐप डाउनलोड करना हैं.
इसे भी पढ़ें:
इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के 8 प्रभावी तरीके
- स्टेप 1: Mubble ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें
- स्टेप 2: अब अपनी भाषा चुनें और सभी परमिशन को Allow करें
- स्टेप 3: अब आपको किस नंबर की कॉल डिटेल्स निकालनी है वह नंबर एंटर करें
- स्टेप 4: उसके बाद जिस ईमेल आयडी पर कॉल डिटेल्स डाउनलोड करनी है उसे वहां पर डालें
- स्टेप 5: अब Mubble App Balance checker ओन करने करें
- स्टेप 6: अब Bill Button पर क्लीक करें
- स्टेप 7: अब जितने दिन की कॉल डिटेल्स निकालनी है उसे सिलेक्ट करें
इसे भी पढ़ें:
वायफाय से कॉल करना सीखें, नेटवर्क ना होने पर आएगा काम
अब आपके ईमेल आयडी पर आपने निकली कॉल डिटेल्स दिखाई देगी.
अगर आप कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हों तो ऊपर दिए गए व्हाट्सऐप के आयकॉन पर क्लीक करके हमारा व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करके Group Admin को मैसेज करें
Messege ऐप से Call details kaise nikale
स्टेप 1: सबसे पहले फोन का मेसेज ऐप ओपन करे।
स्टेप 2: अब start chat पर क्लीक करें
स्टेप 3: अब आपको EPREBILL लिखकर 121 टाईप करके जिस महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है उसे डाले जैसे- सितंबर की निकालने है तो SEP ऐसा टाईप करके आगे अपनी ईमेल आयडी डालें।

स्टेप 4: अब Send पर करें उसके बाद आपके सामने एक कोड आयेगा उस कोड को कॉपी करें।
स्टेप 5: अब Gmail ऐप में जाकर जो नया ईमेल आया होगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब नीचे आपको एक पीडीएफ दिखाई देगी उस पर क्लिक करके उसे ओपन करे।
स्टेप 7: अब आपने जो कोड कॉपी किया है उसे डालकर open पर क्लीक करें।
अब आपको आपकी कॉल डिटेल्स देख जाएगी.
E2PDF ऐप से Call details kaise nikale
स्टेप 1: E2PDF इस लिंक पर क्लीक करके E2PDF ऐप डाऊनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: अब नीचे दिये गये click to continue ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब General Call Log पर क्लीक करें

स्टेप 3: अब Call Log Details पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब आपको जितने दिन पुरानी कॉल डिटेल्स निकालनी हैं वह डेट वहां पर डाले।

स्टेप 5: उसके बाद Export to PDF पर क्लीक करें

अब आपके मोबाइल में कॉल डिटेल्स डाउनलोड हो जाएगी
आप Jio, VI, Airtel इनमें से किसी भी सिम की कॉल डिटेल्स निकल सकते हों
Jio सिम की Call details kaise nikale
My Jio ऐप से Call details kaise nikale
स्टेप 1: myjio इस लिंक पर क्लीक करके My jio ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: अब अपना मोबाइल नंबर डालकर रजीस्टर करें।
स्टेप 3: अब सर्च बार में जाकर My Statement सर्च करके उसे ओपन करें
स्टेप 4: अब यहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे।उनमें से किसी एक ऑप्शन को आप चुन सकते हों. 7 days, 15 days, 30 days आपको जितने दिन की कॉल डिटेल्स निकालनी है उसके हिसाब से इन तीन ऑप्शन में सर कोई एक ऑप्शन चुनें.

स्टेप 5: आप Custom dates पर क्लीक करके भी date to date कॉल डिटेल्स निकल सकते हों।
स्टेप 6: अगर आपको कॉल डिटेल्स ई-मेल में डाउनलोड करनी है तो E-mail statement पर क्लीक करें। उसके बाद ई-मेल में जाये और वहां पर आपको एक लिंक दिखाई देगा उसपर क्लीक करके अपनी कॉल डिटेल्स डाउनलोड करें.

स्टेप 7: अगर आप कॉल डिटेल डायरेक्ट मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हों तो Download statement पर क्लीक करें। अब आपको जिस माद्यम से कॉल डिटेल्स देखनी है उसे चुनें उसके बाद कॉल डिटेल्स आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी.

स्टेप 8: अगर आपको सिर्फ कॉल डिटेल्स देखनी है डाउनलोड वैगेरा नही करनी है तो View statement पर क्लीक करें।

इस तरह से आप My jio ऐप से कॉल डिटेल्स निकल सकते हों।
Jio की वेबसाइट से call details kaise nikale
My Jio ऐप से और Jio की वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालना लगभग सेम ही हैं. My Jio ऐप से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको My Jio ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है और Jio वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए jio.com पर क्लीक करना हैं. उसके बाद स्टेप 2 से सारी स्टेप्स फॉलो करें.
Airtel सिम की Call details kaise nikale
Airtel thanks app से Call details kaise nikale
स्टेप 1: airtelthanksapp इस लिंक पर क्लीक करके Airtel thanks ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: थोडा नीचे स्क्रोल करके call manager पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब All calls पर क्लिक करे यहां पर आपको आपकी कॉल डिटेल्स दिखाई देगी।
अब के सामने आपकी कॉल डिटेल्स दिखाई देगी।
Airtel वेबसाइट से Call details kaise nikale
Airtel वेबसाइट से और Airtel ऐप से कॉल डिटेल्स निकालने का प्रोसेस लगभग सेम हैं. Airtel ऐप से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको Airtel ऐप डाउनलोड करना हैं और Airtel वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए airtel.in पर क्लीक करना हैं. उसके बाद स्टेप 2 से सारे स्टेप्स फॉलो करें.
Vi सिम की Call details kaise nikale
Vi ऐप से Call details kaise nikale
- स्टेप 1: vi इस लिंक पर क्लीक करके vi ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
- स्टेप 2: अब 3 डॉट्स पर क्लीक करें.

- स्टेप 3: अब My Account पर क्लिक करे।

- स्टेप 4: उसके बाद usage history पर क्लिक करे।

- स्टेप 5: अब उपर दिये call and SMS पर क्लिक करे।

- स्टेप 6: अब नीचे दिये gate prepared bill वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।

- स्टेप 7: अब आपको जिस महीने का कॉल डिटेल्स निकालना है उसे चुनना है।
- स्टेप 8: अब email bill पर क्लिक करके 30 मिनिट इंतजार करें।

- स्टेप 9: थोडी देर में आपके पास एक ई-मेल आयेगा आएगा उसे ओपन करें।
- स्टेप 10: अब नीचे स्क्रोल करके PDF पर क्लिक करके उसे ओपन करे।
- स्टेप 11: अब आपको एक पासवर्ड डालना हैं। जिसमें आपके नाम का पहला लेटर, सरनेम का पहला लेटर और आपके मोबाइल नंबर के लास्ट के 4 अंक डालने हैं।
थोडी देर बाद आपके सामने कॉल डिटेल्स दिखाई देंगी।
Vi वेबसाइट से Call details kaise nikale
Vi वेबसाइट और Vi ऐप से कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका सेम हैं. Vi ऐप से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए Vi ऐप डाउनलोड करें और Vi वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए myvi.in पर क्लीक करके स्टेप 2 से बाकि स्टेप्स फॉलो करें.
ऊपर दिए गए तरीकों से आप आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हों।
इस लेख में हमने आपको कॉल डिटेल्स निकालने के अनेक आसान तरीके बताये हैं अगर आपको यह लेख लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Call deteile
whatsapp number message karo 8308848928
Call history , chat history, instagram history, all phone details
Call history chat history Call all details
9021998580 is number par messgae kare
is number par message kare 9021998580
is number par message karo 9021998580
Call history kise nikalte hai