Purana Mobile kharidte samay kya savdhani barte: आजकल मोबाइल्स की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसीलिए कई लोग महंगे मोबाइल फोंस नहीं ले पाते। स्थिति में कई लोग सेकंड हैंड मोबाइल लेना पसंद करते हैं। वर्तमान समय में आपको कम दाम में अच्छे सेकंड हैंड फोन मिल सकते हैं। लेकिन पुराने मोबाइल खरीदने से पहले अगर कुछ सावधानी बरती जाए तो आपको अच्छे फोन मिल सकते हैं। इसीलिए इस लेख में हम मोबाइल खरीदते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में जानेंगे।
कम बजट में अगर आप अपना पसंदीदा महंगा फोन खरीदना चाहते हैं तो सेकंड हैंड फोन बढ़िया ऑप्शन हैं। अगर सेकंड हैंड फोन खरीदते समय कुछ बातों का ख्याल रखें तो काफी पैसे बचाकर बढ़िया फोन ले सकते हों।
पुराना मोबइल खरीदते समय नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं।
Purana mobile kharidte samay kya savdhani barte
डिस्प्ले चेक करें
कई बार हाथ से मोबाइल गिरने से डिस्प्ले डैमेज हो जाता हैं। इस स्थिति में मोबाइल में कोई थर्ड पार डिस्प्ले डाल दिया जाता हैं। इसीलिए पुराना फोन खरीदते समय हमेशा चेक करें की डिस्प्ले ओरिजिनल हो और डिस्प्ले स्मूथ चल रहा हो। कीबोर्ड पर टाइप करके देखें डिस्प्ले कैसा काम कर रहा हैं।
बैटरी लाइफ चेक करें
मोबाइल फोन का सबसे अहम हिस्सा बैटरी होता हैं। कई मोबाइल्स की बैटरी अक्सर खराब हो जाती हैं। इसीलिए कुछ देर मोबाइल चला कर देखें कि मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसी हैं।
कैमरा क्वालिटी चेक करें
कैमरा मोबाइल में अहम रोल अदा करता हैं। कैमरे से कई पिक्चर्स खींचकर देखें। जिससे कैमरे की क्वालिटी आपको पता चल जाएगी। अगर कैमरा क्वालिटी सही है तो मोबाइल लेने में कोई बुराई नहीं हैं।
इसे भी पढ़े:
- बार-बार मोबाइल चार्ज करने से हो चुके हो परेशान ? तो अपनायें ये आसान तरीके
- किसी भी मोबाइल में ऐप कैसे छुपाये
मोबाइल का बिल लें
पुराना मोबइल खरीदते समय मोबाइल का बिल जरूर लें। नया मोबाइल खरीदते समय का बिल अगर ले लें तो मोबाइल कितना पुराना है आपको पता चल जाएगा और मोबाइल चोरी का है या नहीं इसकी भी पुष्टि हो जाएगी।
डिवाइस की कंडीशन देखें
पुराना मोबाइल खरीदते समय मोबाइल की कंडीशन देखना आवश्यक है। मोबाइल के चारों कोनों और बैक साइड में कोई क्रैक नहीं है इसकी पुष्टि करें। इसी के साथ चार्जिंग पोर्ट और साउंड ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं इसकी भी जांच करें।
मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर देखें
कई मोबाइल्स में चार्जिंग में दिक्कत होती हैं। फोन जल्दी चार्ज ना होना, चार्जिंग पर लगाने के बाद मोबाइल गर्म होना ऐसे में मोबाइल खरीदने से पहले कुछ देर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर देखें।
ओरिजिनल चार्जर लें
मोबाइल के साथ-साथ चार्जर भी काफी महत्वपूर्ण है। इसीलिए चार्जर की अच्छे से जांच करें। चार्जर ओरिजिनल कंपनी का होना आवश्यक हैं। थर्ड पार्टी चार्जर से मोबाइल जल्दी चार्ज नहीं होता और मोबाइल की बैटरी के लिए काफी हानिकारक होता हैं।
IMEI नंबर चेक करें
अधिकतर पुराने मोबाइल चोरी के होते हैं ऐसा अनेक लोगों का मानना हैं। काफी हद तक यह सच भी हैं। लेकिन सारे पुराने मोबाइल चोरी के नहीं होते। इसीलिए फ़ोन की IMEI नंबर से किसी ट्रस्टेड वेबसाइट पर जांच करें। कहीं वह मोबाइल चोरी का तो नहीं है यह पुष्टि करें।
सभी बटन चेक करें
मोबाइल के power button, volume button और home button ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच करें। क्योंकि कई बार पुराने मोबाइल्स के बटन फैंस जाते हैं और ठीक से काम नहीं करते।
नेटवर्क चेक करें
वर्तमान समय में मोबाइल में इंटरनेट होना सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसलिए मोबाइल का इंटरनेट ठीक से काम कर रहा है या नहीं इसकी पुष्टि करें। साथ में कई ऐप्स खोलकर इंटरनेट की स्पीड चेक करें।
मोबाइल चलाकर देखें
मोबाइल खरीदने से पहले कुछ देर मोबाइल चला कर देखें। कुछ पुराने मोबाइल्स में हीटिंग की समस्या पाई जाती हैं। मोबाइल अगर ज्यादा गर्म हो रहा है तो उसे ना खरीदना बेहतर हैं।
मोबाइल बेचने वाले से पर्सनल मीटिंग करें
पुराना मोबइल खरीदते समय किसी पहचान वाले शॉप से मोबाइल खरीदना बेहतर हैं। अगर मोबाइल बेचने वाला आपके पहचान का नहीं है तो उससे पर्सनल मीटिंग करें और उससे मोबाइल के बारे में विस्तार से जानकारी लें। मीटिंग किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में रखें ताकि आपके साथ धोखाधड़ी ना हों।
मोबाइल में गेम चला कर देखें
मोबाइल में गेम चलाने से मोबाइल की परफॉर्मेंस का काफी बेहतर अंदाज़ा आ सकता हैं। गेम खेलने से मोबाइल की हिटिंग और बैटरी लाइफ के बारे में पता चलेगा। इसीलिए मोबाइल लेने से पहले कुछ देर मोबाइल में गेम चला कर देखें।
एक साथ कई ऐप्स चला कर देखें
मोबाइल हैंग होना यह मोबाइल में सबसे गंभीर समस्या पाई जाती हैं। इसीलिए एक साथ कई ऐप्स चला कर देखें जिससे मोबाइल अगर हैंग हो रहा है तो आसानी से पता चल जाएगा।
ज्यादा पुराना मोबाइल ना लें
मार्केट में दिन प्रतिदिन नए-नए स्मार्टफोंस आ रहे हैं। एक से बढ़कर एक अच्छे फोन सस्ते में मिल जाते हैं। मोबाइल में आए दिन नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं। इसीलिए एंड्राइड की दुनिया में 1 साल पुराना मोबाइल भी काफी पुराना माना जाता हैं। कम से 1 एक से 1.5 साल पुराना मोबाइल लें। इससे ज्यादा पुराना मोबाइल ना लें।
पुराना मोबाइल लेते समय दिए सभी नियमों का पालन करें और कम दाम में अच्छा मोबाइल खरीदें।
इस लेख में हमने Purana mobile kharidte samay kya savdhani barte इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।