Youtube shorts kaise download kare: वर्तमान समय में लगभग सभी लोग युट्यूब इस्तेमाल करते हैं। बच्चे से लेकर बुढ़े तक लगभग सभी युटूयब देखते हैं। यूट्यूब में लॉन्ग वीडियो के साथ शॉर्ट वीडियो भी देख सकते हैं। शॉर्ट वीडियोस को यूट्यूब की भाषा में शॉर्ट्स कहा जाता हैं। शॉर्ट्स देखते समय हमें कई शॉर्ट्स पसंद आते हैं और हम उन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन हमें युटुब शॉट्स डाउनलोड करने का तरीका पता नहीं हैं। इस लेख में हम यूट्यूब के शॉट सीधा गैलरी में डाउनलोड करने के अनेक तरीके लेकर आए हैं।
Youtube shorts kaise download kare
Vidmate से YouTube shorts kaise download kare
Vidmate के जरीए यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका हैं। Vidmate से आप Full HD यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कर सकते हों। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिएं Vidmate से यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करने का आसान तरीका।
Vidmate- download link
- स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Vidmate ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: अब यूट्यूब में जाएं।
- स्टेप 3: Shorts सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 4: अब आपको जो शोर्ट डाउनलोड करनी है उसे प्ले करें।
- स्टेप 5: अब Share पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब इसमें Vidmate पर क्लीक करें।
- स्टेप 7: अब आपको शॉर्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- स्टेप 8: अगर आपको शोर्ट का सिर्फ वॉइस में डाउनलोड करना है तो संगीत पर क्लीक करें।
- स्टेप 9: अगर आपको सेम वीडियो डाउनलोड करना है तो वीडियो पर क्लीक करें।
- स्टेप 10: वीडियो सेक्शन में आपको वीडियो क्वालिटी के अनेक ऑप्शंस देखेंगे उनमें से आप जिस वीडियो क्वालिटी पर वीडियो डाउनलोड करना चाहते हों उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 11: अब download पर क्लीक करें।
अब आपने डाउनलोड की हुई यूट्यूब शॉर्ट डायरेक्ट आपके गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:
कोई भी रील डाउनलोड करें डायरेक्ट अपने गैलरी में, यह हैं 4 आसान तरीकें
वेबसाइट से YouTube shorts kaise download kare
गूगल में जाकर एक वेबसाइट के माध्यम से भी आप यूट्यूब के शॉर्ट्स डायरेक्ट अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हों। यह भी यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करने का एक आसान तरीका हैं। तो आईए जानते हैं वेबसाइट के माध्यम से यूट्यूब शॉर्ट्स डायरेक्ट गैलरी में कैसे डाउनलोड करें।
- स्टेप 1: सबसे पहले युटुब ओपन करें।
- स्टेप 2: अब Shorts पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: जो शॉर्ट्स डाउनलोड करना है उसे चलाएं।
- स्टेप 4: अब Share पर क्लीक करें।
- स्टेप 5: अब Copy link पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब turboscribe.ai/downloader यह वेबसाईट ओपन करें।
- स्टेप 7: यहां पर डाउनलोड की हुई लिंक पेस्ट करें।
- स्टेप 8: अब download पर क्लिक करें।
- स्टेप 9: अब नीचे स्क्रॉल करके download पर क्लिक करें।
स्टेप 10: अब आपने जिस वीडियो की लिंक पेस्ट की है वह वीडियो दिखाई देगा।
स्टेप 11: अब वीडियो के नीचे राइट साइड में 3 डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।
स्टेप 12: अब download पर क्लिक करें ।
अब आपने डाउनलोड किया हुआ यूट्यूब शोर्ट डायरेक्ट आपके गैलरी में सेव हो जाएगा।
इस लेख में हमने आपको YouTube shorts kaise download kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के शेअर करना ना भूलें।
अगर आपके पास टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमसे व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम पर कांन्टेक्ट कर सकते हों।