Airtel me caller tune kaise lagaye: अगर आप भी आपके एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए हैं इसीलिए इस लेख में हम एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के अनेक तरीके बताने वाले हैं। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए फ्री कॉलर ट्यून लगाने का मौका दे रहा हैं। इसका लाभ उठाना ना भूलें।
एयरटेल मजबूत कार्य क्षमता और शानदार सेवा से पिछले अनेक सालों में एक मजबूत टेलीफोन कंपनी बनकर उभरा हैं। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए अनेक सुविधाएं देता है. उसमें से कॉलर ट्यून सेवा भी शामिल हैं। कॉलर ट्यून में हम अपना पसंदीदा गाना लगा सकते हैं। तो आईए जानते हैं Airtel me caller tune kaise lagaye
एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून लगाने के अनेक तरीके हैं। जिनके बारे में अब हम विस्तार से जानकारी देंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून लगाने के खास तरीकें
Airtel me caller tune kaise lagaye
Wynk- download link
- स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके Wynk ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: अब अपना एयरटेल नंबर डालें।
- स्टेप 3: आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर लॉगिन करें।
- स्टेप 4: Search पर क्लिक करके अपनी मनपसंद हेलो ट्यून चुनें।
- स्टेप 5: अब Set Free hello tune पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब All Callers पर क्लीक करें।
- स्टेप 7: अब केयर दिखाई देगा उसे पूरा देखें।
- स्टेप 8: अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:
अपने Jio नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के 5 आसान तरीकें
कॉल करके Airtel me caller tune kaise lagaye
यह तरीका पहले जमाने में इस्तेमाल किया जाता था परंतु आज भी यह तरीका काफी कारगर साबित होता हैं। इसके लिए आपको एक नंबर पर कॉल करना होगा उसके बाद कॉलर ट्यून प्ले होती है और आपको उसे सेट करना पड़ता हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए कॉल करके एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का तरीका
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल का डायलर पेड़ ओपन करें।
- स्टेप 2: 5787809 नंबर डायल करके अपने एयरटेल नंबर से कॉल लगायें।
- स्टेप 3: अब आपको बहुत सारी कॉलर ट्यून सुनाई देगी।
- स्टेप 4: उसमें से जो कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हों उसके लिए कुछ विशिष्ट नंबर दबाने के लिए कहा जाएगा उसे दबाएं।
सुनाई गई हेलो ट्यून पसंद ना आई तो * दबाकर गाने और सिंगर का नाम सिलेक्ट कर सकते हों।
USSD Code से Airtel me caller tune kaise lagaye
अपने मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के लिए एयरटेल ने एक विशिष्ट USSD Code दिया हैं। जिसे डायल करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर अनेक कॉलर ट्यून्स दिखाई देंगे उनमें से कोई भी मनपसंद कॉलर ट्यून चुन सकते हों। USSD Code के माध्यम से कॉलर ट्यून लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- स्टेप 1: अपने मोबाइल का डायलर पेड़ ओपन करें।
- स्टेप 2: अब *678# डायल करें।
- स्टेप 3: अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर अनेक कॉलर ट्यून दिखाई देंगे।
- स्टेप 4: दी गई कॉलर ट्यून में जो कॉलर ट्यून पसंद है उसके आगे एक नंबर दिया होगा वह नंबर डालकर मैसेज सेंड करें।
- स्टेप 5: अब अब फिर एक बार सेम कॉलर ट्यून कंफर्म करें।
अब आपके नंबर पर कुछ ही समय में अपने सेट की हुई कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।
Message करके Airtel me caller tune kaise lagaye
एयरटेल के मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने का यह भी एक आसान तरीका हैं। SMS के माध्यम से भी आप अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हों। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए मैसेज के माध्यम से एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का तरीका
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में Message ऐप ओपन करें।
- स्टेप 2: अब मूवी का नाम या गाने का नाम लिखकर 543215 मैसेज सेंड करें।
- स्टेप 3: अब कुछ ही देर में आपको एक मैसेज आएगा जिसमें अनेक हेलो ट्यूंस दी होगी।
- स्टेप 4: अब जो हेलो ट्यून पसंद आई है उसका नंबर लिखकर सेंड करें।
- स्टेप 5: अब कुछ ही समय में आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा।
इस लेख में हमने आपको एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के कुछ आसान तरीके बताए हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
अगर आपके पास टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमसे व्हाट्सऐप या टेलीग्राम पर कांटेक्ट कर सकते हैं।