Mobile se computer mai file transfer kaise kare
Mobile se computer mai file transfer kaise kare आज के डिजिटल युग में मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता हैं। हमारा काफी समय इनमें लग जाता हैं। कई बार हमें मोबाइल से कंप्यूटर म फोटोस वीडियोस, फाइल्स या अन्य डाटा ट्रांसफर। करना पड़ता हैं। कई यूजर्स को मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल। ट्रांसफर करने। के तरीके पता नहीं होते। ऐसे में उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसीलिए इस लेख में हम मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने के आसान तरीका बताएंगे।
मोबाइल या कंप्यूटर का डाटा ट्रांसफर करने के लिए, मोबाइल रिसेट करते समय हमें डाटा ट्रांसफर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में नीचे दिए गए तरीके आपकी काफी मदद करेंगे।
USB केबल से Mobile se computer mai file transfer kaise kare
यह सबसे आसान तरीका है मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने का। इस में आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं हैं। इसके लिए। सिर्फ चार्जिंग केबल की जरूरत पड़ेगी। चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करके आप आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हों।
स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानियें Mobile se computer mai file transfer kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल के Charging port में और कंप्यूटर की USB spot में USB केबल लगायें।
- स्टेप 2: कंप्यूटर में File Explorer पर जाएं।
- स्टेप 3: नीचे दिए गए This PC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब USB केबल से कनेक्ट किये हुआ Devise Name दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब Internal shared storage पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: जिस फोटो, विडीयो या फ़ाइल को कंप्यूटर में ट्रान्सफर करना है उसे Copy करें।
- स्टेप 7: अब कंप्यूटर के फाइल सेक्शन में जाकर उसे Paste करें।
अब ट्रांसफर की हुई फाइल कंप्यूटर में ट्रान्सफर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:
मोबाइल से डिलीट हो चुके फोटोज वापस लेने के ट्रिक्स
Google Drive से Mobile se computer mai file transfer kaise kare
गूगल ड्राइव फोटोस, वीडियोस, फाइल्स मोबाइल से कंप्यूटर में ट्रांसफर करने का एक अच्छा और बहुत आसान तरीका हैं। मोबाइल और कंप्यूटर में गूगल ड्राइव में सेम Email id से अपना अकाउंट बनाएं। अब नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो किजीए।
- स्टेप 1: मोबाइल और कंप्यूटर में से ईमेल आईडी से गूगल ड्राइव में अपना अकाउंट बनाएं।
- स्टेप 2: अब मोबाइल में में गूगल ड्राइव ओपन करें।
- स्टेप 3: अब + ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: Upload पर क्लिक करें और जिस फाइल या फोटोज को कंप्यूटर में भेजना है उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब कंप्यूटर पर गूगल ड्राइव ओपन करें।
अब मोबाइल में गूगल ड्राइव से अपलोड किया हुआ डॉक्यूमेंट कंप्यूटर के गूगल ड्राइव में दिखाई देगा।
Blutooth से Mobile se computer mai file transfer kaise kare
ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करना बहुत आसान हैं। इसके लिए नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती. ब्लूटूथ से फाइल्स, फोटोस ट्रांसफर करना सबसे पुराना तरीका हैं।
- स्टेप 1: कंप्यूटर और मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करें।
- स्टेप 2: मोबाइल में ब्लूटूथ सेक्शन में जाएं और Available Devises में Desktop का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में को Devise pairing कीअनुमती दें।
- स्टेप 4: कंप्यूटर में Bluetooth & devises पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: नीचे स्क्रॉल करके send or receive files Via पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अब Receive files पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: मोबाइल में किसी भी फाइल पर क्लिक करके send पर क्लिक करके ब्लूटूथ में Desktop पर क्लिक करके शेयर करें।
- स्टेप 8: अब मोबाइल से भेजी हुई फाइल का Reciving प्रोसेस पूरा होने के बाद Finish पर क्लिक करें।
अब मोबाइल से कंप्यूटर में भेजी हुई फाइल कंप्यूटर के फाइल्स सेक्शन में दिखाई देगी।
इसे भी पढ़ें:
किसी भी रियलमी मोबाइल को ऐसे करें रिसेट
Whatsapp से Mobile se computer mai file transfer kaise kare
व्हाट्सएप से मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने का अच्छा तरीका हैं। इसके लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में व्हाट्सएप डाउनलोड होना आवश्यक हैं। व्हाट्सएप सभी मोबाइल्स में डाउनलोड होता हैं। फिर भी नीचे डाउनलोड के लिए लिंक दी हैं। अगर कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हों।
Devise | Download link |
Mobile | यहाँ क्लिक करें |
Computer | यहाँ क्लिक करें |
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए Mobile se computer mai file transfer kaise kare।
- स्टेप 1: मोबाइल और कंप्यूटर में व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप 2: मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करके 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: Linked devices पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब Link a devise पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: Use mobile data पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अब कंप्यूटर में व्हाट्सएप ओपन करें।
- स्टेप 7: Get started पर क्लिक करके QR Code दिखाई देगा उसपर मोबाइल से स्कैन करें।
- स्टेप 8: अब आपका मोबाइल और कंप्यूटर का व्हाट्सएप कनेक्ट हो जाएगा। (मोबाइल और कंप्यूटर में चल रहा व्हाट्सएप एक ही है बस वह दो डिवाइस में चल रहा है।)
- स्टेप 9: मोबाइल से जिस फाइल को कंप्यूटर में भेजना है उसे किसी भी यूजर को भेज सकते दें।
- स्टेप 10: अब कंप्यूटर में व्हाट्सएप पर मोबाइल से भेजी हुई फाइल आ जाएगी उसे डाउनलोड कर लें।
Telegram से Mobile se computer mai file transfer kaise kare
टेलीग्राम से भी मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल आसानी से ट्रांसफर की जा सकती हैं। इसके व्हाट्सएप की तरह टेलीग्राम मोबाइल और कंप्यूटर में डाउनलोड होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल और कंप्यूटर में टेलीग्राम डाउनलोड नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
Devise | Download Link |
Mobile | यहाँ क्लिक करें |
Computer | यहाँ क्लिक करें |
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- स्टेप 1: मोबाइल कम्पुटर में टेलीग्राम डाउनलोड करने के बाद उसमे अपना अकाउंट बनाएं।
- स्टेप 2: मोबाइल मे ऊपर कोने में दिए गए 3 लाइंस पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब Profile पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: Devises पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: Link Desktop Devise पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अब कंप्यूटर में टेलीग्राम ओपन करें।
- स्टेप 7: कंप्यूटर पर कर कोड दिखेगा उस पर मोबाइल मोबाइल से स्कैन करें।
- स्टेप 8: अब मोबाइल और कंप्यूटर का टेलीग्राम कनेक्ट हो जाएगा। ( मोबाइल और कंप्यूटर में एक ही टेलीग्राम है बस दो डिवाइस में चल रहा है।)
- स्टेप 9: अब मोबाइल से कंप्यूटर में जिस फाइल को भेजना है उसे किसी भी यूजर को भेजें।
- स्टेप 10: अब कंप्यूटर के टेलीग्राम में मोबाइल से भेजी हुई फाइल आ जाएगी उसे डाउनलोड कर लें।
Share me ऐप से Mobile se computer mai file transfer kaise kare
मोबाइल से कंप्यूटर में Share me ऐप से आप फाइल ट्रांसफर कर सकते हों। इसके लिए आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में Share me ऐप डाउनलोड करना होगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Share me ऐप डाउनलोड करें।
Devise | Download Link |
Mobile | यहाँ क्लिक करें |
Computer | यहाँ क्लिक करें |
- स्टेप 1: मोबाइल में Share me ऐप ओपन करें।
- स्टेप 2: ऊपर दिए गए 3 लाइंस पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब Share to PC पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: Start पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: Portable (not secure) पर क्लिक करके Ok पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अब नीचे ऐक कोड दिखेगा।
- स्टेप 7: This PC पर क्लिक करें।
- स्टेप 8: 3 डॉट्स पर क्लिक करके Add a Network Location पर क्लिक करें।
- स्टेप 9: अब बैक टू बैक Next पर क्लिक करें।
- स्टेप 10: मोबाइल में जो Code है उसे डालें।
- स्टेप 11: 3 बार लगातार Next पर क्लिक करें।
- स्टेप 12: This PC पर क्लिक करें
- स्टेप 13: अब कंप्यूटर से फ़ाइल पेस्ट करके मोबाइल सेक्शन में जाकर उसे पेस्ट कर दें।
ऊपर दिए गए सारे तरीकों का इस्तेमाल करके आप आप आसानी से मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कर सकते हों।
इस लेख में हमने Mobile se computer mai file transfer kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लोग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।