Second hand laptop buying guide in hindi: आज के डिजिटल युग में हमें समय-समय पर लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल की जरूरत पड़ती हैं। मोबाइल की तरह लैपटॉप को दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान हैं। इसीलिए लैपटॉप कंप्यूटर का सबसे बेस्ट अल्टरनेटिव हैं। लैपटॉप की बढ़ती कीमतों के कारण अनेक लोग सेकंड हैंड लैपटॉप लेना पसंद करते हैं। लेकिन सेकंड हैंड लैपटॉप लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक हैं। इसलिए इस के माध्यम से सेकंड हैंड लैपटॉप लेते समय हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जानेंगे।
सेकंड हैंड लैपटॉप लेना आज की महंगाई के हिसाब से अच्छा ऑप्शन हैं। लेकिन सेकंड हैंड लैपटॉप लेते समय कुछ बातों का ख्याल रखना आवश्यक है वरना बाद में बड़ा नुकसान झेलना पड सकता हैं। इसीलिए हमने इस लेख में कुछ तरीकें बताएं है जिसकी मदद आपको नया लैपटॉप लेते समय होगी।
Second hand laptop buying guide in Hindi
जरुरत देखें
सबसे पहले आप लैपटॉप का इस्तेमाल किस काम के लिए करने वाले हैं। इसके बारे में सोचें। गूगल, यूट्यूब, मेल भेजना इन आसान कामों के लिए लैपटॉप लेना चाहते हो तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। वीडियो एडिटिंग, ऑफिस वर्क, गेमिंग इन कामों के लिए अच्छी क्वालिटी के महंगे लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए अपनी ज़रूरतें देखें।
बजट तय करें
लैपटॉप लेने के बाद उस पर क्या काम करने वाले हो उसके हिसाब से लैपटॉप लेना बहुत आवश्यक हैं। सेकंड हैंड लैपटॉप 7 हजार से लेकर 60 हजार तक अच्छे क्वालिटी के मिल जाएंगे। वैसे तो 2.5 लाख तक सेकंड हैंड लैपटॉप मिल जाते हैं। किंतु सेकंड हैंड के लिए इतना खर्च करने का कोई मतलब नहीं हैं।
अच्छा ब्रांड चुनें
लैपटॉप की परफॉर्मेंस और गुणवत्ता ब्रांड पर डिपेंड करती हैं। इसीलिए हमेशा अच्छे ब्रांड के लैपटॉप लेना फायदेमंद रहता हैं। जैसे- Dell, HP, Asus, Lenovo इन ब्रांडस के लैपटॉप अच्छे होते हैं। अच्छा ब्रांड चुनने पर उसमें खरीदने के लिए हमें अनेक ऑप्शंस उपलब्ध होते हैं। ये लैपटॉप्स अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं। इसीलिए हमें सेकंड हैंड लैपटॉप होने के बाद भी ज्यादा दिक्कत नहीं आती।
परफॉर्मेंस चेक करें
लैपटॉप चलाते समय उसकी स्पीड चेक करें। कई लैपटॉप्स में हैंग होने की समस्या होती हैं। कई एप्स एक साथ चला कर देखें। जिससे लैपटॉप की परफॉर्मेंस पता चलेगी। लैपटॉप स्मूथ चल रहा है या लोड ले रहा है इसपर ध्यान दें।
इसे भी पढ़े:
- बार- बार मोबाइल हैंग होने से हो परेशान | तो अपनाएं ये तरीके
- मोबाइल में आ रही हैं स्लो नेटवर्क की प्रोब्लेम, काम आयेंगे ये 10 टिप्स
कीबोर्ड और स्क्रीन चेक करें
लैपटॉप का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट कीबोर्ड और स्क्रीन होता हैं। हमेशा अच्छी स्क्रीन और कीबोर्ड वाला लैपटॉप चुनें। स्क्रीन पर क्रैश देखें। कीबोर्ड का हर बटन दबाकर देखें। स्क्रीन की क्वालिटी चेक करें। फुल एचडी गाने चला कर देखें। इससे स्क्रीन की क्वालिटी पता चल जाएगी।
बैटरी लाइफ चेक करें
लैपटॉप का बैटरी सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं। बैटरी की परफॉर्मेंस लैपटॉप की क्वालिटी दर्शाती हैं। बैटरी कितनी देर चलती है यह बहुत जरूरी हैं। सबसे पहले बैटरी फुल चार्ज करके देखें। फुल चार्ज होने पर ही बैटरी ठीक है वरना बैटरी लाइफ खत्म हो चुकी हैं। एचडी विडियोस, हेवी गेम्स लगाकर देखें। कितने समय में कितनी बैटरी खत्म होती है इससे बैटरी लाइफ का अंदाजा लगा सकते हैं। बैटरी लाइफ अच्छी होने पर ही लैपटॉप खरीदें।
स्पीकर, साउंड और कैमरा चेक करें
लैपटॉप में गाने चला कर देखें जिससे साउंड की परफॉर्मेंस पता चलेगी। अच्छी और क्लियर साउंड आ रही है तो साउंड में कोई प्रॉब्लम नहीं हैं। व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर किसी दोस्त को वीडियो कॉल करके थोड़ी देर बात करें। जिससे आपको कैमरा और स्पीकर की क्वालिटी पता चलेगी। कैमरा की क्वालिटी जानने के लिए सेल्फी ले लें। स्पीकर, साउंड और कैमरा सही होने की पुष्टी करें।
कंडीशन चेक करें
लैपटॉप खरीदने से पहले उसकी कंडीशन देखना बहुत आवश्यक हैं। बैक साइड या किसी कोने में क्रैश ना हो इसकी पुष्टि करें। ओरिजिनल कलर है या नहीं इसकी भी पुष्टि करें। किसी जगह डैमेज तो नहीं है यह भी देखें। अच्छी कंडीशन होने पर लैपटॉप खरीदने में कोई बुराई नहीं हैं।
हीटिंग प्रॉब्लम देखें
लैपटॉप में हीटिंग प्रॉब्लम सबसे बड़ी समस्या पाई जाती हैं। कुछ समय चलाने के बाद लैपटॉप अपने आप गर्म हो जाते हैं। इसीलिए लैपटॉप कुछ देर चलाकर देखें। जिससे लैपटॉप में हीटिंग समस्या है या नहीं आपको आसानी से पता चलेगा।
गैरंटी/ वारंटी देखें
कई स्टोअर्स या वेबसाइट सेकंड हैंड लैपटॉप लेने पर गैरंटी या वारंटी प्रदान करते हैं। लैपटॉप लेने से पहले गैरंटी या वारंटी की जांच करें। ऐसा लैपटॉप लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं।
पोर्ट्स चेक करें
लैपटॉप लेते समय हमेशा उसके पोर्ट्स अच्छे से जांच लें। Audio jack, HDMI, Display port/Mini display port, Display port, SD card reader, USB Port, Adapter इन सभी पोर्ट्स को ठीक से जांचे। लैपटॉप के लिए पोर्ट्स महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसीलिए पोर्ट्स ठीक होना बहुत आवश्यक हैं।
वायरलेस कनेक्टिविटी चेक करें
लैपटॉप में ब्लूटूथ, वाई-फाई मोबाइल से कनेक्ट करके देखें की ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। वायरलेस कनेक्टिविटी लैपटॉप के लिए काफी महत्वपूर्ण होती हैं। वाई-फाई के जरिए लैपटॉप में नेटवर्क कनेक्ट किया जाता हैं। मोबाइल से वाई-फाई के जरिए इंटरनेट कनेक्ट करके लैपटॉप में नेटवर्क स्पीड चेक करें। वेबकैम की भी जांच करें।
सिस्टम फोन कॉन्फ़िगरेशन चेक करें
लैपटॉप में RAM, ROM, Processer, Hard Disk/ SSD इनकी बारीकी से जांच करें, सेटिंग में जाकर विस्तार से देखें। अगर उसमें कुछ कमी या खराबी दिखती है तो लैपटॉप ना खरीदें। अगर आप पुराने लैपटॉप यूजर हो तो आपको सभी चीजें आसानी से मालूम हो जाएगी।
भरोसेमंद वेबसाइट या स्टोअर से खरीदें
लैपटॉप खरीदते समय हमेशा किसी पहचान वाले शॉप से या भरोसेमंद वेबसाइट से खरीदें। इससे कभी लैपटॉप में कोई प्रॉब्लम आयें तो भरोसेमंद स्टोअर वेबसाइट से आसानी से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसीलिए भरोसेमंद जगह से लैपटॉप खरीदना हमेशा फायदेमंद रहता हैं। फ्रॉड से बचने के लिए यह अच्छा तरीका हैं।
बिल जरूर लें
लैपटॉप खरीदते समय हमेशा बिल लें। बिल साबुत के तौर पर अच्छा विकल्प हैं। इससे गैरंटी/ वारंटी होने पर हमें फायदा मिलता है और लैपटॉप में कुछ बिगाड़ होने इससे हमारी मदद होती हैं।
सेकंड हैंड लैपटॉप लेते समय ऊपर दिए सभी बातों का ख्याल रखें। जिससे आपको अच्छा लैपटॉप सीमित बजट में मिल सकें।
इस लेख में हमने Second hand laptop buying guide in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।