यूट्यूब चैनल डिलीट करना है बहुत आसान, जानें आसान तरीकें | Youtube channel delete kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Youtube channel delete kaise kare: दोस्तों यूट्यूब की चकाचोंद को देखकर हम सभी का सपना होता हैं की हम एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनें। इसके लिए हम प्रयास भी करना शुरू कर देते हैं। इसके लिए हम अनेक चैनल बनाना शुरू करते हैं लेकिन कई दिनों बाद हम उनमें से एकाद यूट्यूब चैनल डिलीट करना चाहते हैं।

Youtube Channel delete kaise kare

यूट्यूब चैनल कैसे डिलीट किया जाता है इसके बारें में अनेक लोगों को जानकारी नही होती। ऐसे में वह लोग परेशान होने लगते हैं। इस लेख में हम इसी परेशानी का इलाज लेकर आए हैं। तो आईएं जानते हैं मोबाइल और कंप्यूटर से आसानी से Youtube channel delete kaise kare

मोबाइल से Youtube channel delete kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले यूट्यूब में जाएं।
  • स्टेप 2: अब प्रोफाइल पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: अब जिस यूट्यूब चैनल को डिलीट करना है उसे कन्फर्म करें।
  • स्टेप 4: डिलीट करने वाले यूट्यूब चैनल की ईमेल आयडी कन्फर्म करें।
  • स्टेप 5: अब Gmail ऐप ओपन करें।
  • स्टेप 6: प्रोफाइल पर क्लीक करें।
  • स्टेप 7: डिलीट करने वाले यूट्यूब चैनल की ईमेल आयडी पर क्लीक करें।
  • स्टेप 8: अब Google Account पर क्लीक करें।
  • स्टेप 9: Data and privacy पर क्लीक करें।
  • स्टेप 10: अब नीचे स्क्रोल करके Delete your Google Account पर क्लीक करें।
  • स्टेप 11: अब अपने मोबाइल का पासवर्ड डालकर गूगल अकाउंट वेरीफाई करें।
  • स्टेप 12: नीचे दो जगह टिक करके Delete account पर क्लीक करें।

अब आपकी ईमेल आयडी डिलीट हो चुकी हैं और इसी के साथ आपका यूट्यूब चैनल भी डिलीट हो चूका हैं।

इसे भी पढ़ें:

क्या आपका भी यूट्यूब नही चल रहा, ऐसे करें ठीक, यह है 12 आसान तरीकें

कंप्यूटर से Youtube channel delete kaise kare

  • स्टेप 1: कंप्यूटर ओन करके यूट्यूब में जाएं।
  • स्टेप 2: अब प्रोफाइल पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: इसमें जो यूट्यूब चैनल डिलीट करना है उसे सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 4: डिलीट करने वाले यूट्यूब चैनल पर जो ईमेल आयडी हैं उसे सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 5: अब इस लिंक पर क्लीक करके Gmail ओपन करें।
  • स्टेप 6: प्रोफाइल में जाकर जो ईमेल आयडी डिलीट करनी है उसपर क्लीक करें।
  • स्टेप 7: अब Manage your Google Account पर क्लीक करें।
  • स्टेप 8: Data & Privacy पर क्लीक करें।
  • स्टेप 9: अब नीचे स्क्रोल करके Delete your Google Account पर क्लीक करें।
  • स्टेप 10: अब डिलीट करने वाले ईमेल आयडी का पासवर्ड डालकर Next पर क्लीक करें।

अब आपका ईमेल आयडी और यूट्यूब चैनल डिलीट हो चूका हैं‌

इस लेख में हमने Youtube channel delete kaise kare इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें।

Leave a Comment