शाओमी लेकर आया है लाजवाब स्मार्टवॉच, टायटेनियम बॉडी के साथ सभी फीचर्स है शानदार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रियलमी ने अपनी नयी स्मार्टवॉच Xiaomi Watch S4 Sport की पेशकश कर दी हैं। रियलमी का यह शानदार वॉच टाइटेनियम बॉडी से लेस हैं। स्मार्टवॉच खास तरह से डिजाइन किया गया हैं। इसमें रोटेटिंग ग्राउंड हैं जो दायी और मौजूद है. इससे स्मार्टवॉच काफी अट्रैक्टिव नजर आता हैं।

Xiaomi Watch S4 Sport डिस्प्ले और प्रोसेसर

शाओमी की तरफ से इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई हैं। जिसका रेजोल्यूशन 466* 466 हैं। यह स्मार्ट वॉच eSIM को सपोर्ट करता है. स्मार्टवॉच 22nm प्रोसेस पर आधारित हैं।

Xiaomi Watch S4 Sport बैटरी लाइफ

बैटरी बैकअप की बात करें तो स्मार्टवॉच में 586mAh की बैटरी दी गई हैं। कंपनी के मुताबिक एक चार्ज से बैटरी 15 दिनों तक चल सकती हैं।

Xiaomi Watch S4 Sport कीमत

कीमत की बात कर तो स्मार्टवॉच की कीमत 23167 रुपये हैं। शाओमी की ऑफिशल वेबसाइट से आप इसे खरीद सकते हों।

Xiaomi Watch S4 Sport फीचर्स

Xiaomi Watch S4 Sport में अनेक फीचर्स दिए गए हैंं। यह स्मार्टवॉच 5ATM वाटरप्रूफ हैं। स्मार्टवॉच 32GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता हैं। हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप क्वालिटी, ट्रेस लेवल्स जैसे अनेक फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:

Moto Edge 50 की भारत में इस दिन होगी सेल शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment