work from home scam: कोरोना वायरस के समय से देश भर में वर्क फ्रॉम होम बड़ी तादाद में बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में इसकी शुरुआत हुई थी. लेकिन इसमें दिन-ब-दिन बड़े स्कैम होते हुए दिख रहे हैं. ऐसे ही एक 37 वर्षीय महिला के साथ 54 लाख रुपए का ऑनलाइन स्कैम हो गया.
आपको बता दे की यह महिला घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन जॉब ढूंढ रही थी. थोड़ी सी छानबीन के बाद उसकी उन लोगों से बातचीत हो गई. जिन्होंने उसे फ्रीलांस काम के तौर पर रेस्टोरेंट और कंपनियों को रेटिंग देने का ऑफर दिया था. उन्होंने काम के 5 दिन पूरे होते ही बड़ी रकम देने का वादा किया था. जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया.
Work from home scam
महिला के काम शुरू करने के बाद ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों ने उन्हें कुछ रेस्टोरेंट और होटल की रेटिंग देने के लिए कुछ लिंक शेयर किये. इसी के साथ उन लोगों ने महिला को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर उन खातों में पैसा लगाने के लिए भी बनाया जिन ने उन्होंने शेयर किया था. इसी तरह धीरे-धीरे करके महिला ने अलग-अलग खातों में लगभग 54 लख रुपए से ज्यादा रकम दबा कर दी.
इसे भी पढ़ें:
2 करोड लोग हुए साइबर स्कैम के शिकार, फंसने से बचने के लिए जानें यह 7 तरीकें
हैरानी की बात यह है कि उसे महिला ने 7 मई से 10 मई इन्हीं तीन-चार दिनों में पूरी रकम उन अलग-अलग खातों में डाल दी. अपना काम पूरा करने के बाद जब महिला ने उन्हें अपने काम के पैसे मांगने की कोशिश की तो उन्होंने फोन का जवाब न वह लोग फोन काटने लगे.
महिला को जब ज्ञात हुआ की उसके साथ फ्रॉड हुआ है उसके बाद महिला ने नवी मुंबई में साइबर पुलिस से कांटेक्ट करके उनकी शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
वर्तमान समय में ऐसे work from home scam सामने आ रहे हैं. इसीलिए हमें सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है. किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना आपके लिए धोखाधायक हो सकता है. इसीलिए हमेशा कोई भी ऑनलाइन काम करते समय सावधानी बरते.