व्हाट्सऐप पर आ रहे फेक शादी के कार्ड से हो रहे बैंक अकाउंट खाली, जानें स्कैम का नया तरीका WhatsApp wedding card scam

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

WhatsApp wedding card scam: वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के साथ साइबर फ्रॉड के नए-नए प्रकार सामने आ रहे हैं। आजकल व्हाट्सऐप पर नए प्रकार का साइबर फ्रॉड सामने आ रहा हैं। इसमें APK File का नाम बदलकर wedding card के नाम से भेजे जा रहे हैं। जिससे अनेक लोगों को ऑनलाइन ठगी का सामना करना पड़ रहा हैं।

WhatsApp wedding card scam

शादियों का सीजन चल रहा है जिसमें हम अधिकतर लोग व्हाट्सऐप पर वेडिंग कार्ड भेजते हैं। साइबर ठग इसी मौके का फायदा उठाकर व्हाट्सऐप पर शादी का कार्ड भेज रहे हैं। WhatsApp weding card scam में फेक वेडिंग कार्ड भेज कर साइबर फ्रॉड किया जा रहा हैं।

इसे भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने बताया डिजिटल अरेस्ट से बचने का तरीका

फेक वेडिंग कार्ड भेजने के बाद लोग अनजाने में इस पर क्लिक करते हैं। इसके बाद APK File डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती हैं। इसके बाद अपने आप बैंक अकाउंट खाली हो जाते हैं।

हमारे मोबाइल में APK File इंस्टॉल होने के बाद हमारे डिवाइस का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता हैं। इससे वह लोग हमारे फोन के सारे मैसेज पढ़ लेते हैं। जिसमें OTP, PIN और सेंसिटिव फाइल्स शामिल होती हैं।

इसीलिए किसी भी अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर वेडिंग कार्ड आने के बाद उसे इग्नोर करें वरना आपका बैंक अकाउंट भी खाली होने में देर नहीं लगेगी। इस जानकारी को सभी दोस्तों, परिवार और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें जिससे किसी भी व्यक्ति को इस नए साइबर फ्रॉड का सामना न करना पड़ें।

Leave a Comment